लायन : पर्थ टेस्ट में अश्विन और जाडेजा जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठा देख आश्चर्य चकित हुआ
लायन को उम्मीद है कि मार्श दूसरे टेस्ट में गेंदबाज़ी करते दिखाई देंगे
ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन
04-Dec-2024
एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नेथन लायन ने कहा कि वह पर्थ टेस्ट में आर अश्विन और रवींद्र जाडेजा के बजाय पर्थ में भारत द्वारा वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दिए जाने पर आश्चर्य चकित हुए थे।
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए भी आश्चर्य चकित होने योग्य निर्णय था। भारतीय दल में यही खासियत है कि उनके पास काफ़ी अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके पास अश्विन हैं जिनके नाम 530 के आसपास (536) विकेट हैं और फिर जाडेजा हैं जिन्होंने 300 से अधिक (319) विकेट लिए हैं। ऐसे में बेंच पर इतने बड़े खिलाड़ियों को बैठे देखना बेहद दिलचस्प है।"
दूसरी तरफ़ लायन एडिलेड टेस्ट में मिचेल मार्श के गेंदबाज़ी करने को लेकर भी काफ़ी आश्वस्त हैं और उनका मानना है कि मार्श को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी निभाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी।
ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मार्श की फ़िटनेस चर्चा का विषय बनी हुई है और अनकैप्ड ऑलराउंडर बो वेबस्टर को दल में शामिल भी किया गया है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि दूसरे टेस्ट में भी मार्श एकादश में बने रहेंगे। हालांकि वह कितनी गेंदबाज़ी करेंगे, इस पर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। पिछले साल ऐशेज़ के दौरान वापसी करने के बाद मौजूदा बल्लेबाज़ी लाइन अप में मार्श 40 के ऊपर की औसत से रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं।
बुधवार को लायन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम मार्श को गेंदबाज़ी करता देखेंगे। मैं उनकी फ़िटनेस को लेकर चिंतित नहीं हूं, वापसी करने के बाद से ही वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।"
हालिया समय में लायन ऑस्ट्रेलिया के उस गेंदबाज़ी आक्रमण का हिस्सा रहे हैं, जिसमें मार्श या कैमरन ग्रीन में से कोई ना कोई एक शामिल रहा है या कुछ बार तो दोनों उस आक्रमण का हिस्सा रहे हैं। लायन कई बार ऐसे आक्रमण का हिस्सा रहते हुए भी खेले हैं, जिसमें एक विशेषज्ञ ऑलराउंडर शामिल नहीं रहा है और चार प्रमुख गेंदबाज़ों की मौजूदगी में शीर्ष क्रम के ही बल्लेबाज़ों ने पार्ट टाइम गेंदबाज़ की भूमिका निभाई है।
आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह की गेंदबाज़ी भूमिका निभाने की लायन की क्षमता एक पूर्ण पांचवें गेंदबाज़ की अनुपस्थिति में गेंदबाज़ी आक्रमण को संतुलन प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो सकती है। ज़रूरत पड़ने पर वह अधिक विकेट की तलाश में जाने के बजाय रन रेट को भी नियंत्रित कर सकते हैं।
लायन ने कहा, "मैं टीम में अपनी भूमिका को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हूं। अगर मुझे अधिक ओवर डालने के मौक़े मिलते हैं, तो निश्चित पर मैं इसे भुनाना चाहूंगा।"
लायन को उम्मीद है कि ऐडिलेड की पिच, जिस पर छह मिमी की घास से खेल शुरू होगा वो गेम की प्रगति के साथ ही टर्न भी लेगी। इस मैदान में डे नाइट टेस्ट के आंकड़ों की बात करें तो यहां पहले और दूसरे दिन क्रमशः स्पिनरों की 113.25 और 60.60 की औसत के बजाय तीसरे और चौथे दिन क्रमशः स्पिनरों की औसत 24.72 और 22.91 की रही है। इस मैदान में लायन ने 13 टेस्ट मैचों (जिसमें सात डे नाइट मैच शामिल हैं) 25.26 की औसत से 63 विकेट चटकाए हैं।
लायन ने कहा, "हमें पता है कि पर्थ में हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली और भारतीय टीम हम पर पूरी तरह से हावी रही। पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की खूबसूरती यही है कि आपको वापसी का मौक़ा मिलता है और हमारे सामने अभी यह चुनौती है। हम एक विश्व स्तरीय टीम के ख़िलाफ़ खेल रहे हैं और उन्होंने पर्थ में असाधारण खेल का परिचय भी दिया। उस टेस्ट को बीते नौ दिन हो गए हैं और मैं शुक्रवार को एक बार फिर उनका सामना करने के लिए उत्साहित हूं।"
"हम इंसान हैं, हमसे ग़लतियां होंगी लेकिन अगले मैच में हमारी कोशिश यही होगी कि हम इन ग़लतियों से सीख लेते हुए ख़ुद को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाएं। वहां पर हमारा रिकॉर्ड अच्छा है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वेन्यू में से एक है, तो इसलिए मैं अगले मैच की ओर देख रहा हूं।"
साइड स्ट्रेन के चलते जॉश हेज़लवुड पहले ही दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह पर स्कॉट बोलंड के गेंदबाज़ी आक्रमण में शामिल होने की संभावना है।
ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।