बारिश से प्रभावित दिन में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ों ने दिखाया संघर्ष
13.2 ओवरों के खेल के दौरान भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मददग़ार परिस्थितियों का फ़ायदा नहीं उठा पाए
ESPNcricinfo स्टाफ़
14-Dec-2024
ब्रिस्बेन में अगले दिनों फिर से बारिश का पूर्वानुमान है • AFP/Getty Images
ऑस्ट्रेलिया 28/0 (ख़्वाजा 19*, मैक्सवीनी 4*) बनाम भारत
बारिश से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया-भारत गाबा टेस्ट के पहले दिन सिर्फ़ 13.2 ओवरों का खेल हो सका, जहां भारत को मददग़ार परिस्थितियों में भी एक भी विकेट नहीं मिल पाया। भारत ने ब्रिसबेन में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था।
भारत ने यह फ़ैसला हरी पिच और ओवरकास्ट परिस्थितियों को देखते हुए किया था। इस मैदान पर हुए पिछले सात मैचों में छह में जीत पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को ही मिली है।
हालांकि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों को अपनी लेंथ ढूंढने में समय लगा और ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने 5.3 ओवरों में पहली बौछार आने तक सजगता से बल्लेबाज़ी की। उस्मान ख़्वाजा ने इस दौरान 33 में से कुल 22 गेंदें खेलीं और 13 रन बनाए।
आधे घंटे के ब्रेक के बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ तब गेंदबाज़ों ने गेंद को कुछ अधिक आगे रखते हुए अधिक सवाल किए, जिससे उन्हें अधिक मूवमेंट भी मिला। हर्षित राणा की जगह टीम में आए आकाश दीप ने पहले बदलाव के रूप में बहुत ही अधिक प्रभावित किया।
इस ब्रेक के बाद अगले 7.5 ओवरों में सिर्फ़ नौ रन बने, लेकिन तभी फिर से बारिश आ गई। यह बारिश लागतार जारी रही और अंत में स्थानीय समयानुसार खेल को 4.13 बजे समाप्त घोषित कर दिया गया।
कल यानी रविवार से अगले चार दिन तक खेल आधे घंटे पहले यानी भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 के बजाय 5.20 और स्थानीय समयानुसार 9.50 पर शुरू होगा और कुल 98 ओवर के खेल हर दिन खेले जाएंगे, ताकि बारिश से हुए ओवरों के नुक़सान की थोड़ी-बहुत क्षतिपूर्ति की जा सके। हालांकि ब्रिसबेन में अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है।