बांग्लादेश ने विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करने से किया इनकार
बांग्लादेश ने पुरुष T20 विश्व कप 2026 के लिए भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दोनों देशों के बीच बिगड़ते राजनीतिक रिश्तों के कारण खिलाड़ियों की "सुरक्षा" को लेकर चिंता जताई है। यह मामला तब और उभरा, जब BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफ़िज़ुर रहमान को रिलीज़ करने के निर्देश दिए।
बांग्लादेश को अगले महीने विश्व कप के अपने पहले तीन मैच कोलकाता में खेलने थे।
BCB ने अपने बयान में कहा, "मौजूदा हालात का गहन आकलन करने के बाद और भारत में बांग्लादेश टीम की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को देखते हुए बांग्लादेश सरकार से मिली सलाह पर विचार करने के बाद बोर्ड के निदेशक मंडल ने यह निर्णय लिया है कि वर्तमान परिस्थितियों में बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी।
"इस फ़ैसले के मद्देनज़र BCB ने आयोजन प्राधिकरण के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी मैच भारत के बाहर किसी स्थान पर आयोजित करने पर विचार किया जाए।"
BCB का यह बयान बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ़ नज़रुल द्वारा भारत की यात्रा से इनकार करने संबंधी सलाह के दो घंटे बाद आया।
नज़रुल ने अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर लिखा है, "BCB ने विश्व कप के लिए बांग्लादेश टीम को भारत न भेजने का फ़ैसला किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कट्टर सांप्रदायिक नीतियों के संदर्भ में लिया गया। यह निर्णय हम स्वागतयोग्य मानते हैं।"
माना जा रहा है कि BCB ने यह निर्णय काफ़ी विचार-विमर्श के बाद लिया। इस मामले पर ICC से भी प्रतिक्रिया मांगी गई है।
BCB के निदेशक पिछले 24 घंटों में पहले ही दो बैठकों में शामिल हो चुके थे। पहली बैठक शनिवार शाम ज़ूम कॉल के ज़रिये हुई थी और ESPNcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक़ पहली बैठक से कोई ठोस फ़ैसला नहीं निकल पाया था।
BCB ने रविवार दोपहर फिर से बैठक की, जब 17 निदेशक स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे ज़ूम कॉल पर जुड़े और भारत की यात्रा से इनकार तथा अपनी चिंताओं को लेकर ICC को पत्र लिखने का अंतिम फ़ैसला किया।
BCB के एक अधिकारी ने कहा, "भारत ने कहा कि वे एक खिलाड़ी को सुरक्षा देने में असमर्थ हैं, तो फिर पूरी टीम को सुरक्षा कैसे दे सकते हैं? हमें यह फ़ैसला सिर्फ़ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ को ही नहीं, बल्कि सभी को ध्यान में रखकर लेना पड़ा। हमें उन प्रशंसकों और पत्रकारों के बारे में भी सोचना है, जो भारत की यात्रा करेंगे। हम भारत में नहीं खेल सकते। हम श्रीलंका में खेल सकते हैं।"
हालांकि, BCCI ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा है कि मुस्तफ़िज़ुर को KKR से रिलीज़ करने का निर्देश सुरक्षा कारणों पर आधारित था।
बांग्लादेश के मैचों को स्थानांतरित करने से नई तरह की जटिलताएं पैदा हो सकती हैं। 2026 T20 विश्व कप की सह-मेज़बानी भारत और श्रीलंका करेंगे। यह टूर्नामेंट 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तरह हाइब्रिड मॉडल का पालन नहीं करता, इसलिए यह देखना बाक़ी है कि ICC बांग्लादेश के अपने मैचों को भारत से बाहर ले जाने की मांग पर सहमति देगा या नहीं।
इस बीच, BCB ने BCCI को भी पत्र लिखा है और उनसे यह स्पष्ट करने को कहा है कि मुस्तफ़िज़ुर को KKR की टीम से क्यों रिलीज़ किया गया, जबकि भारतीय बोर्ड ने पहले उन्हें IPL नीलामी के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। समझा जा रहा है कि BCB का यह पत्र BCCI को संबोधित है, लेकिन इसमें सुरक्षा संबंधी चिंताओं का उल्लेख नहीं किया गया है। BCB ने ये चिंताएं ICC के साथ साझा की हैं।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं. @isam84
