मांधना, शेफ़ाली और ऋचा की बदौलत सीरीज़ में भारत की लगातार चौथी जीत

निशांत द्रविड़

वैष्णवी शर्मा ने अच्छी गेंदबाज़ी की © BCCI

भारत 221/2 (मांधना 80, शेफ़ाली 79, ऋचा 40*) ने श्रीलंका 191/6 (अतापत्तू 52, दुलानी 29, वैष्णवी 2-24, अरुंधति 2-42) को 30 रन से हराया।

तिरुवनंतपुरम में खेले गए चौथे महिला T20I में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 30 रन से हराया और 5 मैचों की सीरीज़ में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 221/2 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। स्मृति मांधना को 48 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही बेहतरीन रही और पहले विकेट के लिए मांधना एवं शेफ़ाली ने 162 रनों की साझेदारी निभाई, जो भारत के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझदारी का रिकॉर्ड है। मांधना ने अपनी 80 रनों की पारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाली दुनिया की सिर्फ़ चौथी बल्लेबाज़ बनीं। पावरप्ले में 61 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने 11वें ओवर में 100 और 15वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार कर लिया था। ऋचा घोष ने अंत में 16 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और कप्तान हरमनप्रीत (10 गेंद 16*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की तेज़ साझेदारी निभाकर टीम को 220 के पार पहुंचाया।

बड़े लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने तेज़ शुरुआत की और चौथे ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन छठे ओवर में हसिनी परेरा (20 गेंद 33 रन) के आउट होने से उन्हें पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान चमरी अतापत्तू ने 37 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 116 के स्कोर पर उनके आउट होते ही मैच पूरी तरह से इकतरफ़ा हो गया। इमेशा दुलानी ने 28 गेंदों में 29 रनों की धीमी पारी खेली और हर्षिता समाराविक्रमा भी 13 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुईं। अंत में श्रीलंकाई टीम 191 का स्कोर ही बना सकी और भारत ने मैच को आराम से अपने नाम किया। गेंदबाज़ी में वैष्णवी शर्मा ने सिर्फ़ 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

यह श्रीलंका का सर्वश्रेष्ठ T20I स्कोर था। इस मैच में कुल 412 रन बने, जो कि किसी मैच में तीसरा सर्वाधिक टोटल है। सीरीज़ का पांचवां एवं आख़िरी मुक़ाबला 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में ही खेला जाएगा।

Comments