ज़िम्बाब्वे के T20 विश्व कप दल में ग्रेम क्रेमर शामिल, मुज़ाराबानी की वापसी

ESPNcricinfo स्टाफ़

सिकंदर रज़ा को कप्तानी में अनुभवी क्रीमर का साथ मिलेगा © IDI via Getty Images

सिकंदर रज़ा की कप्तानी में भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 विश्व कप के लिए ज़िम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान ग्रेम क्रेमर और अनुभवी ब्रेंडन टेलर को शामिल किया गया है। ज़िम्बाब्वे की इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ बढ़िया प्रदर्शन कर रहे युवाओं को भी मौक़ा दिया गया है। 2024 में हुए T20 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे की टीम क़्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी और 2022 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

नवंबर में पाकिस्तान में हुए T20 त्रिकोणीय सीरीज़ में चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके ब्लेसिंग मुज़ाराबानी की टीम में वापसी हुई है। मुज़ाराबानी के अलावा तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में टेस्ट एवं वनडे के नए कप्तान रिचर्ड एन्गरावा, ब्रैडली इवांस और तिनोतेंदा मपोसा शामिल हैं। युवा गेंदबाज़ न्यूमैन न्यामहुरी को टीम में जग़ह नहीं मिल पाई। स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में अनुभवी क्रेमर को वेलिंग्टन मसाकाट्जा का साथ मिलेगा।

इसके अलावा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी में युवा ब्रायन बेनेट और तड़िवनाशे मारुमानी के साथ टेलर का ज़बरदस्त अनुभव देखने को मिलेगा। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में रायन बर्ल के अलावा ताशिंगा मुसेकिवा और टोनी मुनयोंगा को जग़ह मिली है।

T20 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे को ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और ओमान के साथ रखा गया है। उनका पहला मैच 9 फ़रवरी को ओमान के ख़िलाफ़ होगा और वह अपने सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में ही खेलेंगी।

T20 विश्व कप के लिए ज़िम्बाब्वे का दल

सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रायन बर्ल, ग्रेम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मडांडे, तिनोतेंदा मपोसा, तड़िवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसाकाट्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, डियोन मायर्स, रिचर्ड एन्गरावा, ब्रेंडन टेलर

Comments