डिवाइन ने थ्रिलर मैच में GG को दिलाई 4 रन से जीत
गुजरात जायंट्स 209 (डिवाइन 95, एश्ली गार्डनर 49, नंदनी 5-33) ने दिल्ली कैपिटल्स 205/5 (लिज़ेल ली 86, लॉरा वुलफ़ॉर्ट 77, सोफ़ी डिवाइन 2-21) को चार रन से हराया
WPL 2026 में गुजरात जायंट्स (GG) ने लगातार दूसरे मैच में 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया और जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए GG ने 209 रन बनाए जो WPL में उनका सबसे बड़ा स्कोर भी है। सोफ़ी डिवाइन इस मैच में सबसे बड़ी स्टार रहीं जिन्होंने केवल 42 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली और फिर आख़िरी ओवर में सात रन भी बचाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए DC लिज़ेल ली के 54 गेंद में 86 और लॉरा वुलफ़ार्ट के 38 गेंदों में 77 रनों की पारी के बावजूद चार रन से पीछे रह गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए GG को डिवाइन ने आक्रामक शुरूआत दिलाई और उन्होंने पहले ओवर से ही अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। पावरप्ले के आख़िरी ओवर में डिवाइन ने स्नेह राणा के ख़िलाफ़ 32 रन बटोरे जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। यह WPL इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। इस तरह GG ने पहले छह ओवर में ही 87 रन बना डाले जो पावरप्ले में WPL में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि, एक बार फिर वह WPL में अपने शतक से चूक गईं।
इसके बाद GG के विकेट गिरने का सिलसिला जारी हो गया जिससे उनके रन बनाने की गति भी धीमी पड़ गई। हालांकि, 14वें ओवर में ही उन्होंने 150 का आंकड़ा पार कर लिया था। कप्तान एश्ली गार्डनर ने आक्रमण की जिम्मेदारी उठाई और केवल 26 गेंदों में 49 रनों की पारी खेल डाली। 18वें ओवर की आख़िरी गेंद पर जब वह आउट हुईं तब टीम का स्कोर 201 रन था। हालांकि, अंतिम दो ओवर में DC ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए केवल आठ रन ही ख़र्च किए और GG की पारी को समाप्त भी किया। आख़िरी तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेकर नंदनी शर्मा ने अपना हैट्रिक पूरा किया। केवल अपना दूसरा WPL मैच खेल रही नंदनी लीग में हैट्रिक लेने वाली केवल दूसरी भारतीय और कुल मिलाकर चौथी गेंदबाज़ बनीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की शुरुआत धीमी रही और ओपनिंग जोड़ी ने 31 गेंदों में केवल 41 रन ही जोड़े। शेफ़ाली वर्मा 12 गेंदों में केवल 14 रन बनाकर आउट हुईं।
इसके बाद ली और वुलफ़ार्ट के बीच 55 गेंदों में 90 रनों की एक शानदार साझेदारी हुई जिसमें ली ने अधिक आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने 33 गेंदों में अपना पहला WPL अर्धशतक पूरा किया। 15वें ओवर में इस साझेदारी का अंत हुआ और उस समय DC का स्कोर 129 रन था। 16वें ओवर की शुरुआत होने से पहले वुलफ़ार्ट ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए थे और DC मैच में पिछड़ती हुई नज़र आ रही थी। 16वें ओवर की पहली गेंद पर वुलफ़ार्ट ने पारी का अपना पहला छक्का लगाया और यहीं से उन्होंने अपने गियर एकदम से बदल लिए। हालांकि, इसी ओवर में हार्ड हिटर शिनेल हेनरी का विकेट DC ने गंवा दिया था और तब उनके जीतने की संभावना केवल 14.57 प्रतिशत हो गई थी।
आख़िरी चार ओवर में DC को जीत के लिए 60 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर में 12 रन आए और 18वें की शुरुआत से पहले DC के जीतने की संभावना थोड़ी बढ़कर 23.16 प्रतिशत हो चुकी थी। 18वें ओवर में वुलफ़ार्ट ने लगातार दो चौके लगाकर 29 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। अंतिम दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर उन्होंने इस ओवर से कुल 19 रन बटोर लिए। अगले ओवर में 22 रन आ गए और अब मैच DC की पकड़ में आ चुका था। आख़िरी ओवर में जीत के लिए उन्हें केवल सात रन बनाने थे। क्रीज़ पर आक्रामक तेवर दिखा चुकी वुलफ़ार्ट के साथ कप्तान जेमिमाह रॉड्रिग्स मौज़ूद थीं।
यहां गार्डनर ने सबसे अनुभवी डिवाइन को गेंद सौंपी। पहली गेंद पर वुलफ़ार्ट ने सिंगल लिया और अब DC के जीतने की संभावना 94.23 प्रतिशत हो चुकी थी। हालांकि, दूसरी गेंद पर जेमिमाह विकेट के पीछे लपकी गईं क्योंकि डिवाइन ने खूबसूरती ने धीमी गति की शॉर्ट गेंद पर उन्हें फंसा लिया था। अगली दो गेंदों पर केवल एक रन आया। पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वुलफ़ार्ट डीप में कैच हो गईं। आख़िरी गेंद पर पांच रन की आवश्यकता थी, लेकिन डिवाइन ने राणा को बीट कराते हुए चार रन से मैच GG की झोली में डाल दिया।
नीरज पाण्डेय ESPNcricinfo हिंदी में एसोसिएट सब-एडिटर हैं। @Messikafan