इस बार पुल कर दिया है डीप मिडविकेट की दिशा में, चौका मिल गया है और अब भारत ने जीत लिया है यह मैच, कमाल की बल्लेबाजी यहां पर
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Nagpur, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Sep 23 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे यानि निखिल शर्मा को दीजिए इजाजत। तीसरे मैच में हैदराबाद में हम आपके साथ फिर होंगे, तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत, शुभरात्रि।
11:31 pm अक्षर पटेल, भारतीय स्पिनरआज कल कोई स्वीप खेलता है, कोई रिवर्स स्वीप खेलता है, तो पिछले मैच में ग्रीन लेग स्पिन पर खेल रहा था, मैं बस यही चाहता हूं कि कुछ अलग योजना बनाऊं। हंसते हुए जसप्रीत के साथ मैं ड्रेसिंग में गया तो यही कहा कि भाई आज तो लोकल क्रिकेट का लुत्फ मिल गया। फ्रैंचाइजी के लिए भी खेला हूं और आप जानते हो कि गेंद स्किड होती है मेरी नई गेंद। ज्यादा परेशान नहीं होता हूं, बल्कि मैं जो करता आया हूं और वही करते आ रहा हूं ओर वही करते आना चाहूंगा। बल्लेबाजी में भी मैं टीम की प्लानिंग के हिसाब से चलता हूं। बीच के ओवरों में रनों को बढ़ाना होगा और अंतिम ओवरों में रन बनाने होंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने भी मुझे फीनिशर की जिम्मेदारी दी थी और मैं तैयार था कि जब भी मौका मिले मैं अपना काम पूरा कर सकूं।
11:19 pm रोहित शर्मा, प्लेयर ऑफ द मैच और भारतीय कप्तानमैं इस तरह की हिट की उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन यह मैच ही ऐसा था। पिछले आठ नौ महीनों से मैं ऐसा ही खेल रहा हूं। कुछ अलग नहीं कर रहा था। जहां तक बात गेंदबाजी की है तो हमारे गेंदबाज ग्रिप नहीं बना पा रहे थे, तभी कुछ फुल टॉस पड़ी। जहां तक जसप्रीत बुमराह की बात है तो उन्होंने वापसी की है। मैंने उनको नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा है। उन्होंने हमें आज अहम विकेट दिलाए हैं आज। जहां तक अक्षर पटेल की बात है तो उन्होने रवीेंद्र जाडेजा का काम अच्छे से निभाया है, केवल यहां नहीं, अपने राज्य अपनी फ्रैंचाइजी के लिए भी। उम्मीद है कि हम उनकी बल्लेबाजी भी देखेंगे। दिनेश कार्तिक को ऐसे मुश्किल ओवर खेलते हुए अच्छा लगता है। मैं जानता था कि ऋषभ पंत के लिए गेंद सैम्स की गेंद ऑफ कटर अंदर आती, लेकिन तब भी मैंने कहा कि दिनेश को आना चाहिए और उन्होंने अपना काम करके दिखाया। विदर्भ क्रिकेट संघ ने जिस तरह से काम किया है वह काबिलेतारीफ है। लंबे समय बाद यहां पर मैच हो रहा था हम भी उनको खुशी देना चाहते थे।
11:19 pm ऐरन फिंंच, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान : हम आज अच्छे से अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए, रोहित ने आज बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मैंने भी रन बनाए हैं, मुझे लगता है कि मैं अपनी टीम के लिए योगदान दे सकता हूं। मैथ्यू वेड तो अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी लय में हैं, उनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। जहां तक ऐडम जैंपा की बात है तो उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन हम सही जगह पर अपना काम नहीं कर पाए।
11:02 pm क्या बात है भारतीय टीम के लिए यह आठ ओवरों का मैच उनके दृष्टिकोण को दिखाता है लेकिन क्या यह 20 ओवर में सफल हो पाएगा। यह बाद की बात है लेकिन अच्छी बात है कि भारतीय टीम ने यह मैच छह विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1- 1 की बराबरी कर ली है। पहले अक्षर पटेल दो ओवरों में केवल 13 रन देते हुए दो विकेट। इसके बावजूद वेउ 20 गेंद में नाबाद 43 रन और कप्तान फिंंच 15 गेंद में 31 रन, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम आठ ओवरों में 90 रन बनाने में कामयाब हो गई। जवाब में शुरुआत तो तेजतर्रार हुई थी, लेकिन केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव के विकेट और अंत में हार्दिक पंड्या का विकेट मुश्किलें बढ़ा गया था, लेकिन अंत में सुपरमैन कार्तिक आए दो गेंद में बाउंड्री लगाकर जीत दिला दी। वैसे यहां पर कप्तान रोहित की 20 गेंद में नाबाद 46 रनों की पारी इस मैच का सबसे अहम फर्क साबित हुआ है।
पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया है दिनेश कार्तिक ने, लेेग स्टंप पर फुलर गेंद, स्लॉग इतने प्यार से कर दिया था कि जैसे यही शॉट खेलना चाहते थे, धीमी गति की यह गेंद, छक्का लगा दिया है
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ और डीप प्वाइंट के बायीं ओर से भेज दिया है कट लगाकर चौका
सातवें स्टंप पर फुलर, अंपायर ने कहा वाइड, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारना चाहते थे
इस बार मिल गया है हार्दिक पंड् का विकेट, धीमी गति की यह बैक ऑफ लेंथ, लांग ऑन पर मारना चाहते थे दर्शकों के बीच, बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और कवर प्वाइंट पर आते हुए कप्तान फिंंच ने यह कैच लपक लिया
चौथे स्टंप पर फुलर, इस बार तेज गति की गेंद 142 किमी प्रति घंटा से, पूरी तरह से चूक गए
जानते थे उसी जगह गेंद आनी है, हल्का सा शफल किया था, क्रीज के अंदर भी खड़े थे, टाइम नहीं कर पाए इसी वजह से हवा में होती हुई गेंद डीप कवर के पास गई
वाह वाह वाह, कमाल हो हार्दिक साहब, लगभग छठे स्टंप के करीब फुलर धीमी गति की गेंद, डीप कवर के दायीं ओर उठाकर ड्राइव लगा दिया है बेहद ही आसानी से
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल का प्रयास, लेकिन डीप मिडविकेट के पास गेंद
सातवें स्टंप के बाहर ही है यह गेंद तो, धीमी गति से, खेलने का कोई प्रयास नहीं
चौथे स्टंप के बाहर यॉर्कर, स्लाइज की कोशिश लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट कर दिया है डीप प्वाइंट की दिशा में
कदमों का इस्तेमाल, सातवें स्टंप पर धीमी गति की गेंद, बल्ले से संपर्क नहीं, एक बार दोबारा गेंद डालनी होगी
एक और चौका लगा दिया है रोहित शर्मा ने, इंतजार किया और ऑफ स्टंप के करीब शरीर की ओर आती धीमी बाउंसर पर पुल कर दिया है, डीप स्क्वायर लेग के दायीं ओर पुल कर दिया था, आसानी से मिला चौका
चिप कर दिया है एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से, कमाल का चौका रोहित शर्मा का, इंतजार किया था, ऑफ स्टंप के करीब पर फुलर गेंद, किसी के पास कोई मौका नहीं
चौथे स्टंप के बाहर गुड लेंथ, कट किया है डीप प्वाइंट की दिशा में
चौथे स्टंप पर फुलर, तेज गति की गेंद, एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूके
मिडिल एंड लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, वाइड लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल चुराया
मिडिल स्टंप पर लगभग यॉर्कर, वाइड लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, लेग स्पिन, धकेल दिया है डीप कवर की ओर सिंगल के लिए
हैट्रिक बॉल
ओवर 8 • भारत 92/4
भारत की 6 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी