सीरीज़ के अंतिम मैच में मांधना और श्री चरणी पर होंगी नज़रें
मेज़बान टीम अंतिम मैच में जीत हासिल कर सीरीज़ हार के अंतर को पाटने का प्रयास करेगी
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Jul-2025
Smriti Mandhana ने इस सीरीज़ में अब तक कुल 213 रन बनाए हैं • Getty Images
बर्मिंघम में भारत महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच T20I सीरीज़ का अंतिम मैच भले ही सीरीज़ के समीकरण के लिहाज़ से ख़ास मायने ना रखता हो लेकिन दोनों ही टीमें अंतिम मैच में जीत हासिल कर वनडे सीरीज़ का रुख़ ज़रूर करना चाहेंगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम पहले ही इंग्लैंड में ऐतिहासिक T20I सीरीज़ जीत हासिल कर चुकी है वहीं मेज़बान इंग्लैंड की नज़रें हार के अंतर को पाटने पर होंगी।
पिच और परिस्थितियां
महिला T20I में एजबेस्टन में पहली बल्लेबाज़ी करते हुए सर्वोच्च स्कोर 167 पर दो है। जबकि न्यूनतम स्कोर 46 है। यहां 19 महिला T20I में 10 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है जबकि नौ बार बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है।
संभावित XI
भारतीय टीम में दूसरे मैच के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत चोट के चलते पहला मैच नहीं खेल पाई थीं। हालांकि हरमनप्रीत इस सीरीज़ में अब तक बल्ले के साथ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाई हैं।
भारत : स्मृति मंधाना, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी
इंग्लैंड की टीम अपने नियमित कप्तान नैट सिवर-ब्रंट के बिना खेल रही है। दूसरे मैच में बल्लेबाज़ी के दौरान सिवर-ब्रंट चोटिल हो गई थीं जिसके चलते टैमी बोमॉन्ट को टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि सिवर-ब्रंट वनडे सीरीज़ के दल में शामिल हैं और उनके पहले वनडे से फ़िट होने की पूरी उम्मीद है।
इंग्लैंड : सोफ़िया डंकली, डैनी वायट-हॉज, ऐलिस कैप्सी, टैमी बोमॉन्ट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), पेज स्कोलफ़ील्ड, सोफ़ी एकलस्टन, इसी वॉन्ग, चार्ली डीन, लॉरेन फ़ाइलर, लॉरेन बेल
मांथना और श्री चरणी पर रहेंगी नज़रें
स्मृति मांधना : भारतीय उपकप्तान स्मृति मांधना ने धमाकेदार अंदाज़ में इस सीरीज़ की शुरुआत करते हुए शतक जड़ा था। वह इस सीरीज़ में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 53.25 की औसत से 213 रन बनाए हैं। उनके बाद इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ जेमिमाह रॉड्रिग्स हैं जिन्होंने चार पारियों में 35.06 की औसत से 107 रन बनाए हैं। मांधना ने पिछले मैच में भी 32 रनों की पारी खेली थी।
एन श्री चरणी : भारतीय युवा स्पिनर एन श्री चरणी ने सीरीज़ के पहले मैच में अपने T20I डेब्यू पर चार विकेट चटकाते हुए भारत की बड़ी जीत में अहम योगदान निभाया था। इसके बाद श्री चरणी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह चार पारियों में अब तक 11 से अधिक की औसत से 10 विकेट लेकर सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी हैं। उन्होंने पिछले मैच में डैनी वायट-हॉज और एलिस कैप्सी के अहम विकेट लेकर इंग्लैंड को 126 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी।