मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
2nd Test, कानपुर, September 27 - October 01, 2024, बांग्लादेश का भारत दौरा
(T:95) 285/9d & 98/3

भारत की 7 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
72 & 51
yashasvi-jaiswal
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
114 runs • 11 wkts
ravichandran-ashwin
प्रीव्यू

विश्व कप जीतने के बाद भारत का घर में पहला मैच - सलामी जोड़ी कौन ?

14 साल बाद ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी, नए नवेले मैदान पर होगा मैच

Suryakumar Yadav and Gautam Gambhir have a chat before the toss, Sri Lanka vs India, 1st T20I, Pallekele, July 27, 2024

भारतीय T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर बात करते हुए  •  AFP/Getty Images

मैच की जानकारी

भारत बनाम बांग्लादेश (पहला T20I), ग्वालियर
समय - भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे
बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से शिकस्त देने के बाद भारत की नज़रें अब तीन मैचों की T20I सीरीज़ पर है। भारत के लिए ये मुक़ाबला दो मायनों में ख़ास है - एक तो T20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार यह प्रारूप घर में खेल रही होगी। दूसरा ये कि ग्वालियर को 14 साल बाद किसी अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले की मेज़बानी मिली है, आख़िरी बार जब इस शहर में अंतर्राष्ट्रीय मैच हुआ था तो सचिन तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले पुरुष बल्लेबाज़ बने थे।
हालांकि ये मुक़ाबला उस मैदान पर नहीं खेला जाएगा बल्कि एक नए नवेले स्टेडियम में बल्ले और गेंद की भिड़ंत देखने को मिलेगी। बांग्लादेश भी अपने सर्वकालिक बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के संन्यास लेने के बाद पहली बार किसी भी फ़ॉर्मैट में मैदान पर उतरेगी। हालांकि महमुदउल्लाह और मुस्तफ़िज़ुर रहमान का अनुभव इस टीम के पास रहेगा। साथ ही भारतीय पिचों पर युवा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन से अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाज़ों को होशियार रहने की ज़रूरत होगी।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जाडेजा जो टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा थे - वे तीनों T20I से संन्यास ले चुके हैं लिहाज़ा सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक नई नवेली टीम इंडिया मैदान पर चमक बिखेरने की कोशिश में नज़र आएगी। साथ ही साथ भारत को 16 अक्तूबर से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ खेलना है इसलिए इस टीम में टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

ग्वालियर की पिच का पेंच

माधवराज सिंधिया के नाम पर बने इस नए स्टेडियम पर वैसे तो अब तक कोई भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला गया है। हालांकि, इस साल यहां मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का आयोजन ज़रूर हुआ था जहां जमकर रनों की बारिश हुई थी। लिहाज़ा भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मुक़ाबले में भी जमकर रन बरसने की संभावना है।

क्या भारत -बांग्लादेश मैच में बारिश की आशंका है ?

कानपुर टेस्ट में जहां बारिश की वजह से ढाई से ज़्यादा दिन बर्बाद हुए थे, इसके ठीक उलट ग्वालियर में रविवार को मौसम पूरी तरह साफ़ रहने की उम्मीद है और क्रिकेट के लिए अनुकूल रहेगा।

टीम न्यूज़ - दुबे बाहर, अभिषेक शर्मा का सलामी साझेदार कौन

भारत ने जुलाई में जब ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था, तब भारतीय टीम के एकादश में एक साथ चार सलामी बल्लेबाज़ी खेल रहे थे। हालांकि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए अभिषेक शर्मा के रूप में 15 सदस्यीय दल में सिर्फ़ एक सलामी बल्लेबाज़ को ही चुना गया है। ज़िम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक ने 47 गेंदों में शतक जड़ा था, लेकिन अन्य तीन पारियों में वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। चूंकि गिल और जायसवाल T20I में सलामी जोड़ी के रूप में भारत की पहली पसंद हैं, इस श्रृंखला में अभिषेक के पास अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आगे निकलने का सुनहरा अवसर है। सूर्यकुमार ने मैच की पूर्व संध्या पर बताया कि इस सीरीज़ में संजू सैमसन भारत की पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे।
सीरीज़ की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय टीम को भी एक बड़ा झटका लगा है। शिवम दुबे पीठ की चोट के चलते पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह पर तिलक वर्मा को भारतीय दल में शामिल किया गया है।

मयंक पर होंगी नज़रें

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ इस सीरीज़ में रफ़्तार के सौदागर मयंक यादव को दल में शामिल किया गया है। जिनपर सभी की नज़रें होंगी, IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी तेज़ गति से काफ़ी प्रभावित किया था। पहले दो IPL मैच में उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द मैच से भी नवाज़ा गया था लेकिन चोटिल होने के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने तब से अब तक कोई क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन अब पूरी तरह से फ़िट हैं। देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें प्लेइंग-XI में जगह मिलती है या नहीं और अगर मिलती है तो गति वैसी ही रहेगी या नहीं।

क्या हो सकती है भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग XI

रनों से भरी इस पिच पर दोनों ही टीमों की नज़र बेहतर संतुलन हासिल करने पर होगी। उम्मीद है कि अर्शदीप सिंह के साथ मयंक नई गेंद साझा कर सकते हैं जबकि हार्दिक पंड्या तीसरे सीमर की भूमिका निभा सकते हैं।
वहीं बांग्लादेश की T20I टीम में मेहदी हसन मिराज़ क़रीब एक साल बाद वापसी कर सकते हैं, जबकि ऑलराउंडर परवेज़ हुसैन इमॉन को भी बेहतर संतुलन के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

भारत

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश

लिटन दास, परवेज़ हुसैन इमॉन, तंज़िद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज़, तौहीद हृदोय, महुदउल्लाह, रिशाद हुसैन, तनज़ीम हसन साकिब, तसकीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप