रहाणे : मैं अभी और टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं
रहाणे ने कहा कि उन्होंने चयनकर्ताओं से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बतौर खिलाड़ी कुछ चीज़ें उनके नियंत्रण में नहीं हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
13-Jul-2025
Ajinkya Rahane ने दो वर्ष से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है • AFP/Getty Images
37 वर्षीय अजिंक्य रहाणे ने दो वर्षों से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है लेकिन उनके अंदर टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख और जुनून अभी बाक़ी है। उन्होंने इस संबंध में चयनकर्ताओं से संपर्क करने की कोशिश भी की थी लेकिन उन्हें चयनकर्ताओं की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
रहाणे इस समय लंदन में हैं और उन्हें स्काई स्पोर्ट्स में नासिर हुसैन और माइकल आथर्टन से बात करते हुए कहा, "मैं अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मेरे अंदर टेस्ट क्रिकेट खेलने का जुनून बाक़ी है और इस समय मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ़ उठा रहा हूं। मैं यहां सिर्फ़ कुछ दिनों के लिए आया हूं और अपने ट्रेनिंग के कपड़े भी साथ लाया हूं ताकि मैं ख़ुद को फ़िट रख सकूं। हमारा घरेलू सीज़न शुरू होने वाला है इसलिए तैयारी अभी शुरू ही हुई है।"
जब रहाणे से पूछा गया कि विरोट कोहली और रोहित शर्मा सरीखे सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है ऐसे में उनके सामने टेस्ट में वापसी करने के लिए कैसी चुनौतिया हैं तो उन्होंने कहा कि उनका ध्यान सिर्फ़ उन चीज़ों पर है जिन पर उनका नियंत्रण है।
नए कप्तान शुभमन गिल ने कोहली की जगह चौथे नंबर पर ले ली है, जबकि उप-कप्तान ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर आ गए हैं। पुराने खिलाड़ियों में से, के एल राहुल ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी चयनकर्ताओं की योजनाओं में मज़बूती से शामिल हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, रहाणे बेफ़िक्र हैं और घरेलू क्रिकेट के प्रति अपने समर्पण के ज़रिए वापसी की कोशिश कर रहे हैं।
टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद से, रहाणे ने लगातार दो रणजी ट्रॉफ़ी सीज़न में मुंबई का नेतृत्व किया है, जिसमें टीम ने 2023-24 में अपना 42वां ख़िताब जीता, जबकि 2024-25 में उपविजेता रही। वह सैयद मुश्ताक़ अली (T20) ख़िताब जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे।
रहाणे ने 2024-25 के रणजी सीज़न में 14 पारियों में 35.92 की औसत से एक अर्धशतक और एक शतक सहित 467 रन बनाए। वह निराशाजनक IPL 2025 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जहां उनकी टीम 10 टीमों में से आठवें स्थान पर रही। रहाणे ने 14 पारियों में 147.27 के स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए।
रहाणे ने कहा, "मैं सिर्फ़ उन्हीं चीज़ों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं जो मेरे नियंत्रण में हैं। सच कहूं तो मैंने इस संबंध में चयनकर्ताओं से बात करने की कोशिश भी की लेकिन बतौर खिलाड़ी ऐसी चीज़ें मेरे नियंत्रण में नहीं होती। मुझे कोई जवाब नहीं मिला। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं बस इतना ही कर सकता हूं कि मैं क्रिकेट खेलूं, खेल का आनंद लूं और हर मौक़े पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूं। मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत पंसद है। खेल के प्रति मेरा प्रेम ही मुझे लगातार अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है।"