मैच (24)
ENG vs IND (1)
MLC (1)
WI vs AUS (1)
GSL (2)
SL vs BAN (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (4)
ख़बरें

इंग्लैंड द्वारा समय व्यर्थ करने पर गिल ने खोया आपा

इंग्लैंड ने भी गिल पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया

Matt Roller
मैट रोलर
13-Jul-2025 • 22 hrs ago
लॉर्ड्स में तीसरे दिन के खेल के अंतिम ओवर में इंग्लैंड द्वारा खेल के समय को लेकर अपनाई गई रणनीति पर शुभमन गिल के विरोध के जवाब में मेज़बान टीम ने भारतीय कप्तान के ऊपर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
दूसरे दिन के खेल में भारत की फ़ील्डिंग के दौरान गिल ख़ुद भी मैदान में उपचार के लिए कुछ मिनटों तक लेटे रहे। तीसरे दिन का अंतिम ओवर जो कि खेल की समाप्ति से छह मिनट पहले शुरू हुआ, उस दौरान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉली जसप्रीत बुमराह के गेंदबाज़ी करने से पहले दो बार क्रीज़ से हट गए। इसके चलते गिल और क्रॉली के बीच तीखी बहस हो गई।
दो गेंद बाद ही दस्ताने पर गेंद के हिट होने के बाद क्रॉली ने उपचार की मांग की और फिर भारतीय फ़ील्डर तंज भरे लहजे में तालियां बजाते हुए क्रॉली की ओर बढ़े। इसी दौरान गिल और क्रॉली के बीच तीखी नोकझोंक हुई और दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को उंगली भी दिखाई। हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाज़ी कोच टिम साउदी ने कहा कि गिल के पास शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं था।
साउदी ने कहा, "दोनों टीमों को दिन के खेल के अंत में जोश में देखना रोमांचक होता है। मुझे नहीं पता कि वे किस चीज़ के लिए शिकायत कर रहे थे जबकि कल शुभमन गिल बीच मैदान में मसाज के लिए लेटे हुए थे। निश्चित तौर पर जब आप दिन के खेल के अंत की ओर होते हैं तो यह खेल को समाप्त करने का दिलचस्प तरीक़ा है, यह सब खेल का हिस्सा है।"
के एल राहुल ने कहा, "तीसरे दिन सिर्फ़ एक ओवर का सामना करने के लिए इंग्लैंड समय व्यर्थ करने की अपनी योजना में सफल रहा। हम दो ओवर डालना चाहते थे। छह मिनट बचे हुए थे। इसमें कोई सवाल की गुंजाइश नहीं है कि जब छह मिनट बचे हुए हों तो गेंदबाज़ी करने वाली टीम दो ओवर डाल लेगी लेकिन अंत में काफ़ी नाटकीय घटनाक्रम घटित हुआ।"
राहुल ने कहा कि क्रॉली के समय बर्बाद करने से पहले ही भारत "उत्साहित" था और उसे दिन के खेल के अंतिम चरण में विकेट लेने का मौक़ा मिल गया था। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि जब आप पूरे दिन मैदान पर रहते हैं तो बल्लेबाज़ के लिए दो ओवर बल्लेबाज़ी करना कितना मुश्किल होता है। दिन के खेल के अंत में एक विकेट हमारे लिए एकदम सही होता। कल, उसके बिना भी, मुझे लगता है कि हम वैसे भी जोश में होंगे।"
उन्होंने यह भी कहा कि इन परिस्थितियों में इंग्लैंड का समय बर्बाद करना समझ में आता है। राहुल ने कहा, "अंत में जो हुआ वह अब खेल का हिस्सा है। मैं एक सलामी बल्लेबाज़ के नज़रिए से समझता हूं। मुझे ठीक-ठीक पता है कि क्या हो रहा था, और हर कोई ठीक-ठीक जानता है कि क्या हो रहा था। लेकिन एक सलामी बल्लेबाज़ आखिरी पांच मिनट में जो हुआ उसे पूरी तरह समझ सकता है।"
साउदी ने कहा कि गेंद लगने के बाद क्रॉली की "रातोंरात समीक्षा" की जाएगी और कहा कि आख़िरी ओवर ने सीरीज़ की "ऊर्जा" दिखाई। उन्होंने कहा, "दोनों टीमों ने अच्छी क्रिकेट और अच्छी भावना के साथ खेला है, और आज दिन के अंत में थोड़ी ऊर्जा दिखी। तीन दिन काफ़ी लंबे रहे हैं, और दोनों टीमों में अभी भी ऊर्जा देखकर अच्छा लगा।"
उन्होंने पहले तीन दिनों में धीमी ओवर गति का भी बचाव किया, जिसमें 32 ओवर पहले ही गंवा दिए गए थे। साउदी ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह कभी आदर्श स्थिति होती है, लेकिन ज़ाहिर है गर्मी ज़्यादा है, इसलिए शायद सामान्य से ज़्यादा ड्रिंक्स ली गईं।" उन्होंने आगे कहा, "गेंद के साथ भी कई बार रुकावटें आईं, और DRS में समय लगता है... लेकिन हां, इतना ज़्यादा ओवर गंवाना शायद चरम सीमा पर है।"

मैट रोलर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं।

Terms of Use  •  Privacy Policy  •  EU Privacy Rights  •  Cookie Policy  •  Feedback