मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (1)
ख़बरें

दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जॉश हेज़लवुड, एबट और डॉगेट को ऑस्ट्रेलियाई दल में जोड़ा गया

स्कॉट बोलंड दूसरे टेस्ट में गेंदबाज़ी आक्रमण में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं

Josh Hazlewood bowled an excellent spell in the hour after tea but didn't find success, Australia vs India, 1st Test, Perth, 2nd day, November 23, 2024

Josh Hazlewood ने पर्थ में पांच विकेट चटकाए थे  •  Associated Press

साइड स्ट्रेन के चलते ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। टेस्ट स्तर पर अनकैप्ड खिलाड़ी सीन एबट और ब्रेंडन डॉगेट को ऑस्ट्रेलियाई दल में शामिल किया गया है। हालांकि हेज़लवुड के विकल्प के तौर पर स्कॉट बोलंड को पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई एकादश में जगह मिलने की संभावना अधिक है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा कि हेज़लवुड बाईं तरफ़ हल्की चोट आई है और वह रिकवरी के दौरान एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दल के साथ मौजूद रहेंगे।
हेज़लवुड ने पर्थ में 34 ओवर की गेंदबाज़ी की थी और उन्होंने 57 रन देते हुए पांच विकेट चटकाए थे। पिछले साल हेडिंग्ले में ऐशेज़ का टेस्ट मैच ना खेल पाने के बाद यह पहला टेस्ट होगा जिसमें हेज़लवुड नहीं खेलेंगे। उस टेस्ट में हेज़लवुड की जगह खेलने वाले बोलंड ने घर पर छह मैचों में 12.21 की औसत से 28 विकेट लिए हैं।
पर्थ टेस्ट लगातार 10वां टेस्ट था जब ऑस्ट्रेलिया के लिए हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस खेल रहे थे। एबट सीमित ओवरों में ऑस्ट्रेलिया दल का नियमित हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक टेस्ट में डेब्यू करने का मौक़ा नहीं मिला है। बोलंड ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश का भी हिस्सा हैं, जिसे भारतीय टीम के ख़िलाफ़ दो दिवसीय मैच खेलना है। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।
वहीं 2018 में UAE में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ श्रृंखला के लिए चयनित किए गए डॉगेट ने मके में ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच खेले गए मैच में 15 रन देकर छह विकेट चटकाए थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दल में मिचेल मार्श की चोट की चिंताओं के बीच बो वेबस्टर को शामिल किया गया है। जॉश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया दल में अतिरिक्त बल्लेबाज़ के रूप में मौजूद हैं लेकिन मार्श की अनुपलब्धता की स्थिति में वेबस्टर को मौक़ा मिल सकता है।