शांतो: हम ऐसा दिखाते हैं कि जैसे कोई भी विवाद हमें प्रभावित नहीं कर सकता

नाज़मुल हुसैन शांतो इस समय T20I सेट अप का हिस्सा नहीं हैं © AFP/Getty Images

बांग्लादेश के बल्लेबाज़ नाज़मुल हुसैन शांतो ने कहा है कि अक्सर बड़े टूर्नामेंटों से पहले और उसके दौरान होने वाले विवादों से निपटने के लिए उनके खिलाड़ियों को एक तरह का "ऐक्ट" करना पड़ता है, जैसे कि सबकुछ सामान्य है।

जब शांतो से भारत और श्रीलंका में फ़रवरी-मार्च में होने वाले T20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर चल रहे विवाद पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हम किसी भी विश्व कप में अच्छा नतीजा नहीं ला पाए हैं। पिछली बार [T20 विश्व कप 2024 में] हमारे पास अच्छा मौक़ा था, लेकिन हम नहीं भुना पाए। लेकिन आप देखेंगे कि हर विश्व कप से पहले कोई न कोई घटना ज़रूर होती है।

"एक खिलाड़ी के तौर पर इसका असर हम पर पड़ता है। लेकिन हम ऐसे दिखाते हैं कि जैसे हमें ये सब चीज़ें प्रभावित नहीं कर रहीं, क्योंकि हम प्रोफ़ेशनल क्रिकेटर हैं। आप भी जानते हैं कि इसका असर होता है। यह आसान नहीं है। बेहतर होता कि ऐसी चीज़ें न हों। मुझे लगता है कि खिलाड़ी फिर भी कोशिश करते हैं कि सब चीज़ें एक तरफ रखकर अच्छा प्रदर्शन करें।"

"मैं यह भी कहूंगा कि ये चीज़ें हमारे नियंत्रण में नहीं है। आख़िरकार हम जहां भी विश्व कप खेलें, मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को ऐसा दिखाना होगा, जैसे उन्हें कुछ भी परेशान नहीं कर रहा और वे टीम के लिए अच्छा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

T20 विश्व कप की पहली गेंद फेंके जाने में लगभग एक महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन बांग्लादेश की भागीदारी पर अंतिम फ़ैसला अभी नहीं लिया गया है।

यह विवाद तब भड़का, जब BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मुस्तफ़िज़ुर रहमान को IPL 2026 की टीम से हटाने को कहा। BCCI ने स्पष्ट रूप से सुरक्षा कारणों का ज़िक्र नहीं किया, लेकिन देश के धार्मिक और राजनीतिक नेताओं ने बांग्लादेश और भारत के बीच राजनीतिक तनाव के समय मुस्तफ़िज़ुर को ख़रीदने को लेकर KKR के मालिक शाहरुख़ ख़ान की आलोचना की थी।

बांग्लादेशी सरकार ने तुरंत क़दम उठाते हुए बांग्लादेश में IPL का प्रसारण प्रतिबंधित कर दिया, जबकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC को सूचित किया है कि टीम सुरक्षा कारणों से भारत का दौरा नहीं करेगी और अपने विश्व कप के मैच श्रीलंका में खेलना चाहेगी।

शांतो फ़िलहाल T20 सेट अप का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पिछले T20 विश्व कप में टीम की कप्तानी की थी। वह 2023 में भारत में हुए वनडे विश्व कप अभियान का भी हिस्सा थे।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं. @isam84

Comments