WPL 2026: मुंबई इंडियंस एक बार फिर ख़िताब की प्रबल दावेदार

अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखते हुए, मुंबई इंडियंस के पास टीम में गहराई के साथ-साथ मैच जिताने वाले बेहतरीन ऑलराउंडर्स की भरमार है

Mumbai Indians तीन साल में जीत चुकी है दो बार WPL ख़िताब © Getty Images

पिछले साल टीम का सफ़र कैसा रहा था?

मुंबई इंडियंस (MI) ने तीन साल के भीतर दूसरी बार WPL ट्रॉफ़ी उठाते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को एक बार फिर उपविजेता बनने पर मज़बूर किया था। MI ने लीग चरण की समाप्ति, DC के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए की थी। फिर उन्होंने एलिमिनेटर में गुजरात जॉयंट्स को हराया था। इसके बाद उन्होंने फ़ाइनल में 149 रनों का लक्ष्य बचाते हुए आठ रन से जीत दर्ज की थी।

2026 में क्या नया है?

हाल ही में हुई नीलामी में MI की टीम में सभी पांच टीमों में सबसे कम बदलाव देखने को मिले। उन्होंने जितना संभव था, उतना अपने कोर को बनाए रखा और फिर नीलामी में अमीलिया कर को अपनी पर्स का आधे से अधिक पैसा ख़र्च करके ख़रीदा। उन्होंने इसके अलावा शबनिम इस्माइल, साइका इशाक, एस सजना और संस्कृति गुप्ता को भी नीलामी में ख़रीदा। 

उनकी टीम में शामिल नई खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की निकोला केरी और मिली इलिंगवर्थ के साथ ही घरेलू खिलाड़ी त्रिवेणी वशिष्ठ, क्रांति रेड्डी, पूनम खेमनार और राहिला फ़िरदौस भी हैं। यह बात चौंकाने वाली रही कि हालिया विश्व कप में काफ़ी प्रभावित करने वाली साउथ अफ़्रीका की बिग हिटिंग ऑलराउंडर नेडिन डी क्लर्क को उन्होंने नीलामी से पहले जाने दिया था। 

MI के कैंप में सबसे बड़ा बदलाव ये रहेगा कि अब इंग्लैंड की महिला टीम के साथ काम कर रही शार्लेट एडवर्ड्स की जगह लीसा काइटली उनकी नई मुख्य कोच होंगी। काइटली अपने साथ कोचिंग का काफ़ी अनुभव लेकर आ रही हैं। वह इससे पहले इंग्लैंड की महिला टीम की कोच रह चुकी हैं और वर्तमान में महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की कोच हैं। वह विमेंस हंड्रेड की हालिया चैंपियन नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की भी कोच रह चुकी हैं।

MI ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को भी हाल ही में अपने कोचिंग स्टॉफ़ का सदस्य बनाया है।

मज़बूती और कमजोरी

अपनी कोर को बनाए रखने की वजह से MI के पास अपनी 16 सदस्यीय टीम में मैच जिताने वाली कई ऑलराउंडर्स हैं। नैट सिवर-ब्रंट, कर, हेली मैथ्यूज़, हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और केरी के साथ ही नई घरेलू ऑलराउंडर्स टीम को गहराई देंगी। उनके पास शीर्ष पर पावर-हिटर्स, फ़िनिशर्स, तेज़ गेंदबाज़ी के विकल्प और शानदार स्पिनर्स मौज़ूद हैं, जो MI को तीसरा ख़िताब जिताने में काफ़ी मदद कर सकते हैं।

शुरुआत से ही उनके लिए मैथ्यूज़ का एक अच्छा ओपनिंग जोड़ीदार लाना चिंता का विषय रहा है। अब तक वह काम यास्तिका भाटिया कर रही थीं, लेकिन 2025 में 10 पारियों में केवल 9.77 की औसत और 101.14 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने के बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। MI ने 17 साल की जी कमालिनी को रिटेन किया है। अब कमालिनी के मैथ्यूज़ के साथ ओपनिंग करने की उम्मीद है और उनके लिए भी T20 विश्व कप से पहले अपना दावा मजबूत करने का मौक़ा होगा।

Harmanpreet Kaur, Nat Sciver-Brunt और Shabnim Ismail एक और सीज़न में करना चाहेंगी धमाल © BCCI

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

जी कमालिनी: 2025 में भारत की अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप जीत चुकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ कमालिनी MI के लिए पारी की शुरुआत कर सकती हैं। बाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज़ ने तमिलनाडु के लिए ऐज़ ग्रुप क्रिकेट में ही सुर्खियां बटोरी थीं। पिछले WPL में उन्हें केवल 25 गेंदें खेलने का मौक़ा मिला था, लेकिन आने वाले सीज़न में उन्हें अधिक मौक़े मिलने की उम्मीद है।

मिली इलिंगवर्थ 20 साल की इस तेज़ गेंदबाज़ ने कुछ साल पहले अपनी गति और जेफ़ थॉमसन जैसे एक्शन के लिए काफ़ी सुर्खियां बटोरी थीं। WBBL में तीन सीज़न में 18 विकेट ले चुकी इस गेंदबाज़ के पास शबनिम इस्माइल के साथ खेलने का मौक़ा मिलेगा और वह अपनी स्किल को बेहतर करके इस्माइल की उत्तराधिकारी बनना चाहेंगी।

बेस्ट XI और बाक़ी दल

1 जी कमालिनी (विकेटकीपर), 2 हेली मैथ्यूज़, 3 नैट सिवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 अमीलिया कर, 6 अमनजोत कौर, 7 पूनम खेमनार, 8 एस सजना, 9 संस्कृति गुप्ता, 10 शबनिम इस्माइल, 11 शाइका इसाक़

बाक़ी दल: राहिला फिरदौस, निकोला केरी, त्रिवेणी वशिष्ठ, क्रांति रेड्डी, मिली इलिंगवर्थ

पहले तीन मैच

जनवरी 9 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
जनवरी 10 vs दिल्ली कैपिटल्स
जनवरी 13 vs गुजरात जॉयंट्स

विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं

Comments