मैच (23)
ENG vs IND (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
MLC (1)
WI vs AUS (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
GSL (1)
SL vs BAN (1)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (4)
ख़बरें

मोहम्मद सिराज : मैं अपनी गेंदबाज़ी का आनंद ले रहा हूं

सिराज ने कहा कि बुमराह ने उन्हें लगातार एक ही एरिया में गेंद डालने और गेंदबाज़ी का आनंद उठाने की सलाह दी थी

मोहम्मद सिराज का इस साल घरेलू सीज़न कुछ ख़ास नहीं रहा। घर पर खेले पिछले पांच में से चार टेस्ट में उनके हिस्से में केवल छह विकेट आए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में उनके लिए तस्वीर बदली हुई है।
प्रधानमंत्री एकादश के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच के बाद सिराज ने कहा, "मुझे ऐसा महसूस हो रहा था जैसे मैं अपनी गेंदबाज़ी का आनंद नहीं ले पा रहा हूं। मैं उस तरह का व्यक्ति हूं जिसे गेंदबाज़ी का आनंद लेते समय अलग तरह की अनुभूति होती है। और जब मैं विकेट नहीं ले पा रहा था, तब मैं सोच में पड़ गया था कि ऐसा क्यों हो रहा है। भारत में आपको पता है कि स्पिनर्स अधिक गेंदबाज़ी करते हैं, इसलिए एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में पांच छह ओवर में वहां विकेट निकालना कठिन है। इसलिए जब मुझे विकेट नहीं मिल रहे थे तब मैं काफ़ी हताश और निराश हो गया था। लेकिन अब मुझे काफ़ी मज़ा आ रहा है।"
भले ही सिराज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में सिर्फ़ एक मैच ही खेला है लेकिन पिछले तीन साल में लिए गए कुल विकेटों के क़रीब वह पर्थ टेस्ट में ही पहुंच गए, जहां उन्होंने पांच विकेट चटकाए। वापस लय पाने के लिए सिराज ने भारत के पूर्व गेंदबाज़ी कोच बी अरुण का रुख़ किया।
सिराज ने कहा, "मैंने अपनी गेंदबाज़ी के बारे में बात करने के लिए भरत अरुण सर से संपर्क किया क्योंकि वह काफ़ी समय से मुझे जानते हैं और मेरी गेंदबाज़ी को भी देखते आ रहे हैं। इसलिए उन्होंने मुझे सिर्फ़ आनंद उठाने और विकेट के बारे में अधिक नहीं सोचने की सलाह दी। और ऑस्ट्रेलिया आने से पहले मैं हैदराबाद में दिलीप सर (फ़ील्डिंग कोच) से मिला और वहां हमने अभ्यास भी किया। इसलिए मुझे तब काफ़ी अच्छा लगा और अब मैं अपनी गेंदबाज़ी का आनंद उठा रहा हूं। मॉर्ने (मॉर्केल, भारत के गेंदबाज़ी कोच) मुझसे हमेशा कहते हैं कि "आप जांबाज़ हैं और आपको सिर्फ़ अपनी गेंदबाज़ी का लुत्फ़ उठाना चाहिए"।"
प्रधानमंत्री एकादश के ख़िलाफ़ सिराज अच्छी लय में नज़र आए और उनका पिंक बॉल में यह पहला मैच भी था। उन्होंने सात ओवर में 18 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया।
सिराज ने कहा, "पिंक बॉल, रेड बॉल से काफ़ी अलग है। गेंद को लेकर दुविधा की स्थिति पनप सकती है लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ़ अभ्यास करने पर था और हम दिन प्रतिदिन सुधार करते जाएंगे। इसकी सीम काफ़ी सख़्त है, यह गेंद काफ़ी चमकीली और बड़ी भी है। जितना आप अभ्यास करेंगे, उतना ही अच्छा होगा। मुझे लगता है कि पिंक बॉल के साथ बैक ऑफ़ लेंथ गेंदबाज़ी करना अधिक सही है।"
कैनबरा में सिराज और हर्षित राणा ने शॉर्ट पिच गेंद पर विकेट भी निकाले।
सिराज ने कहा, "मैं जस्सी (जसप्रीत बुमराह) भाई से लगातार बात करते रहता हूं। पहले मैच से पहले भी मैंने उनसे बात की थी और उन्हें अपनी परिस्थिति से अवगत भी कराया था। तब उन्होंने मुझसे विकेट के पीछे ना भागने और लगातार एक ही एरिया में गेंद करने और गेंदबाज़ी का आनंद लेने की सलाह दी थी। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर तब भी विकेट ना मिले तो मैं उनसे जाकर बात करूं। लिहाज़ा मैंने अपनी गेंदबाज़ी का आनंद उठाया और मुझे विकेट भी मिले।"
"ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी जगह है, जहां तेज़ गेंदबाज़ अपनी गेंदबाज़ी का लुत्फ़ उठाता है क्योंकि यहां उछाल और गति मिलती है। एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में आपको वो सबकुछ मिलता है जो आप चाहते हैं। इसलिए यहां पर गेंदबाज़ी करने के लिए एक अलग तरह का ही आत्मविश्वास मिलता है।"

अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।