Aus PM XI vs IND Day 2 Highlights - भारत ने अभ्यास मैच जीता, गिल और रेड्डी लय में नज़र आए
By नवनीत झारोहित : हमने अवसर को भुनाने की कोशिश की
रोहित ने मैच के बाद कहा, "पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया इसलिए निराशा हुई लेकिन आज हमने सभी अवसरों को भुनाने का प्रयास किया। यहां प्रशंसकों द्वारा मिले अपार समर्थन को देखकर अच्छा लगा, हम जब भी ऑस्ट्रेलिया आते हैं तो हमें प्रशंसकों से काफ़ी प्रेम मिलता है।"
फ़िलहाल शुभमन गिल प्रशंसकों को ऑटोग्राफ़ दे रहे हैं, उन्होंने चोट के बाद बढ़िया वापसी के संकेत दिए हैं और इस सीरीज़ में आगे नंबर तीन पर उनकी भूमिका काफ़ी अहम रहने वाला है। बहरहाल अब हमें दीजिए इजाज़त। आपके लिए ESPNcricinfo हिंदी पर तमाम जानकारी उपलब्ध है।
कॉन्सटास प्लेयर ऑफ़ द मैच
शतकीय पारी खेलने वाले सैम कॉन्सटास को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने 107 रनों की पारी खेली।
1
औपचारिकताएं समाप्त
भारत द्वारा 46-46 ओवर के मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश को हराने के बाद पूरे 46 ओवर होने के बाद औपचारिकताएं समाप्त हो गई हैं। इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम के लिए काफ़ी सकारात्मक पहलू रहे। हर्षित राणा ने चार विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी प्रभावित किया। जबकि बल्लेबाज़ी में चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा, रेड्डी ने भी आक्रामक पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल की सलामी जोड़ी ने भी अच्छी शुरुआत की। हालांकि नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए रोहित कुछ ख़ास नहीं कर पाए लेकिन एक टीम के तौर पर भारत के लिए यह अभ्यास मैच काफ़ी अच्छा रहा। विराट कोहली और ऋषभ पंत ने बल्लेबाज़ी का अभ्यास नहीं किया, पंत की जगह विकेटकीपिंग भी आज सरफ़राज़ ने की, वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी गेंदबाज़ी का अभ्यास नहीं किया।
भारत ने अभ्यास मैच जीता
भारत अभ्यास मैच जीत चुका है लेकिन खेल अभी भी जारी है.. क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिहाज़ से समय दिया गया है। पूरे 46 ओवर होने तक भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करेगी। हालांकि सरफ़राज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए और लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद पर कीपर के हाथों लपके गए। सरफ़राज़ की जगह देवदत्त पड़िक्कल को अभ्यास के लिए भेजा गया है।
जाडेजा आउट, सरफ़राज़ बल्लेबाज़ी के लिए आए
रेनशॉ ने जाडेजा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। ऑफ़ स्टंप के बाहर फ़ुलर गेंद डालकर रेनशॉ ने जाडेजा को ललचाया था और जाडेजा ख़ुद को रोक नहीं पाए। जाडेजा एक्रॉस द लाइन जाकर बड़ा शॉट खेलने गए और गेंद हवा में उठ खड़ी हो गई मिडऑन की दिशा में जिसे ख़ुद रेनशॉ ने लपक लिया। हालांकि जाडेजा के पवेलियन लौटने के बाद सरफ़राज़ को भेजा गया, लेकिन भारत लक्ष्य के लगभग क़रीब पहुंच गया है। वॉशिंगटन ने निस्बेट के ख़िलाफ़ लगातार तीन चौके जड़कर लक्ष्य को 10 रन से भी नीचे पर ला दिया है।
4
4
5nb
2
1
•
जाडेजा और वॉशिंगटन के बीच पनपी साझेदारी
पहले मैच में एकादश से नदारदर रहे जाडेजा भी अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं और वॉशिंगटन सुंदर भी उनका साथ दे रहे हैं। भारत धीरे-धीरे लक्ष्य के क़रीब पहुंच रहा है।
अर्धशतक बनाकर गिल रिटायर, वॉशिंगटन और जाडेजा नए बल्लेबाज़
गिल अर्धशतक बनाकर रिटायर हो गए थे जिसके बाद वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया। हालांकि रेड्डी के जाने के बाद रवींद्र जाडेजा बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं और अब दोनों छोर पर नए बल्लेबाज़ हैं। लेकिन यहां अहम बात यह है कि विराट कोहली अभी तक बल्लेबाज़ी करने के लिए नहीं आए हैं, क्या कोहली को हम आज अभ्यास करता नहीं देखेंगे?
गिल ने लगाया अर्धशतक, रेड्डी आउट
चोट के कारण पहला मैच ना खेल पाने वाले शुभमन गिल ने पिंक बॉल अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़ा है। गिल को इस अर्धशतक से काफ़ी आत्मविश्वास मिलेगा। रेड्डी द्वारा आक्रामक रुख़ अपनाए जाने के बाद गिल ने भी पोप के ओवर में दो चौके जड़े और कॉनर के ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। रेड्डी भी अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन वह पोप का शिकार बन गए। रेड्डी मिडविकेट के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए।
4
•
•
1
3
4
गिल और रेड्डी के बीच पनपी साझेदारी
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच अच्छी साझेदारी पनप गई है। रोहित का विकेट 90 के स्कोर पर गिरा था और भारत अब 150 के पार चला गया है। रेड्डी अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं और भारत को लक्ष्य के क़रीब ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। पोप के एक ही ओवर में तीन चौके जड़कर रेड्डी ने भारत की गति को बढ़ाया है। रेड्डी ख़ुद भी अर्धशतक के क़रीब पहुंच गए हैं।
4
•
4
4
•
•
ऑस्ट्रेलिया में ख़राब रही रोहित की शुरुआत
यशस्वी के आउट होने के बाद के एल राहुल को भी पवेलियन बुला लिया गया था। इसके बाद रोहित बल्लेबाज़ी करने आए थे लेकिन उनका बल्ला ज़्यादा देर तक नहीं चला। ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद ड्राइव करने के प्रयास में वह कैच आउट हो गए। रोहित के बाद नीतीश को बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा गया है।
अर्धशतक से चूके यशस्वी
ख़राब शुरुआत के बाद यशस्वी ने कुछ अच्छे ड्राइव और कट्स लगाए थे लेकिन रन गति को तेज़ करने में यशस्वी ग़लती कर बैठे और एंडरसन को उनका विकेट मिल गया। यशस्वी आगे निकल कर लांग ऑफ़ के ऊपर से गेंद को मारने का प्रयास कर रहे थे लेकिन की उछाल को संभालने में वह नाक़ाम रहे। शायद वह रन गति को बढ़ा कर लक्ष्य को आसान बनाने का प्रयास कर रहे थे।
इसके कुछ ही देर बाद के एल राहुल से कहा गया कि आप काफ़ी बल्लेबाज़ी कर चुके हैं, अब रोहित भाई को समय दिया जाए। जैसे ही भारतीय कप्तान मैदान पर बल्लेबाज़ी करने गए, तो पूरा स्टेडियम उन्हें चियर कर रहा था।
1
राहुल और यशस्वी फिर से लय में
के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल एक बार फिर से लय में दिख रहे हैं। जायसवाल को थोड़ा भाग्य का सहारा मिला लेकिन उसके बाद वह अपने रंग में आ गए हैं। राहुल शुरुआत से ही काफ़ी अच्छी तरह से गेंदों को छोड़ और खेल रहे हैं। यशस्वी कई बार बीट हुए, किनारा लगा लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं छोड़ा और एक बार जब वह संभल गए तो उनके बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स निकले।
इस शुरुआत के बाद एक सवाल यह बनता है कि क्या राहुल-जायसवाल की जोड़ी को तोड़ कर रोहित ओपन करेंगे? अगर नहीं तो वह किस पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी करेंगे। इस मैच में इस जोड़ी से ओपन करवाया गया है, जो एक संदेश है कि आगे भी इसी जोड़ी को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर देखा जा सकता है। दोनों जिस तरह की लय में हैं, उससे भारतीय टीम काफ़ी ख़ुश होगी।
राहुल दिखा रहे हैं अपन क्लास लेकिन यशस्वी को हो रही है मुश्किल
कई गेंदें यशस्वी के बल्ले को लगभग चूमते हुए जा रही है, वहीं कई गेंदों पर किनारा भी लगा। पिंक गेंद अपना रंगा दिखा रही है। उछाल और मूवमेंट यश्स्वी को थोड़ा परेशान कर रही है। ऊपर से बोलंड भी एक लाइन पकड़ कर लगातार गेंदबाज़ी कर रहे हैं। हालांकि राहुल एकदम मूड में हैं। उन्हें अपने ऑफ़ स्टंप का पता भलिभांति मालूम है। काफ़ी संयम के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए, वह कुछ अच्छे शॉट्स भी लगा रहे हैं।
कॉन्स्टास का शतक और राणा के चार विकेट, भारत के सामने सम्मानजनक लक्ष्य
कॉन्स्टास की शतकीय पारी और राणा के चार विकेट पहली पारी के प्रमुख हाइलाइट्स रहे। 22 के स्कोर पर दो विकेट कमाने के बाद प्रधानमंत्री 11 संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन इसके बाद कॉन्स्टास क्लेटन के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद ऐसा लग रहा था प्रधानमंत्री 11 एक बड़ा स्कूल बना लेगा लेकिन राणा ने 6 गेंद को भीतर चार विकेट लेकर भारतीय टीम को फ्रंट फुट पर ला दिया। इसके बाद कॉन्स्टास ने जैकब्स के साथ एक और अच्छी साझेदारी बनाई, जिसके कारण प्रधानमंत्री 11 एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।
आकाशदीप को मिली सफलता
सात ओवर का पहला स्पैल डालने के बाद आकाशदीप को दूसरे स्पैल के लिए बुलाया गया था। इस स्पैल में उन्होंने तीन ओवर डाले और शतकवीर कॉन्स्टास का विकेट निकाला। 97 गेंदों में 110 रनों की पारी खेलने वाले कॉन्स्टास के कारण ही प्रधानमंत्री XI एक ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंच पाया। आकाशदीप को मिली इस सफलता के बाद उन्हें गेंदबाज़ी से हटा दिया गया। हालांकि अब तक की सबसे बड़ी ख़बर यह भी है कि बूम-बूम अब भी गेंदबाज़ी करने नहीं आए हैं।
1
1
1
1
सैम का शतक पूरा
100 सैम कॉन्स्टास ने आज दिखाया है कि वह बड़े मैचों के लिए तैयार हो रहे हैं। उनकी आक्रमकता में एक अलग ही बात है। वह रिवर्स स्कूप खेलते हैं.. एक नहीं दो-चार खेलते हैं। शानदार पुल मारते हैं। ऑफ़ साइड में भी उनका गेम काफ़ी अच्छा है। शेफ़ील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दोनों पारियों में शतक लगा कर चर्चा में आए कॉन्स्टास ने इस मैच में बेहतरीन पारी खेल कर चयनकर्ताओं को एक और संदेश भेजा है। सिर्फ़ 89 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किाय है।
बुमराह कहां हैं? पंत की जगह सरफ़राज़ बने कीपर
पहला स्पैल सिराज और आकाशदीप ने डाला। दोनों ने सात-सात ओवर डाले। इसके बाद प्रसिद्ध और राणा की जोड़ी ने गेंदबाज़ी की। इनदोनों गेंदबाज़ों ने छह-छह ओवर डाले। उम्मीद थी कि इस स्पैल के बाद बुमराह आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब सुंदर और रेड्डी गेंदबाज़ी कर रहे हैं। ध्यान रहे कि यह मैच सिर्फ़ 46-46 ओवरों का है। उम्मीद है कि बुमराह को अंत में एक चार या पांच ओवर के स्पैल के लिए गेंद सौंपी जाएगी। बशर्ते सारे विकेट न गिर जाएं।
दूसरी बात यह है कि काफ़ी देर से सरफ़राज़ कीपिंग कर रहे हैं। यह भी शायद वर्कलोड मैनेजमेंट का हिस्सा लग रहा है। हालांकि एक सवाल यह बना रहेगा कि जब पंत नहीं हैं तो जुरेल सी भी कीपिंग कराई जा सकती थी।
1
छह गेंद चार विकेट, हर्षित राणा ने किया कमाल
राणा ने छह गेंदों में चार विकेट लेकर प्रधानमंत्री XI को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर धकेल दिया है। 22 के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद कॉन्स्टास और क्लेटन के बीच 109 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी। आकाशदीप और सिराज का स्पैल समाप्त होने के बाद प्रसिद्ध और राणा काफ़ी तेज़ी से रन लुटा रहे थे लेकिन राणा ने शानदार वापसी करते हुए चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन दिखा दिया। इसमें से दो बल्लेबाज़ बोल्ड हुए और दो बल्लेबाज़ शॉर्ट पिच गेंद का शिकार बने। इसके बाद प्रसिद्ध ने भी एक विकेट निकाल भारतीय टीम को पूरी तरह से इस मैच में हावी होने के लिए फ्रंटफुट पर ला दिया
1
सैम कॉन्स्टास का अर्धशतक पूरा
कॉन्स्टास शुरुआत में थोड़ा संभल कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन उसके बाद वहा आक्रामक हो गए और कुछ अदभुत शॉट्स लगाए। एक छोर से वह लगातार आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। फ़िलहाल वह 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। शेफ़ील्ड शील्ड के दौरान भी वह अदभुत फ़ॉर्म में थे। साउथ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कॉन्स्टास ने दोनों पारियों में शतक लगाया था। पिछले कुछ समय से वह चयनकर्ताओं की नज़र में हैं।
गेंदबाज़ी में बदलाव
सिराज और आकाशदीप ने सात-सात ओवर का स्पैल किया। उसके बाद एक छोर से प्रसिद्ध और राणा को गेंद थमा दी गई है। बुमराह अब भी गेंदबाज़ी करने नहीं आए हैं। सिराज और आकाश गेंद को अच्छा मूव करा रहे थे। हालांकि आकाश के ख़िलाफ़ लगभग छह की रन गति से हमला बोला गया। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ ज़्यादा सहज नज़र आ रहे थे। वहीं सिराज एकदम सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाज़ी कर रहे थे। उम्मीद है कि अगले बोलिंग बदलाव में बुमराह दिखेंगे।
आक्रमकता के साथ हो रही है बल्लेबाज़ी
50 पिछले कुछ ओवरों में प्रधानमंत्री XI के बल्लेबाज़ों ने थोड़ी आक्रमकता के साथ बल्लेबाज़ी करना शुरू किया है। उनके 50 रन भी पूरे हो गए हैं। शायद ड्रेसिंग रूम से यह संदेश आया है कि यह मैच दो दिनों का तो है लेकिन खेल सिर्फ़ 46-46 ओवरों का ही होगा। सैम कॉन्स्टास दर्शनीय बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और लगातार आक्रामक शॉट लगाने का प्रयास कर रहे हैं। आकाशदीप के ख़िलाफ़ तो उन्होंने एक गजब का रिवर्स स्कूप मारा।
1
1
सिराज के बाद आकाशदीप को भी मिली सफलता
सिराज को जिस तरह से सफलता मिली थी, उसी तरह से आकाशदीप को भी सफलता मिली। चौथे-पांचवें स्टंप की लाइन से लगाता गेंद को लहराया जा रहा था। इस बार गेंद गिरने के बाद बाहर निकली थी, रोकने का प्रयास किया लेकिन बल्ले को चूमते हुए गेंद कीपर के पास गई। आकाशदीप पूरा दम लगा कर गेंदबाज़ी कर रहे हैं। उन्हें खेलने बल्लेबाज़ों को लिए काफ़ी मुश्किल हो रहा है।
कवर्स हटाए जा रहे हैं
कुछ देर पहले दोनों अंपायर मैदान पर आए थे। अच्छी बात यह थी कि दोनों अंपायर में से किसी ने भी छाता नहीं लिया था। अब मैदान पर जो कवर्स लगाए गए थे, उसे हटाया जा रहा है। इसका मतलब है कि मैच जल्द ही शुरू होगा। साथ ही अंपायर्स ने यह फ़ैसला लिया है कि अब यह मैच 50-50 ओवर की जगह 46 ओवरों का होगा। भारतीय समयानुसार 10 बज कर 10 मिनट पर फिर से यह मैच शुरू होगा।
2
बारिश के कारण फिर से रूका मैच
कल बारिश ने फिर से परेशान किया था। टॉस के कुछ देर पहले तक लग रहा था कि आज शायद मैच में बारिश ज़्यादा परेशान न करे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है। स्क्वेयर को कवर्स से ढका जा रहा है।
1
सिराज को मिली पहली सफलता
सिराज और आकाशदीप लगातार परेशान कर रहे थे और इसका परिणाम यह हुआ कि सिराज को सफलता भी मिली। सिराज पांचवें ओवर में रेनशॉ को लगातार चौथे-पांचवें स्टंप के आस-पास गेंदबाज़ी कर रहे थे और गेंद को बाहर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इसी सटीकता के कारण उन्हें यह सफलता भी मिली।
सिराज और आकाशदीप के हाथों में नई गेंद की जिम्मेदारी
सिराज और आकाशदीप ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की है। अभी तक बुमराह गेंदबाज़ी करने नहीं आए हैं। दोनों गेंदबाज़ अच्छी उछाल हासिल करने में सफल हो पा रहे हैं। साथ ही उनकी गेंद लहरा भी रही है। नए गेंद के साथ भारत अपने गेंदबाज़ी विकल्पों के साथ प्रयोग कर रहा है लेकिन बुमराह का नई गेंद के साथ नहीं आना, यह भी दर्शाता है कि बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दिया जा रहा है।
भारत की टीम लिस्ट में कुल 19 खिलाड़ियों का नाम शामिल
ट़ॉस हुआ तो प्लेइंग XI भी आपको जानना होगा, लेकिन यह आपको हम बता नहीं सकते। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत ने टॉस के बाद जिस लिस्ट को दिया है, उसमें कुल 19 खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इसका मतलब है कि भारत के जब गेंदबाज़ी करेगा तो उनके सभी गेंदबाज़ गेंदबाज़ी करेंगे। साथ ही जब बल्लेबाज़ी का भी मामला आएगा,तब भी यही मामला रहेगा।
रोहित ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी करेगा भारत
भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। आज का मौसम काफ़ी साफ़ है। अच्छी धूप खिली हुई है। रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर यह फ़ैसला लिया कि उन्हें सबसे कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाज़ी करनी है। पिंक बॉल टेस्ट के तैयारियों के दृष्टिकोण से यह काफ़ी अच्छा फ़ैसला है।
1
पहले दिन का खेल रद्द
अच्छी ख़बर नहीं है। जैसी कि आशंका थी, पहले दिन का खेल बिना गेंद फ़ेंके रद्द कर दिया गया है। अलगप्पन बता रहे हैं कि उन्होंने मैदान में अनाउंसर को यह कहते सुना है कि कल 50-50 ओवर का खेल होगा। ताकि भारत को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों का अभ्यास मिल सके। मैच स्थानीय समयानुसार 2.40 से शुरू होगा। एक समय कवर्स को हटता देख खेल शुरू होने की उम्मीद जागी थी लेकिन शायद दोनों टीमें ही खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए दोनों टीमें अगले दिन ही खेल की शुरुआत करने पर राज़ी हुई होंगी। बहरहाल आज के लिए बस इतना ही लेकिन कल एक बार फिर भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 पर इसी जगह मुलाक़ात होगी। हालांकि आपके लिए तमाम सूचनाएं और जानकारी ESPNcricinfo हिंदी पर उपलब्ध हैं।
5
4
मुख्य ग्राउंड्समैन और अंपायर्स के बीच चर्चा
कैनबरा में मौजूद हमारे सहयोगी अलगप्पन बता रहे हैं कि इस समय बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन सिर्फ़ इस वजह से अधिक ख़ुश होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि अभी अंपायर्स और मुख्य ग्राउंड्समैन के बीच चर्चा हुई थी, जिसके बाद मुख्य ग्राउंड्समेन फ़िलहाल कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं। मैदान की ओर काले बादल मंडरा रहे हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जल्द ही एक बार फिर बारिश होने की आशंका है।
2
बारिश रुकी लेकिन कवर्स मौजूद
मैच अधिकारियों और दोनों टीम के बीच लगभग 10 मिनट तक चर्चा हुई लेकिन इसके बाद कवर्स को दोबारा लाया गया है। हालांकि बारिश नहीं हो रही है ऐसे में अगले अपडेट का इंतज़ार है।
2
3
5
बारिश रुकी
कैनबरा में बारिश रुक गई है... और हमारे सहयोगी अलगप्पन बता रहे हैं कि कवर्स भी हटा लिए गए हैं और भारतीय सपोर्ट स्टाफ़ ने मैदान का रुख़ किया है। अब खेल शुरू होने की उम्मीद जगी है।
3
5
6 बजे होगा मुआयना
स्थानीय समायनुसार 6 pm पर अगला मुआयना होगा। जिसका मतलब है कि भारतीय समायुनसार दोपहर 12.30 बजे हमें अगला अपडेट मिलेगा। अंपायर्स हल्की बारिश के बीच मैदान का मुआयना करने पहुंचे थे।
1
बारिश अभी भी जारी
कैनबरा में बारिश अभी भी जारी है, ऐसे में जल्दी ही कोई औपचारिक घोषणा सामने आ सकती है
1
20 मिनट बाद अंपायर्स देंगे अपडेट
स्थानीय समायुनसार इस समय घड़ी में 4 बजकर 40 मिनट हुए हैं। 5 बजे यानी लगभग 20 मिनट बाद अंपायर्स खेल पर कोई अपडेट दे सकते हैं। हालांकि कैनबरा में मौजूद हमारे सहयोगी अलगप्पन बता रहे हैं कि किसी अच्छे ख़बर की उम्मीद कम ही है।
2
1
4
हेज़लवुड दूसरे टेस्ट से बाहर
साइड स्ट्रेन चोट के चलते हेज़लवुड दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हेज़लवुड की जगह पर सीन एबट और ब्रेंडन डॉगेट को ऑस्ट्रेलियाई दल में जोड़ा गया है। हालांकि इन दोनों के बजाय एक अन्य गेंदबाज़ को दूसरे टेस्ट में मौक़ा मिल सकता है। वो गेंदबाज़ इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश का हिस्सा है।
ग्राउंड्समैन और अंपायर्स के बीच हुई चर्चा
अंपायर्स अपने छातों से के साथ मैदान का मुआयना करने आए। स्थानीय समयानुसार इस समय घड़ी की सुई 4 के ऊपर जा चुकी है और 10 बजे से ही लगातार बारिश हो रही है। स्क्वायर कवर्स की ओर दोनों अंपायर्स को टहलते देखा गया जिसके बाद वह ग्राउंड्समैन के साथ चर्चा के लिए गए। इसी बीच सुपरसोपर को मैदान में लाया गया है।
1
बारिश अभी भी जारी है
मैदान से ताज़ा अपडेट यही है कि अभी भी बारिश जारी है, ऐसे में दो दिवसीय मैच को लेकर कई शंकाओं ने जन्म ले लिया है। क्योंकि कल भी यहां बारिश की संभावना है।
1
1
रोहित की वापसी में राहुल कहां बल्लेबाज़ी करेंगे?
रोहित शर्मा भारतीय दल के साथ जुड़ चुके हैं और 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट शुरू होगा। हालांकि भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर है क्योंकि पर्थ में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन रोहित की वापसी की स्थिति में राहुल के एक बार फिर मध्य क्रम में खेलने की संभावना बढ़ जाएगी। दूसरी तरफ़ अगर गिल भी वापसी करते हैं तब ऐसी स्थिति में राहुल को और नीचे खेलना पड़ सकता है। हालांकि चेतेश्वर पुजारा सलामी जोड़ी के साथ छेड़छाड़ ना किए जाने के पक्ष में हैं। उनका मानना है कि अगर रोहित ओपन भी करते हैं तब भी राहुल को नंबर तीन से नीचे नहीं खेलना चाहिए। लेकिन फिर गिल कहां बल्लेबाज़ी करेंगे? जवाब मिलेगा यहां
4
1
गिल की चोट अब कैसी है?
गिल और भारतीय टीम ने शुक्रवार को कैनबरा में अभ्यास किया था। गिल अभ्यास के दौरान सहज नज़र आए थे, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके बाएं अंगूठे में कोई समस्या नहीं आ रहा थी। गिल पर्थ टेस्ट से पहले भारत के मैच सिमुलेशन के दौरान बाएं अंगूठे को चोटिल कर बैठे थे। बहरहाल गिल की रिकवरी पर अभिषेक नायर ने क्या कहा? इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों का अभ्यास कैसा रहा? सभी सवालों के जवाब मिलेंगे यहां
2
2
1
बारिश के चलते मैच में देरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बीच कैनबरा में खेले जाने वाले अभ्यास मैच के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। अभी तस्वीरें अच्छी नज़र नहीं आ रही हैं। बारिश के चलते टॉस में देरी हुई है और मैदान में कवर्स भी मौजूद हैं।
1
3
1