दूसरे दिन तेज़ गेंदबाज़ों ने किया भारत को मैच में आगे
IND vs BAN मैच के दूसरे दिन बुमराह ने चार जबकि आकाश दीप और सिराज ने दो दो विकेट चटकाए
सिद्धार्थ मोंगा
20-Sep-2024
बुमराह ने चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया • BCCI
भारत 376 (अश्विन 113, जाडेजा 86, महमूद 5-83, तसकीन 3-54) और 81 पर तीन (गिल 33*) बांग्लादेश 149 (बुमराह 4-50, आकाश 2-19, जाडेजा 2-19) से 308 रन आगे
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत तो अच्छी की और भारत के बचे हुए चार विकेट जल्दी ही गिरा दिए लेकिन वह ख़ुद भी महज़ 47.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। भारत ने इसके बाद ख़ुद बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और 227 रन की हासिल हुई बढ़त को दिन के खेल की समाप्ति तक 308 रनों तक पहुंचा दिया।
भारत ने पहले दिन की तुलना में ऐसी परिस्थिति में गेंदबाज़ी की जहां पिच से उतनी मदद नहीं मिल रही थी। जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी ने आठ विकेट चटकाए। आकाश ने अपने पहले स्पेल के दूसरे ओवर में लगातार दो विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी, जिसके बाद बांग्लादेश की वापसी मुश्किल लग रही थी। बांग्लादेश की जिस जोड़ी ने पारी को संभालने की कोशिश की उसे रवींद्र जाडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
बांग्लादेश को मुश्किल परिस्थिति से निकालने के क्रम में शाकिन अप हसन और लिटन दास के बीच 51 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। लिटन ने जाडेजा के ख़िलाफ़ स्वीप खेला और डीप स्क्वायर लेग पर उनका कैच लपक लिया गया। जबकि पंत ने भी शाकिब द्वारा खेले गए रिवर्स स्वीप से बने कैच के मौक़े को हाथ से जाने नहीं दिया।
टी से ठीक पहले बुमराह और सिराज को आक्रमण पर लाया गया। और बुमराह ने सत्र के अंतिम ओवर में हसन महमूद के रूप में बांग्लादेश की पारी का आठवां विकेट गिरा दिया। टी के बाद बांग्लादेश की टीम अधिक देर नहीं टिक सकी और बुमराह ने पहले तसकीन के रूप में अपना चौथा शिकार किया तो वहीं सिराज ने पारी का अंतिम विकेट लेकर भारत को एक बड़ी बढ़त तक पहुंचा दिया।
भारत मैच में काफ़ी आगे था इसलिए सलामी जोड़ी ने भी तेज़ शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में 10 रन जोड़ लिए जबकि रोहित शर्मा ने भी पहली ही गेंद पर चौका बटोर लिया। हालांकि रोहित तसकीन की एक गेंद पर उछाल को पढ़ने में असफल हो गए और वहीं जायसवाल को नाहिद राणा की दूर जाती गेंद पर ड्राइव करने का परिणाम भुगतना पड़ा। शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच साझेदारी पनप गई थी लेकिन कोहली एलबीडब्ल्यू अपील पर आउट करार दे दिए गए।
हालांकि बाद में रिप्ले में पता लगा कि गेंद उनके बल्ले पर लगकर पैड से टकराई थी और अगर उन्होंने DRS ले लिया होता तो संभवतः दिन के खेल के अंत तक भारत ने सिर्फ़ दो विकेट ही गंवाए होता। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर गिल और पंत नाबाद पवेलियन लौटे हैं। दिन के खेल में कुल 17 विकेट गिरे जो कि चेपॉक पर एक दिन में गिर सर्वाधिक विकेट हैं।
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में सीनियर लेखक हैं।