स्टार्क @ 100: घर पर शहंशाह, गुलाबी गेंद के जादूगर और खब्बू बल्लेबाज़ों के लिए आतंक
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ के करियर के कुछ शानदार आंकड़े
शुभम अग्रवाल
11-Jul-2025
मिचेल स्टार्क का करियर बेस्ट प्रदर्शन रहा है 6/48 • Associated Press
करियर के बड़े कीर्तिमान के बेहद क़रीब खड़े हैं मिचेल स्टार्क। जमैका में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट में उतरते ही स्टार्क के नाम हो जाएगा 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड। ऐसा करने वाले वह सिर्फ़ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई पेसर होंगे, उनसे पहले ग्लेन मैक्ग्रॉ के सिर है 100 टेस्ट कैप्स। अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात करें तो स्टार्क ऐसा करने वाले सिर्फ़ 15वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बनेंगे।
स्टार्क विश्व क्रिकेट में 100 टेस्ट खेलने वाले महज़ 15वें पेसर बनेंगे। इस फ़हरिस्त में जैक्स कैलिस और बेन स्टोक्स जैसे तेज़ गेंदबाज़ी करने वाले हरफ़नमौला भी मौजूद हैं।
स्टार्क को यहां तक पहुंचने के लिए 14 साल का समय लगा, उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 2011 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ किया था। तब से अब तक स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया ने जो `141 टेस्ट खेले हैं, उनमें 99 में वह रहे हैं। उनके नाम 27.39 की औसत और 48 के स्ट्राइक रेट से 395 विकेट हैं।
यानी जमैका में उनके पास 100वें टेस्ट में 400 विकेट लेने का भी मौक़ा होगा, अगर वह ऐसा करते हैं तो सिर्फ़ आठवें पेसर होंगे। हालांकि यहां तक वह जमैका में पहुंचे या उसके बाद लेकिन 400 विकेट लेने वाले वह टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे तेज़ गेंदबाज़ होंगे। उनसे आगे सिर्फ़ डेल स्टेन हैं जिन्होंने 400 विकेट तक पहुंचने के लिए 16,334 गेंदें लीं थीं, जबकि स्टार्क ने अब तक 18,971 गेंदें डाली हैं। उम्मीद है कि वह 400 विकेट लेने के मामले में रिचर्ड हेडली से 1000 गेंदें कम लेंगे। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सबसे तेज़ 400 विकेट के क्लब में पहुंचने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
ESPNcricinfo Ltd
जब से गेंद दर गेंद के आंकड़े उपलब्ध हैं (2002 से), तब से स्टार्क अपने पहले ओवर में दूसरे सर्वाधिक (20) विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उनसे आगे सिर्फ़ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने 29 शिकार अपने पहले ही ओवर में किए थे। स्टार्क की इसी आदत ने 107 सलामी बल्लेबाज़ों को शिकार बनाया है। वह उन छह तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार हैं जिन्होंने 100 से ज़्यादा सलामी बल्लेबाज़ों का शिकार किया हो।
स्टार्क का ख़ौफ़ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ सिर चढ़ कर बोलता है और उसकी गवाही देते हैं उनके आंकड़े। 395 में से उन्होंने 44.86 के स्ट्राइक रेट से 125 खब्बू बल्लेबाज़ों को आउट किया है। कगिसो रबाडा के बाद ये आंकड़ा दूसरा सर्वश्रेष्ठ है, स्टार्क ने इस मामले में भारत के आर अश्विन को सिर्फ़ दो गेंदों के अंतर से पीछे छोड़ दिया है। अश्विन इकलौते ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 250 से ज़्यादा खब्बू बल्लेबाज़ों को शिकार बनाया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ स्टार्क ने 49.67 के स्ट्राइक रेट से 270 विकेट झटके हैं।
ESPNcricinfo Ltd
स्टार्क का टीम की जीत में योगदान शानदार रहा है, 395 में से 246 विकेट उन्हें जीत में हासिल हुए हैं। जो ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। इस फ़हरिस्त में शेन वॉर्न और नेथन लॉयन भी शामिल हैं।
स्टार्क का सबसे पसंदीदा मैदान रहा है एडिलेड, जहां उन्होंने 2024 में भारत के ख़िलाफ़ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 6-48 प्रदर्शन किया था। एडिलेड में उन्होंने 10 टेस्ट में 17.14 की बेमिसाल औसत से 55 विकेट झटके हैं। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के इकलौते गेंदबाज़ जिन्होंने किसी एक स्थान पर 20 से कम औसत से 50 या उससे ज़्यादा विकेट झटके हों।
घर में स्टार्क के नाम 235 विकेट हैं और उनसे ज़्यादा बतौर ऑस्ट्रेलियाई पेसर सिर्फ़ मैक्ग्रॉ के ही नाम है।
ESPNcricinfo Ltd
स्टार्क को गुलाबी गेंद का भी बादशाह कहा जा सकता है क्योंकि डे-नाइट टेस्ट में उनसे ज़्यादा विकेट किसी के पास नहीं है। पिंक बॉल में उन्होंने 13 टेस्ट में 74 शिकार किए हैं, जो दूसरे सर्वाधिक शिकार करने वाले गेंदबाज़ से 31 ज़्यादा है। स्टार्क के बाद दूसरे नंबर पर पिंक बॉल में सर्वाधिक विकेट उन्हीं के हमवतन लायन के नाम है।
पिंक बॉल टेस्ट में स्टार्क के नाम चार बार पांच विकेट हॉल का रिकॉर्ड है, क्योंकि गुलाबी गेंद से उनसे ज़्यादा पंजा किसी और ने नहीं लिया। स्टार्क की नज़र जमैका टेस्ट को यादगार बनाते हुए अपने 100वें टेस्ट में 400 विकेट लेने के कीर्तिमान पर होगी।
शुभम अग्रवाल ESPNcricinfo में वरिष्ठ स्टैट्स एनलिस्ट हैं।