मैच (26)
WBBL (2)
NPL (2)
Abu Dhabi T10 (3)
SMAT (19)
ख़बरें

WPL नीलामी 2026: कोचों ने बताया कि उन्होंने अलिसा हीली को क्यों नहीं ख़रीदा

नायर ने बताया कि उनका ना बिका जाना दुर्भाग्यशाली था, जबकि श्रबशोल ने कहा कि उनके शीर्षक्रम में जगह नहीं थी

ESPNcricinfo स्टाफ़
28-Nov-2025 • 11 hrs ago
दिल्ली में हुए WPL 2026 नीलामी में सबसे अधिक चर्चा का विषय ऑस्ट्रेलिया की अलिसा हीली का अनसोल्ड रहना था। वह नीलामी की शुरुआत में आठ मार्की खिलाड़ियों में पहला नाम थीं, लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई।
उस समय यह लगा कि शायद टीमों की एक्सीलरेटेड राउंड में हीली पर वापस आने की योजना होगी। लेकिन जब एक्सीलरेटेड राउंड शुरू हुआ, तब भी किसी भी टीम ने उन्हें अपनी विशलिस्ट में शामिल नहीं किया और इसलिए उनका नाम दोबारा नीलामी में नहीं आया।
नीलामी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की सहायक कोच अन्या श्रबशोल और यूपी वॉरियर्ज़ के प्रमुख कोच अभिषेक नायर ने बताया कि उन्होंने हीली पर बोली क्यों नहीं लगाई। वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) के प्रमुख कोच जोनाथन बैटी ने कहा कि हीली उनकी सूची में थीं, लेकिन टीम में "फ़्लेक्सिबिलिटी" को प्राथमिकता दी गई।
"अलिसा हीली का अनसोल्ड रहना कई मायनों में चौंकाने वाला है," नायर ने कहा। "जब एक एकादश में केवल चार विदेशी खिलाड़ियों की अनुमति है, तो आपके विकल्प सीमित हो जाते हैं। कई टीमें अपने सेट-अप में ऑलराउंडरों को प्राथमिकता देती हैं। उनके स्तर के खिलाड़ी के लिए यह मुश्किल स्थिति है।"
वहीं श्रबशोल ने कहा कि हीली RCB के कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठती थीं। "हमारे पास बहुत मज़बूत टॉप ऑर्डर है और जॉर्जिया वॉल ऑफ़ स्पिन भी दे देती हैं," उन्होंने कहा। "टॉप-5 में ऋचा घोष एक विकेटकीपर-बैटर के रूप में हैं, ऐसे में हीली के लिए बोली लगाना हमारे लिए ठीक नहीं होता।"
हीली ने नीलामी में 50 लाख के रुपए बेस प्राइज़ पर प्रवेश किया था। उन्हें यूपी वॉरियर्ज़ ने रिलीज किया था, जिन्होंने पहले दो सीज़न में उन्हें 70 लाख में साइन किया था। चोट के कारण वह पिछले सीज़न में नहीं खेल सकी थीं।
उनके नाम 17 WPL मैचों में 26.75 की औसत और 130.48 के स्ट्राइक रेट से 428 रन हैं। वह इस समय सिडनी सिक्सर्स के लिए WBBL में खेल रही हैं और हाल ही में भारत और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ लगातार वनडे विश्व कप शतक लगाए हैं।
हालांकि ओपनर और संभावित कप्तान ज्यादा मांग में नहीं थे, लेकिन विकेटकीपर ज़रूर थे। गुजरात जायंट्स (GG) ने विकेटकीपर बेथ मूनी को रिटेन किया लेकिन साथ ही यस्तिका भाटिया को 50 लाख में ख़रीदा (वर्तमान में चोटिल)। दिल्ली कैपिटल्स ने साउथ अफ़्रीका की लिज़ेल ली और तानिया भाटिया को कुल 60 लाख में लिया। यूपी वॉरियर्ज़ ने मात्र 10 लाख रुपये में शिप्रा गिरी को अपनी एकमात्र विकेटकीपर चुना हैं। वहीं मुंबई इंडियंस (MI) ने जी कमलिनी और RCB ने घोष को रिटेन किया था।
अन्य प्रमुख विदेशी जो नहीं बिकी, उनमें इंग्लैंड की जोड़ी हेदर नाइट और एलिस कैप्सी, ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग, अमांडा जेड वेलिंगटन और डार्सी ब्राउन और श्रीलंका की चमारी अतापत्तू शामिल थीं। अमेलिया कर सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रहीं, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ में ख़रीदा। उनके बाद सोफी डिवाइन (गुजरात जायंट्स के लिए 2 करोड़) और मेग लानिंग (यूपी वॉरियर्ज़ के लिए 1.90 करोड़) रहीं।