मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
दूसरा टेस्ट (D/N), एडिलेड, December 06 - 08, 2024, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
180 & 175

ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
140
travis-head
प्रीव्यू

भारतीय टीम पर एडिलेड का क़िला ढहाने की बड़ी ज़िम्मेदारी

एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्‍ट में अभी तक ऑस्‍ट्रेलिया को नहीं मिली है हार

बड़ी तस्‍वीर : एडिलेड का किला

पर्थ टेस्‍ट जीतकर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी की दमदार शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम के पास अब शुक्रवार से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्‍ट में एडिलेड का किला ढहाने की बड़ी ज़‍िम्‍मेदारी है। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक सात पिंक बॉल टेस्‍ट खेले हैं और सभी में उसे जीत हासिल हुई है।
वहीं टेस्‍ट सीरीज़ में पिछड़ने के बाद पिछली बार ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में वापसी 1936-37 में की थी। ऐसे में अगर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को इस सीरीज़ में बने रहना है तो उनका यह टेस्‍ट जीतना बहुत अहम है। एडिलेड टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।

फ़ॉर्म गाइड

ऑस्‍ट्रेलिया LWWLW (पिछले पांच मैच, पिछला टेस्‍ट सबसे पहले)
भारत WLLLW

टीम न्‍यूज़ : रोहित की वापसी, हेज़लवुड बाहर

कप्‍तान रोहित शर्मा इस टेस्‍ट से वापसी कर रहे हैं। गुरुवार को उन्‍होंने बता ही दिया है कि वह मध्‍य क्रम में बल्‍लेबाज़ी करेंगे। ऐसे में केएल राहुल और यशस्‍वी जायसवाल ही एडिलेड टेस्‍ट में भी ओपनिंग करते हुए दिखेंगे। दूसरी ओर, पिछले मैच में चोट की वजह से नहीं खेलने वाले शुभमन गिल भी इस टेस्‍ट में वापसी कर रहे हैं और वह नंबर तीन पर खेलते दिखेंगे। इसका मतलब है कि इस मैच में देवदत्‍त पड़‍िक्‍कल और ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ेगा।
दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया ने भी जॉश हेज़लवुड को चोट के कारण खो दिया है। अब उनकी जगह स्‍कॉट बोलंड इस टेस्‍ट में उतरेंगे। वहीं मिचेल मार्श के बारे में भी यह संदेह है कि क्‍या वह एडिलेड टेस्‍ट में गेंदबाज़ी कर पाएंगे। अगर वह विशुद्ध बल्‍लेबाज़ के तौर पर खेलते हैं तो इससे ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के संतुलन पर असर पड़ सकता है। हालांकि नेथन लायन ने इस बात के संकेत दिए हैं कि मार्श एडिलेड में गेंदबाज़ी कर सकते हैं

स्‍पॉटलाइट में : रोहित शर्मा और पैट कमिंस

अपने दूसरे बच्‍चे के जन्‍म की वजह से पर्थ टेस्‍ट नहीं खेलने वाले रोहित इस मैच में वापसी कर रहे हैं। पहले टेस्‍ट में राहुल और जायसवाल के बीच 201 की ओपनिंग साझेदारी हुई। इसी वजह से टीम का हित देखते हुए रोहित ने मध्‍य क्रम में बल्‍लेबाज़ी का निर्णय लिया है। पिछली 10 टेस्‍ट पारियों में रोहित का सर्वाधिक स्‍कोर भी 52 रन ही रहा है। रोहित का ऑस्‍ट्रेलिया में सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 63 रन है जो मेलबर्न में नंबर छह पर बल्‍लेबाज़ी करते हुए 2018-19 में आया था।
पैट कमिंस इस सीरीज़ में बिना किसी चार दिवसीय मैच खेले उतरे थे। कमिंस पिछले मैच में पूरी तरह से लय से बाहर दिखे थे, जबकि कप्‍तानी में भी उनको दबाव में देखा गया। वह पहली पारी में भारत को 150 रनों पर समेटने के बावजूद भी टीम की वापसी कराने में क़ामयाब नहीं हो पाए थे। हेज़लवुड की अनुपस्थिति में उनको अतिरिक्‍त ज़‍िम्‍मेदारी निभानी होगी।

संभावित एकादश :

ऑस्‍ट्रेलिया : उस्‍मान ख्‍़वाजा, नेथन मैकस्‍वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (capt), मिचेल स्‍टार्क, नेथन लायन, स्‍कॉट बोलंड
भारत : यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (capt), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज
पिच और परिस्‍थ‍ित‍ि : पहले दिन बारिश के आसार
पिच पर 6 एमएम की घास छोड़ी गई है। लायन ने यहां पर टर्न की उम्‍मीद जताई है। वहीं मैच के पहले दिन बारिश के भी आसार हैं। दूसरे दिन भी खेल प्रभावित हो सकता है लेकिन इसके बाद मौसम ठीक रहेगा जिससे परिणाम का पूरा समय मिलेगा।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप