WPL 2026: 5 नई खिलाड़ी जिनके ऊपर रहेंगी नज़र
WPL में नई प्रतिभाओं को आगे आने का बढ़िया मौक़ा मिलता है और 2026 सीज़न में भी लीग के भविष्य की झलक मिल सकती है। एक युवा रन मशीन से लेकर मध्यक्रम की धाकड़ बल्लेबाज़, एक पुरानी घरेलू बल्लेबाज़, एक तेज़ गेंदबाज़ और एक विलक्षण प्रतिभा की बल्लेबाज़, पांच नई खिलाड़ी जिनके ऊपर रहेगी नज़र।
दीया यादव, दिल्ली कैपिटल्स
2023 के अंडर-15 वनडे चैंपियनशिप में हरियाणा की तरफ़ से त्रिपुरा के ख़िलाफ़ उन्होंने 125 गेंदों में 213 रन की शानदार पारी खेलकर सबकी नज़र में आई थी। उसके बाद से दीया ने हरियाणा और नॉर्थ ज़ोन के लिए अलग-अलग टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
2027 में भारत के अंडर-19 विश्व कप के ख़िताब के बचाव में दीया एक प्रबल दावेदार रहेंगी और उनके पावर-हिटिंग बल्लेबाज़ी तक़नीक ने WPL सर्किट में काफ़ी कोच को प्रभावित किया है। हाल ही में वह हरियाणा के अंडर-23 ख़िताबी जीत में शेफ़ाली की कप्तानी में खेली थी और अब उम्मीद है कि दिल्ली कैपिटल्स में भी वह उनके साथ ट्रेनिंग करेंगी और खेलेंगी।
जी तृषा, यूपी वॉरियर्ज़
हैदराबाद के सेंट जॉन्स कोचिंग फाउंडेशन, जहां से वीवीएस लक्ष्मण और मिताली राज भी आती हैं, से आने वाली तृषा ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर काफ़ी प्रभावित किया है। उन्होंने सिर्फ़ आठ साल की उम्र में हैदराबाद के लिए अंडर-16 डेब्यू किया था और उसके बाद अंडर-19 और अंडर-23 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
पिछले साल अंडर-19 विश्व कप में उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था और स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ वह प्रतियोगिता में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनी थी। टूर्नामेंट में उन्होंने 77.22 की औसत से 309 रन बनाए और अपनी लेग स्पिन के साथ सात विकेट भी लिए। इसी वज़ह से वह यूपी वॉरियर्ज़ के लिए एक अहम ऑलराउंडर साबित हो सकती हैं।
गौतमी नाइक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
27 साल की उम्र में नाइक का WPL में आना उनके घरेलू क्रिकेट में लगातार किए गए अच्छे प्रदर्शन का ही नतीज़ा है। महाराष्ट्र की तरफ़ से शुरुआत करने के बाद वह ज़्यादा मौक़ों की तलाश में नागालैंड की तरफ़ से पूनम खेमनार और किरण नवगिरे के साथ खेलने लगीं और टीम को प्लेट से इलीट लीग में भी जगह दिलवाई।
पुणे के प्रदर्शनी मैच में उनकी बल्लेबाज़ी पर किरण मोरे की नज़र गई और इसी वज़ह से मुंबई इंडियंस के ट्रायल से उन्होंने बड़ौदा तक का सफ़र तय किया। बड़ौदा के लिए दो लगातार सीज़न में बढ़िया खेलने के बाद उनकी महाराष्ट्र में वापसी हुई और महिला MPL में वह रत्नागिरी जेट्स की तरफ़ से भी खेलते दिखीं जहां उन्होंने स्मृति मांधना के साथ ओपनिंग की और तब से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नज़र उनके ऊपर थी।
मिली इलिंगवर्थ, मुंबई इंडियंस
115 किमी की रफ़्तार से लगातार गेंद फ़ेंकने की क़ाबिलियत रखने वाली ऑस्ट्रेलिया की मिली इलिंगवर्थ की आइडल शबनिम इस्माइल हैं और अब मुंबई इंडियंस में उन्हें उनके साथ ही खेलने का मौक़ा मिलेगा। तेज़ गेंदबाज़ी के कारण उन्हें लगातार चोटिल भी होना पड़ा और तनाव के कारण उनकी पीठ में फ्रैक्चर भी हो गया था।
लेकिन उन्होंने पूरी तरह से फ़िट होकर बढ़िया वापसी की और WBBL के पिछले सीज़न में उन्होंने अपना करियर-बेस्ट स्पेल डालते हुए 19 रन देकर 3 विकेट लिए और उसमें मरीज़ान काप का बड़ा विकेट भी शामिल था।
अनुष्का शर्मा, गुजरात जायंट्स
22 वर्षीय मध्यक्रम की बल्लेबाज़ और ऑफ़स्पिन गेंदबाज़, अनुष्का मध्य प्रदेश की उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें पूजा वस्त्रकर, क्रांति गौड़, संस्कृति गुप्ता और वैष्णवी शर्मा भी शामिल हैं।
अनुष्का के छक्के लगाने की क्षमता और BCCI के इंटर-ज़ोनल टूर्नामेंट (पांच पारियों में 155 रन के साथ तीसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़) में उनके उपयोगी पारियां खेलने के कारण वह मैच बदलने वाली खिलाड़ी के तौर पर देखी जाने लगीं। उन्होंने मध्य प्रदेश वीमेंस लीग में बुंदेलखंड बुल्स की तरफ़ से भी अपनी प्रतिभा का बढ़िया प्रदर्शन किया था। गुजरात जायंट्स के मध्यक्रम में अनुष्का एक प्रमुख बल्लेबाज़ साबित हो सकती हैं।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं
