मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
परिणाम
तीसरा टेस्ट, ब्रिसबेन, December 14 - 18, 2024, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
(T:275) 260 & 8/0

मैच ड्रॉ

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
152 & 1/3
travis-head
रिपोर्ट

बारिश से प्रभावित दिन में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ों ने दिखाया संघर्ष

13.2 ओवरों के खेल के दौरान भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मददग़ार परिस्थितियों का फ़ायदा नहीं उठा पाए

Dark clouds stalk the Gabba, Australia vs India, 3rd Test, Brisbane, December 14, 2024

ब्रिस्बेन में अगले दिनों फिर से बारिश का पूर्वानुमान है  •  AFP/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया 28/0 (ख़्वाजा 19*, मैक्सवीनी 4*) बनाम भारत
बारिश से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया-भारत गाबा टेस्ट के पहले दिन सिर्फ़ 13.2 ओवरों का खेल हो सका, जहां भारत को मददग़ार परिस्थितियों में भी एक भी विकेट नहीं मिल पाया। भारत ने ब्रिसबेन में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था।
भारत ने यह फ़ैसला हरी पिच और ओवरकास्ट परिस्थितियों को देखते हुए किया था। इस मैदान पर हुए पिछले सात मैचों में छह में जीत पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को ही मिली है।
हालांकि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों को अपनी लेंथ ढूंढने में समय लगा और ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने 5.3 ओवरों में पहली बौछार आने तक सजगता से बल्लेबाज़ी की। उस्मान ख़्वाजा ने इस दौरान 33 में से कुल 22 गेंदें खेलीं और 13 रन बनाए।
आधे घंटे के ब्रेक के बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ तब गेंदबाज़ों ने गेंद को कुछ अधिक आगे रखते हुए अधिक सवाल किए, जिससे उन्हें अधिक मूवमेंट भी मिला। हर्षित राणा की जगह टीम में आए आकाश दीप ने पहले बदलाव के रूप में बहुत ही अधिक प्रभावित किया।
इस ब्रेक के बाद अगले 7.5 ओवरों में सिर्फ़ नौ रन बने, लेकिन तभी फिर से बारिश आ गई। यह बारिश लागतार जारी रही और अंत में स्थानीय समयानुसार खेल को 4.13 बजे समाप्त घोषित कर दिया गया।
कल यानी रविवार से अगले चार दिन तक खेल आधे घंटे पहले यानी भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 के बजाय 5.20 और स्थानीय समयानुसार 9.50 पर शुरू होगा और कुल 98 ओवर के खेल हर दिन खेले जाएंगे, ताकि बारिश से हुए ओवरों के नुक़सान की थोड़ी-बहुत क्षतिपूर्ति की जा सके। हालांकि ब्रिसबेन में अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप