वॉशिंगटन : लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना बेहद ख़ास होगा
भारतीय स्पिनर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में अभी भी ऐसे बल्लेबाज़ शेष हैं जो मैच का रुख़ पूरी तरह से भारत की ओर मोड़ सकते हैं
नवनीत झा
14-Jul-2025 • 5 hrs ago
लॉर्ड्स टेस्ट का पांचवां दिन एक ऐसी स्थिति से शुरू होगा जहां इंग्लैंड और भारत दोनों के पास सीरीज़ में बढ़त हासिल करने के लिए बराबार का मौक़ा होगा। हालांकि चौथे दिन अपनी फिरकी से मोमेंटम को भारत के पक्ष में करने वाले वॉशिंगटन सुंदर का कहना है कि भारत के ड्रेसिंग रूम में अभी भी ऐसे बल्लेबाज़ मौजूद हैं जो मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में कर सकते हैं।
भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 135 रनों की दरकार है और उसके हाथ में छह विकेट शेष हैं। अब तक गिरे चार विकेटों में यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल और नाइट वॉचमैन आकाश दीप का विकेट शामिल है।
चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद वॉशिंगटन ने मीडिया से कहा, "हमने जैसा सोचा था चीज़ें पूरी तरह से वैसी नहीं हुईं लेकिन हम सकारात्मक मानसिकता के साथ कल आएंगे। ड्रेसिंग रूम में अभी भी हमारे पास काफ़ी मज़बूत बल्लेबाज़ मौजूद हैं। लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना बेहद ख़ास होगा।"
वॉशिंगटन सुंदर ने कहा दूसरी पारी में जिन चार बल्लेबाज़ों का शिकार किया उसमें जो रूट, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ की घातक तिकड़ी शामिल थी। वॉशिंगटन ने 12.1 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 192 पर सिमट गई। पिछले 40 वर्षों में इंग्लैंड में किसी टेस्ट पारी में यह किसी भारतीय स्पिनर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा भी है। हालांकि वॉशिंगटन ने कहा कि लॉर्ड्स पर खेलने से पहले वह अधिक नहीं सोच रहे थे।
वॉशिंगटन ने कहा, "ज़ाहिर तौर पर यह गेंद के साथ मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ दिनों में से एक था, ख़ास तौर पर भारत के बाहर। मैं इस मैच से पहले कुछ योजना के साथ आया था और मैं उस रणनीति को अमलीजामा पहनाना चाहता था। मैं टीम के लिए हर चरण में योगदान देना चाहता था और मैं जिस तरह से प्रदर्शन करने में सफल रहा यह मेरे लिए सुखद अनुभव है।
"निश्चित तौर पर इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है। ख़ास तौर पर इंग्लैंड में प्रदर्शन करना मेरे लिए काफ़ी मायने रखता है क्योंकि इससे पता चलता है कि मैं इन परिस्थितियों में भी टीम के लिए प्रदर्शन कर सकता हूं। लॉर्ड्स में यह मेरा पहला मैच था, हालांकि मैं अधिक नहीं सोच रहा था। लॉर्ड्स अब तक इस मैच में मेरे लिए काफ़ी अच्छा साबित हुआ है।"
भारत के पास अभी भी के एल राहुल मौजूद हैं जो कि 33 रन पर नाबाद हैं। वहीं ऋषभ पंत, रवींद्र जाडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी और ख़ुद वॉशिंगटन भी बल्लेबाज़ी विकल्प के रूप में मौजूद हैं। इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेसकोथिक ने कहा कि अंतिम दिन राहुल और पंत इंग्लैंड के लिए दो सबसे बड़ा ख़तरा बन सकते हैं।
ट्रेसकोथिक ने कहा, "राहुल एक ओल्ड स्कूल बल्लेबाज़ हैं, उन्होंने गेंद को बहुत अच्छे ढंग से छोड़ा है और उन्होंने लेंथ को भी बहुत अच्छे से जज किया है। पहली पारी में भी उन्होंने शतक जड़ा था। उम्मीद है कि हम पांचवें दिन उन्हें जल्दी आउट कर लेंगे और जल्द ही भारत की टेल हमारे सामने होगी। लेकिन वह अब तक काफ़ी हावी रहे हैं और उन्होंने रन भी बनाए हैं।"
पांचवें दिन यह तय हो जाएगा कि सीरीज़ में बढ़त के साथ कौन सी टीम मैनचेस्टर का रुख़ करेगी, हालांकि वॉशिंगटन ने साफ़ किया कि अंतिम दिन उनकी टीम किसी अलग रणनीति के साथ मैदान में नहीं उतरेगी।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।