साइड स्ट्रेन के कारण पंत हुए वनडे सीरीज़ से बाहर
साइड स्ट्रेन के कारण ऋषभ पंत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ को यह चोट रविवार को होने वाले मैच से पहले अभ्यास के दौरान लगी। ध्रुव जुरेल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है और वह वडोदरा में टीम से जुड़ भी चुके हैं।
BCCI ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "पंत को शनिवार अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में बल्लेबाज़ी करते समय दाईं तरफ़ पसलियों के पास अचानक दर्द महसूस हुआ। उन्हें तुरंत MRI स्कैन के लिए ले जाया गया। इसके बाद BCCI मेडिकल टीम ने विशेषज्ञ के साथ उनकी क्लिनिकल और रेडियोलॉजिकल रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की। पंत को साइड स्ट्रेन की पुष्टि हुई है और उन्हें वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है।"
हालांकि पंत की चोट भारतीय टीम के संयोजन को कुछ ज़्यादा प्रभावित नहीं करती क्योंकि के एल राहुल वनडे में पहले से ही नियमित विकेटकीपर हैं। हालांकि पंत अच्छे फ़ॉर्म में थे और दिल्ली की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंचाया था। उन्होंने इस दौरान छह पारियों में दो अर्धशतक लगाए।
वहीं जुरेल भी विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में शानदार फ़ॉर्म में हैं और उन्होंने पिछली सात पारियों में छह 50+ स्कोर बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। उनकी इस बल्लेबाज़ी की वजह से उत्तर प्रदेश की टीम भी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच चुकी है।
पहले वनडे के बाद वडोदरा से टीमें राजकोट (14 जनवरी) और इंदौर (18 जनवरी) में खेलेंगी, उसके बाद उनका ध्यान पांच मैचों की T20I पर शिफ्ट हो जाएगा, जो नागपुर (21 जनवरी), रायपुर (23 जनवरी), गुवाहाटी (25 जनवरी), विशाखापत्तनम (28 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) में खेली जाएगी। यह सीरीज़ T20 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम होगी, जो फ़रवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। ना तो ऋषभ पंत और ना ही ध्रुव जुरेल भारत की T20I टीम में शामिल हैं।
भारत की अपडेटेड वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)