डकेट के विकेट पर जश्न मनाने पर सिराज को लगा जुर्माना
सिराज के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
14-Jul-2025 • 3 hrs ago
बेन डकेट के विकेट पर जश्न मनाने और डकेट के साथ शारीरिक संपर्क करने के चलते मोहम्मद सिराज पर 15 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगने के साथ ही तेज़ गेंदबाज़ के खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। 24 महीने की अवधि में सिराज पर दूसरी बार यह कार्रवाई की गई है।
लॉर्ड्स में तीसरे दिन की शाम खेल के दौरान भारतीय खेमे में उस समय गुस्सा ज़ोरों पर दिखा जब भारतीय खिलाड़ी बेन डकेट के सलामी जोड़ीदार ज़ैक क्रॉली के प्रयासों से नाराज़ दिखे क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को ऐसा लग रहा था कि क्रॉली जानबूझकर समय व्यर्थ कर रहे हैं।
ICC के एक बयान में इस घटना का ज़िक्र करते हुए कहा गया, "बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद सिराज अपने फ़ॉलो-थ्रू में बल्लेबाज़ के पास जाकर जश्न मनाया और जब डकेट लॉन्ग रूम की ओर वापस जाने लगे तब सिराज ने उन्हें टक्कर मार दी।"
इसका अर्थ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन था, जो "ऐसी भाषा, क्रिया या हाव-भाव का प्रयोग करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज़ के आउट होने पर उसकी आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकती है या अपमानित कर सकती है।"
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक से जब दोनों टीमों के बीच की गर्माहट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने BBC टेस्ट मैच स्पेशल में कहा, "यह बहुत प्रतिस्पर्धी है, है न? हमेशा कुछ सीमाएं होती हैं जिन्हें पार न करने के लिए आपको सावधान रहना होता है, और मुझे लगता है कि दोनों टीमें खेल खेलने और जीतने के लिए बहुत जुनूनी हैं।"
"यह एक बड़ी सीरीज़ है। यह स्वाभाविक है कि कभी-कभी गुस्सा उबलने की स्थिति तक पहुंच जाता है, बातें कही जाती हैं, और दोनों टीमों के बीच कुछ न कुछ घटित होता है। हम इससे सहज हैं। हमें जितना मिलता है, हम उतना ही वापस लौटा देते हैं। जो क्षण घटित होते हैं, और लोग उन्हें टीवी पर देखते हैं, इससे और भी लोग खेल देखने के लिए वापस आते हैं।"
दूसरे डिमेरिट अंक का मतलब है कि सिराज को आगे सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक डिमेरिट अंक निलंबन अंक में बदल दिए जाते हैं और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
फ़िलहाल पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बनाने के लिए भारत को लॉर्ड्स में 135 रन और इंग्लैंड को छह विकेट की ज़रूरत है।