मैच (16)
आईपीएल (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
PAK v WI [W] (1)
CAN T20 (1)

श्रीलंका vs पाकिस्तान, फ़ाइनल at Dubai, एशिया कप, Sep 11 2022 - मैच का परिणाम

परिणाम
फ़ाइनल (N), दुबई, September 11, 2022, एशिया कप
पिछलाअगला

श्रीलंका की 23 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
71* (45)
bhanuka-rajapaksa
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
66 runs • 9 wkts
wanindu-hasaranga
मैच सेंटर 
कॉम्स: अफ़्ज़ल जिवानी (@jiwani_afzal)
ओवर समाप्त 208 रन • 1 विकेट
पाकिस्तान: 147/10CRR: 7.35 
मोहम्मद हसनैन8 (4b 1x6)
चमिका करुणारत्ना 4-0-33-2
प्रमोद मदुशन 4-0-34-4

10.50 pm श्रीलंकाई ख़ेमे में जश्न पूरी रात चलता रहेगा। यह खिलाड़ी इसके पूरे हक़दार है। चलिए ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री से बस इतना ही। आपसे फिर होगी मुलाक़ात एक और रोमांचक मैच और सीरीज़ के साथ। तब तक के लिए मुझे (अफ़्ज़ल), निखिल, कुणाल, दया, राजन, सैयद और देबायन को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

10.45 pmकप्तान दसून शानका ने चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ एशिया कप 2022 की चमचमाती ट्रॉफ़ी को उठाया। इसके बाद पूरी टीम स्टेज पर दौड़ गए और पीछे चल रही आतिशबाज़ी के बीच सभी खिलाड़ी तस्वीरों के लिए पोज़ कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर ख़ुशी साफ़ झलक रही है और हो भी क्यों ना। उन्होंने सभी को चौंकाते हुए ख़िताब अपने नाम किया है। कोई यह नहीं कह सकता कि यह टीम तुक्के से विजेता बनी है, इसने अपने दमपर बड़ी टीमों को मात देते हुए यह कारनामा किया है।

10.27 pm अब समय हो गया है प्रेज़ेंटेशन का।

सबस्टिट्यूट अशेन बंडारा को इफ़्तिख़ार अहमद का शानदार कैच लपकने के लिए बेस्ट कैच का पुरस्कार दिया गया।

अपनी आक्रामक अर्धशतकीय पारी के लिए भानुका राजापक्षा को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया।

भानुका राजापक्षा : सबसे पहले मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था और वनिंदु के साथ अच्छी साझेदारी हुई। इस श्रीलंकाई टीम में हम ख़ुद पर विश्वास रखने की बात करते हैं। हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की और अंत में 160-170 रन बनाए। 67 पर पांच विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान मज़बूत स्थिति में था और मुझे अपने खेल को बदलना पड़ा। जब क्रिस 10वें ओवर में हमसे बात करने आए तब उन्होंने कहा कि यह 140 के स्कोर वाली पिच होगी। हमने बस अंत तक खेलने की योजना बनाई। यह लय का खेल है। हमने अंतिम ओवर में जो लय पकड़ी उसने हमें मैच जिताया।

इस एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले को वनिंदु हसरंगा को 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' चुना गया।

वनिंदु हसरंगा : जब मैं बल्लेबाज़ी करने गया तब मैंने भानुका के साथ प्लान बनाया कि 150 एक अच्छा स्कोर होगा। मैंने कहा था कि मैं अपनी भूमिका निभाऊंगा और इसलिए मैंने अपने शॉट खेले। पहले कुछ ओवरों में गेंद स्विंग कर रही थी और पिच में फंस रही थी। मुझे भारतीय उपमहाद्वीप में गेंदबाज़ी करना पसंद है। ऐसी पिचों पर मैं स्टंप्स पर गेंदबाज़ी करता हूं। मैं डॉट गेंद डालने का प्रयास करता हूं और इससे मुझे तीन विकेट मिले। हमारे सभी खिलाड़ियों ने पहले मैच में मिली हार के बाद अच्छी वापसी की और आज बढ़िया प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान टीम के सभी सदस्यों को एशिया कप के लिए बनाई गई स्पेशल घड़ियां दी गई जिसे कोच सक़लैन मुश्ताक़ ने स्वीकार किया। इसके बाद कप्तान बाबर आज़म को 75 हज़ार अमेरिकी डॉलर का चेक दिया गया।

बाबर आज़म (पाकिस्तानी कप्तान) : बिल्कुल। सबसे पहले मैं श्रीलंका को मुबारकबाद देना चाहता हूं। जिस तरह हमने आठ ओवरों में उन्हें दबाव में डाला, उसके बाद राजापक्षा की साझेदारी कमाल की थी। दुबई में खेलने में मज़ा आता है और यह काफ़ी अच्छा विकेट था। हम उम्मीदानुसार बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए। मेरे ख्याल से हम 15-20 रन ज़्यादा दे गए। बहुत सी चीज़ें सही रही। जब आप फ़ाइनल में आते हैं, तब आपके पास ग़लती करने की थोड़ी छूट होती है। हमारी फ़ील्डिंग बेहतर हो सकती थी और हमारा मध्य क्रम अच्छा कर सकता था। जितना हम इन चीज़ों से सीखेंगे और बेहतर करेंगे, उतरा अच्छा होगा।

श्रीलंकाई टीम को भी स्पेशल घड़ियां दी गई जिसे कोच क्रिस सिल्वरवुड ने स्वीकार किया। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कप्तान दसून शानका को डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर का चेक दिया।

दसून शानका (श्रीलंकाई कप्तान) : मैं सबसे पहले समर्थकों का धन्यवाद करना चाहता हूं। घर पर सब इसका इंतज़ार कर रहे थे। आईपीएल 2021 में चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैच जीता था और हम भी वैसा कर सकते थे। यह युवा खिलाड़ी सब कुछ जानते हैं। राजापक्षा और हसरंगा ने बढ़िया साझेदारी के साथ योगदान दिया। शायद अंतिम गेंद का छक्का टर्निंग प्वाइटं था। 170 के स्कोर का मानसिक दबाव बहुत होता है। एक युवा खिलाड़ी पर दबाव होता है और हमें उन्हें थोड़ा समय देने की ज़रूरत है। बतौर कप्तान और टीम हमने उसपर भरोसा जताया है। यहीं पर अच्छी टीम बनती है। किसी भी अच्छी टीम को हार मिल सकती है। पहले मैच की हार के बाद हमने गहरी चर्चा की और हमारे खिलाड़ियों ने अपनी भूमिकाएं निभाए। इसके कारण हम चैंपियन बने। हमारी फ़ील्डिंग बेहतर होती चली गई। ग्रुप चरण में ग़लतियां करने के बाद हम बेहतर होते चले गए और आज हमने बढ़िया काम किया। इसका श्रेय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ को जाता है। मैं चयनकर्ताओं और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा हमारा समर्थन किया।

हमारे साथी संपथ बंडारुपल्ली बता रहे हैं कि यूएई में लक्ष्य का पीछा करते हुए नवंबर 2015 के बाद से यह पाकिस्तान की पहली हार है

10.05 pm चलिए दोनों टीमों के सदस्यों से प्रतिक्रिया लेते हैं :

कुसल मेंडिस : मैं बहुत ख़ुश हूं। टीम हमेशा मुझसे और पथुम से विकेटों की उम्मीद करती है। दो-तीन विकेट गंवाने के बाद भानुका ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और हसरंगा ने उनका अच्छा साथ दिया।

क्रिस सिल्वरवुड, प्रमुख कोच : कुसल ने बढ़िया योगदान दिया। हर कोई अच्छी शुरुआत चाहता था और हमारे सभी खिलाड़ियों ने अच्छा किया। हमारे पास प्रतिभा थी और हमें बस एक सही प्रक्रिया चाहिए थी। हमने योजनाएं बनाई और उन पर अमल किया। दिलशान मदुशंका ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम एक अनुभवहीन तेज़ गेंदबाज़ी क्रम के साथ आए थे और उन्होंने सही समय पर अपना हाथ खड़ा किया।

मोहम्मद रिज़वान : अगर कोई टीम टॉस की ओर देखती तो वह चैंपियन नहीं बनती। श्रीलंकाई टीम ने टॉस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने विकेट गंवाने के बाद भी लय को पकड़े रखा, हमने ग़लतियां की और वह चैंपियन बने। हम भी इंसान है और हमने ग़लतियां हुई। मेरे ख़्याल से अंत में लय जिसके साथ होती है वह अच्छा करती है। हमने ग़लत समय पर मैच को अपने हाथ से फिसलने दिया।

चमिका करुणारत्ना : हम सात सालों बाद जीत रहे हैं। डेढ़ साल पहले हम कहीं नहीं थे और अब युवाओं की यह एक बढ़िया टीम है। ड्रेसिंग रूम में कोच और स्टाफ़ ने कहा था कि हम कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने हमें पूरी जान लगाने को कहा और हमने ठीक वैसा ही किया। हमने बहुत मेहनत की और पहले मैच की हार के बावजूद सभी ने पूरी जान लगाई। मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है।

धनंजय डीसिल्वा : मैं तैयार था और अच्छी तैयारी कर रहा था। मैं फ़ाइनल के लिए तैयार था। हमने कुछ नया नहीं किया। हम अपनी योजनाओं पर टिके रहे, बस।

इस मैच से पहले सभी का कहना था कि दुबई में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम अधिकतर मैच जीतती है और श्रीलंका ने फिर एक बार इस तथ्य को चुनौती देते हुए लक्ष्य खड़ा कर इस मैच को अपने नाम किया।

एशिया कप की शुरुआत इस टीम ने ज़ख्मी शेरों की तरह की थी। टीम के दो सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ दुश्मांता चमीरा और लहिरु कुमारा चोटिल थे। कसुन रजिता भी अनुपलब्ध थे। अविष्का फ़र्नांडो लंबे समय से चोट से उबर रहे हैं। आक्रामक बल्लेबाज़ कुसल परेरा भी कंधे की सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं। इन सभी की अनुपस्थिति में कप्तान शानका ने इन्हें विजेता की तरह सोचना सिखाया और विजेता की तरह खेलना सिखाया। उनके नेतृत्व में यह अनुभवहीन समूह आज एशिया कप का विजेता बन चुका है।

9.53 pm घर पर फैले राजनीतिक और आर्थिक संकट के बावजूद श्रीलंका की इस टीम ने उम्मीदों के बांध को तोड़कर सभी को चौंकाया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पहले मैच में मिली शर्मनाक हार को पीछे छोड़ते हुए इस टीम ने लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की और अब एशिया कप की चमचमाती ट्रॉफ़ी अपने साथ घर ले जाएगी। मैदान पर विजेता बनी श्रीलंकाई टीम के लिए आतिशबाज़ी हो रही है।

यह सनथ जयसूर्या या रोमेश कालूवितराना जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ों अथवा मुथैया मुरलीधरन या लसिथ मलिंगा जैसे सटीक गेंदबाज़ों से सजी टीम नहीं है। ना ही इस टीम के पास कुमार संगकारा या महेला जयवर्दना का अनुभव है। यह वह टीम है जो ग़लतियां करते-करते सीखी है। भारत, पाकिस्तान या बांग्लादेश से भी कमज़ोर घरेलू टी20 प्रतियोगिता होने के बावजूद इस टीम ने यह कमाल कर दिखाया है।

कप्तान दसून शानका ने कई बार घर बैठे दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करने की बात कही थीं और आज वह अपनी बात पर खरे उतरें। भानुका राजापक्षा समर्थकों को 90 के दशक की तरह खेलकर दिखाना चाहते थे और उन्होंने अपना वादा पूरा किया। हसरंगा चाहते थे कि फ़ैंस फिर से टीम पर विश्वास करें और अब कोई श्रीलंका को कम आंकने की ग़लती नहीं करेगा।

19.6
W
सी करुणारत्ना, रउफ़ को, आउट

क्लीन बोल्ड कर दिया मिडिल स्टंप की यॉर्कर के साथ और जीत गए हैं शानका के शेर, श्रीलंका ने वह कर दिखाया जो यूएई में करना लगभग असंभव है, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैच जीत लिया, श्रीलंका के सभी खिलाड़ी करुणारत्ना पर कूद पड़े और सभी के चेहरों पर बड़ी मुस्कान है, क्रिस सिल्वरवुड ने कमज़ोर समझी जा रही इस टीम को एशिया कप का विजेता बना दिया

हारिस रउफ़ b करुणारत्ना 13 (9b 1x4 1x6 19m) SR: 144.44
19.5
6
सी करुणारत्ना, रउफ़ को, छह रन

हवाई फायर किया और लॉन्ग ऑफ फील्डर के सिर के ऊपर से छक्का लगाया, ऑफ स्टंप के बाहर से धीमी गति की गेंद पर कड़ा प्रहार किया

19.4
सी करुणारत्ना, रउफ़ को, कोई रन नहीं

धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ गेंद से बीट किया, ऑफ स्टंप से दूर रखा और पुल लगा नहीं पाए हारिस

19.3
1
सी करुणारत्ना, हसनैन को, 1 रन

ड्राइव कर दिया फुल गेंद को लॉन्ग ऑन के पास एक और रन के लिए

Akash chopra : "श्रीलंका को जीत की अग्रिम बधाई हो पूरे टर्नामेंट में जो खेल इस टीम ने दिखाया वो तारीफ के लायक है ।खुशी है कि श्रीलंका आज पुरानी टीम की तरह दिखाई दी ।" - क्रिकेट की मज़बूती के लिए श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान की सफलता महत्वपूर्ण है

19.2
1
सी करुणारत्ना, रउफ़ को, 1 रन

धीमी गति की लेग कटर गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से घसीटा और स्लॉग करते हुए वाइड लॉन्ग ऑन पर भेजा

19.1
सी करुणारत्ना, रउफ़ को, कोई रन नहीं

पटकी हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, हारिस के पुल को बीट किया और अब पाकिस्तान को औपचारिक रूप से मैच से बाहर कर दिया

अंतिम ओवर डालेंगे करुणारत्ना, जीत के लिए चाहिए 32 रन

ओवर समाप्त 1919 रन • 1 विकेट
पाकिस्तान: 139/9CRR: 7.31 RRR: 32.00 • 6b में 32 की ज़रूरत
मोहम्मद हसनैन7 (3b 1x6)
हारिस रउफ़6 (4b 1x4)
प्रमोद मदुशन 4-0-34-4
महीश थीक्षणा 4-0-25-1
18.6
6
मदुशन, हसनैन को, छह रन

धीमी गति की गेंद को पढ़ा और डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा, लेग कटर गेंद को स्लॉग करते हुए दर्शकों के बीच भेजा हसनैन ने, पाकिस्तान अब भी मैच में बना हुआ है लेकिन जीत बहुत दूर है

Mustafa Moudi: "मजेदार तथ्य: अंतिम संस्करण, भारत मेजबान था और उन्होंने ट्रॉफी जीती जबकि इस संस्करण में श्रीलंका मेजबान है और उन्होंने ट्रॉफी जीती है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों संस्करण संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे न कि उनका वास्तविक घरेलू स्थल !!"

18.5
1
मदुशन, रउफ़ को, 1 रन

फुल गेंद ऑफ स्टंप पर, लेग साइड पर हटकर सामने की तरफ शॉट लगाया लेकिन रन केवल एक मिलेगा

फ्री हिट जारी रहेगी

18.5
1w
मदुशन, रउफ़ को, 1 वाइड

धीमी गति की बाउंसर गेंद डाली जो रउफ़ के सिर के ऊपर से गई कीपर के पास, वाइड

फ्री हिट अब

18.5
5nb
मदुशन, रउफ़ को, (नो बॉल) चार रन

लॉन्ग ऑन से आगे भागते हुए धनंजय ने लंबी डाइव लगाई, प्रयास के पूरे नंबर मिलेंगे लेकिन कैच नहीं पूरा कर पाए और गेंद गई चौके के लिए, लो फुल टॉस को लेग स्टंप से स्लॉग किया था, तीसरे अंपायर ने बताया कि यह नो बॉल भी थी

श्रीलंकाई खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान बढ़ती ही जा रही है

18.4
1
मदुशन, हसनैन को, 1 रन

तेज़ गति की फुल गेंद के साथ स्टंप्स पर आक्रमण किया, हसनैन ने शॉट लगाया लॉन्ग ऑफ के पास एक रन के लिए

18.3
मदुशन, हसनैन को, कोई रन नहीं

धीमी गति की लेग कटर गेंद से छकाया हसनैन को, वह इसे पढ़ ही नहीं पाए और बीट हुए

आख़िरी बल्लेबाज़ हसनैन अब क्रीज़ पर

18.2
W
मदुशन, नसीम को, आउट

मिडऑफ की दिशा में बड़ा शॉट लगाया लेकिन इस बार फील्डर को पाया, धीमी गति की फुल गेंद थी पांचवें स्टंप पर, क्रीज़ में पीछे तैयार थे उसके लिए, शारजाह में गेंद सीमा रेखा के बाहर गई थी लेकिन इस बार करुणारत्ना ने उसे अपने हाथों में समाया, पाकिस्तान की उम्मीदें अब पूरी तरह ख़त्म हो चुकी है

नसीम शाह c करुणारत्ना b प्रमोद मदुशन 4 (2b 1x4 0x6 5m) SR: 200
18.1
4
मदुशन, नसीम को, चार रन

नसीम रुकेंगे नहीं, चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को लेग साइड पर स्लॉग किया और मोटा बाहरी किनारा लेकर गेंद गई शॉर्ट थर्ड के सिर के ऊपर से चौके के लिए

18.1
1w
मदुशन, नसीम को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर फुल टॉस गेंद को ग्लांस नहीं कर पाए, वाइड का रन मिलेगा

अफ़ग़ानिस्तान वाले मैच के हीरो नसीम शाह को आज 2 नहीं बल्कि 6-7 छक्के लगाने होंगे, मदुशन के ख़िलाफ़ यह आसान नहीं होगा

ओवर समाप्त 188 रन • 1 विकेट
पाकिस्तान: 120/8CRR: 6.66 RRR: 25.50 • 12b में 51 की ज़रूरत
हारिस रउफ़1 (2b)
महीश थीक्षणा 4-0-25-1
वानिंदु हसरंगा 4-0-27-3

थीक्षना ने तीर-कमान चलाने का एक्शन करते हुए विकेट का जश्न मनाया

17.6
W
थीक्षणा, शादाब को, आउट

गुनातिलका आज मैदान पर चारों तरफ़ पहरा दे रहे हैं, स्वीपर कवर से आगे भागते हुए गेंद पर नज़र बनाए रखी और सामने की तरफ़ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया, कैरम गेंद को शादाब डीप एक्स्ट्रा कवर पर मारना चाहते थे, ऊपर तो बहुत गई गेंद और गुनातिलका ने दायीं तरफ भागते हुए कैच को पूरा किया

शादाब ख़ान c गुनातिलका b थीक्षणा 8 (6b 1x4 0x6 8m) SR: 133.33
17.5
2
थीक्षणा, शादाब को, 2 रन

रन आउट हो जाते अगर थीक्षना गेंद को हाथों में समाकर स्टंप्स बिखेरते, स्वीप किया था डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में इस गेंद को, हवा में थी गेंद और दो रन लेने के लिए दौड़ गए, बंडारा का थ्रो सही था लेकिन थीक्षना ने ग़लती कर दी

17.4
1
थीक्षणा, रउफ़ को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर से लो फुल टॉस गेंद को खींचा, स्लॉग करते हुए लॉन्ग ऑन के पास भेजा

17.3
1
थीक्षणा, शादाब को, 1 रन

यॉर्कर की कोशिश में लो फुल टॉस गेंद, मिडिल स्टंप पर, थीक्षना के सिर के ऊपर से उठा दिया लेकिन मिडऑफ का खिलाड़ी सीधा था इसलिए सिंगल ही मिलेगा

17.2
थीक्षणा, शादाब को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप पर सटीक यॉर्कर गेंद, एकदम जड़ में, धकेला थीक्षना के पास

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-बल्लेबाज़
स्पाइक ग्राफ़
वैगन ज़ोन
बी राजापक्षा
71 रन (45)
6 चौके3 छक्के
सफलतम शॉट
स्‍लॉग शॉट
12 रन
0 चौका1 छक्का
नियंत्रण
58%
एम रिज़वान
55 रन (49)
4 चौके1 छक्का
सफलतम शॉट
फ़्लिक
13 रन
0 चौका0 छक्का
नियंत्रण
80%
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-गेंदबाज़
प्रमोद मदुशन
O
4
M
0
R
34
W
4
इकॉनमी
8.5
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
1W
1W
लेगऑफ़
LHB
1W
PW Hasaranga
O
4
M
0
R
27
W
3
इकॉनमी
6.75
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
1W
लेगऑफ़
LHB
1W
मैच की जानकारियां
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
टॉसपाकिस्तान, पहले गेंदबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2022
प्लेयर ऑफ़ द मैच
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
सीरीज़ परिणामश्रीलंका 2022 एशिया कप में से जीते
मैच नंबरटी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1769
मैच के दिन11 सितंबर 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच)
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>

एशिया कप

Super Four
टीमMWLअंकNRR
श्रीलंका33060.701
पाकिस्तान3214-0.279
भारत31221.607
अफ़ग़ानिस्तान3030-2.006
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत22041.096
पाकिस्तान21123.811
हॉन्ग कॉन्ग2020-4.875