मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
2nd Test, कानपुर, September 27 - October 01, 2024, बांग्लादेश का भारत दौरा
(T:95) 285/9d & 98/3

भारत की 7 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
72 & 51
yashasvi-jaiswal
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
114 runs • 11 wkts
ravichandran-ashwin
रिपोर्ट

बारिश न होने के बावजूद रद्द हुआ तीसरे दिन का खेल

भारत-बांग्लादेश के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दोनों ही टीमें मैदान में भी नहीं पहुंची थीं

Umpires Chris Brown and Richard Kettleborough examine a few wet spots on the outfield, India vs Bangladesh, 2nd Test, 3rd day, Kanpur, September 29, 2024

तीसरे दिन मैदान का तीन बार मुआयना किया गया  •  AFP/Getty Images

बांग्लादेश 107 पर 3 (मोमिनुल 40*, शान्तो 31, आकाश दीप 2-34) बनाम भारत
कानपुर में भारत बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन भी बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया। हालांकि तीसरे दिन सुबह से ही बारिश नहीं हुई थी लेकिन मैदान को खेलने लायक तैयार नहीं किया जा सका। जिसके बाद अंपायर्स ने लगातार दूसरे दिन खेल को बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द करने का निर्णय लिया।
बीती रात भी बारिश नहीं हुई थी और सुबह से ही बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी थी। मैदान से कवर्स भी हटा लिए गए थे। हालांकि आसमान को बादलों ने घेर रखा था और इस बीच मैदान के कई हिस्से गीले पड़े हुए थे। मैदानकर्मी लगातार मैदान को सुखाने का प्रयास करते रहे और सुपर सोपर का भी भरपूर उपयोग किया गया। लेकिन खेल शुरु होने की स्थिति नहीं बन पाई। साथ ही सूरज न निकल पाने के कारण ग्राउंड को सूखने में अपेक्षाकृत ज़्यादा समय लग रहा था।
दिन का पहला मुआयना सुबह 10 बजे हुआ। उसके बाद मैदान की स्थिति को देखते हुए कहा गया कि 12 बजे एक और मुआयना किया जाएगा। दो मुआयनों के बाद भी मैदान खेलने लायक तैयार नहीं हो सका था। दोनों टीमें आज मैदान भी नहीं पहुंची थीं।
दो बार मैदान का मुआयना करने के बाद अंपायर ने दोपहर दो बजे दिन का तीसरा मुआयना करने का निर्णय लिया। तीसरी बार जब अंपायर आए तब मैदान में हल्की हल्की धूप खिल चुकी थी। हालांकि मैदान अभी पूरी तरह से तैयार नहीं था। जिसके बाद अंत में अंपायरों ने तीसरे दिन का खेल भी रद्द करने का फ़ैसला कर लिया।
चौथे दिन के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम के पूरी तरह से साफ़ रहने की संभावना है। सोमवार को बारिश न होने के साथ साथ धूप भी खिलने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में चौथे दिन प्रशंसकों को खेल देखने का अवसर मिल सकता है।
मैच में अब तक सिर्फ़ 35 ओवरों का ही खेल हो पाया है। पहले दिन ख़राब रोशनी के चलते मैच को बीच में रोकना पड़ा था लेकिन इसके बाद बारिश होने के चलते पहले दिन के खेल को समय से पहले ही समाप्त करना पड़ा था।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप