लानिंग, लिचफ़ील्ड और गेंदबाज़ों ने दिलाई UPW को लगातार दूसरी जीत

Meg Lanning और Phoebe Litchfield के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई © BCCI

यूपी वॉरियर्ज़ 187 पर 8 ( लानिंग 70, लिचफ़ील्ड 61 और कर 28 पर 3) ने मुंबई इंडियंस 165 पर 6 (कर 49*, अमनजोत 41 और शिखा 30 पर 2) को 22 रनों से हराया

WPL 2026 में शनिवार को डबल हेडर के पहले मुक़ाबले में यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हरा दिया। UPW की इस जीत की सूत्रधार कप्तान मेग लानिंग और फ़ीबी लिचफ़ील्ड रहीं जिन्होंने अर्धशतक लगाकर UPW को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी ज़िम्मेदारी निभाई। इसके बाद चेज़ में बाक़ी काम गेंदबाज़ों ने कर दिया।

188 के स्कोर का चेज़ करने उतरी MI को क्रांति गौड़ ने तीसरे ही ओवर में सजना सजीवन का शिकार किया और इसके ठीक अगले ओवर में सोफ़ी एकलस्टन ने हैली मैथ्यूज़ को पवेलियन लौटा दिया। पावरप्ले समाप्त होने के तुरंत बाद ही शिखा पांडे ने नैट सिवर-ब्रंट को अपना शिकार बनाया और MI ने मात्र 44 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए।

MI मुश्किल में थी और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बड़ी ज़िम्मेदारी थी। निकोला कैरी ने क्रीज़ पर अपने पैर जमाना शुरू किया ही था कि हरलीन देओल ने एक बेहतरीन कैच लपक कर उनकी पवेलियन वापसी का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

MI की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थीं और रन भी काफ़ी चाहिए थे इसलिए हरमनप्रीत ने आक्रमम शुरू कर दिया। लेकिन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में हरमनप्रीत क्लोए ट्राइऑन का शिकार बन गईं और 69 के स्कोर पर MI की आधी टीम पवेलियन लौट गई।

अमनजोत कौर और एमेलिया कर ने आक्रमण जारी रखा और रन गति को बढ़ाती रहीं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई और 16 ओवर की समाप्ति तक MI का स्कोर पांच विकेट के नुक़सान पर 125 तक पहुंच गया।

अंतिम दो ओवर में MI को 37 रनों की दरकार थी लेकिन 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिखा ने अमनजोत का रिटर्न कैच लेते हुए MI की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया। अब दारोमदार कर के कंधों पर था। लेकिन शिखा के किफ़ायती ओवर के बाद MI मुक़ाबले में काफ़ी पिछड़ गई और अंतिम ओवर में MI को जीतने के लिए 34 रनों की दरकार थी।

इससे पहले UPW को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले ही ओवर में झटका लगा और किरण नवगिरे एक बार फिर कुछ ख़ास नहीं कर पाईं और निकोला कैरी ने उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटाया। हालांकि इस शुरुआती झटके से UPW काफ़ी जल्दी उबर गई और लानिंग और लिचफ़ील्ड के बीच साझेदारी पनप गई।

दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई जो कि UPW के लिए WPL में तीसरी शतकीय साझेदारी थी और यह रनों के लिहाज़ से UPW के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है। उनसे ज़्यादा सबसे बड़ी 139 रनों की नाबाद साझेदारी अलीसा हीली और देविका वैद्य के बीच 2023 में RCB के ख़िलाफ़ हुई थी।

हालांकि अमनजौत ने लिचफ़ील्ड का शिकार किया और इसके बाद जल्दी ही लानिंग भी मैथ्यूज़ का शिकार बन गईं। इसके बाद देओल और ट्राइऑन ने मिलकर UPW को एक बड़े स्कोर की ओर ले जाने का प्रयास किया और दोनों ने उपयोगी पारियां भी खेली।

हालांकि डेथ में कर और सिवर-ब्रंट ने UPW को बांधा और एक समय 200 की ओर अग्रसर दिख रही UPW ने स्कोरबोर्ड पर 187 रन जोड़े। कर ने कुल तीन विकेट हासिल किए और वह WPL में 50 विकेट लेने वालीं पहली गेंदबाज़ भी बन गईं।

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।

Comments