मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
3rd T20I (N), हैदराबाद, डेक्‍कन, October 12, 2024, बांग्लादेश का भारत दौरा
पिछलाअगला

भारत की 133 रन से जीत

रिपोर्ट

सैमसन और भारत के रिकॉर्ड प्रदर्शन के आगे बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़

सैमसन की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज़ी ने पहली पारी में ही बांग्लादेश के ऊपर मनोवैज्ञानिक जीत हासिल कर ली

शनिवार को हैदराबाद में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 133 रनों से जीत हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रिकॉर्ड 297 रन बनाए, जबकि बांग्लादेश की टीम जवाब में 164 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन T20 मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था और अभिषेक शर्मा के रूप में शुरुआती झटका लगने के बाद संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर धकेल दिया। सैमसन (111) और सूर्यकुमार(75) के बाद रही सही कसर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ हार्दिक पंड्या (47) और रियान पराग (34) ने पूरी कर दी। भारत के 297 रनों के जवाब में बांग्लादेश 20 ओवरों में सात विकेट के नुक़सान पर सिर्फ़ 164 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ क्लीन स्वीप करने के साथ ही भारतीय टीम ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए
गेंदबाज़ी में मयंक यादव ने पहली ही गेंद पर बांग्लादेश को झटका दे दिया था। हालांकि लिटन कुमार दास (42) और तौहीद हृदोय (63*) ने संघर्ष ज़रूर किया लेकिन इस श्रृंखला में अर्धदीप सिंह की जगह अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने कप्तान नजमुल शान्तो के बाद लिटन को भी अपना शिकार बना लिया। T20I में बिश्नोई ने अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए।

सैमसन रहे जीत के हीरो

इस जीत में सैमसन मुख्य हीरो साबित हुए। यह श्रृंखला सैमसन के लिहाज़ से अब तक अच्छी नहीं गई थी लेकिन तीसरे मैच में भी कप्तान और कोच ने उनके ऊपर भरोसा जताया और सैमसन पूरी तरह से उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे। सैमसन ने शुरुआत में ही बांग्लादेश के ख़िलाफ़ धावा बोल दिया। शुरुआत में उन्होंने लेग स्टंप के बाहर रूम बनाकर चौके बटोरे और एक बार सेट होने के बाद सैमसन पूरी तरह से गेंदबाज़ों के ऊपर हावी हो गए। सैमसन ने भारतीय पारी के 10वें ओवर में रिशाद हुसैन के ख़िलाफ़ लगातार पांच छक्के लगाए। भारत 10 ओवर की समाप्ति पर ही 150 के आंकड़े को पार कर चुका था और सैमसन ने एक बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। सैमसन के नाम भारत की ओर से पुरुष T20I में दूसरा सबसे तेज़ शतक भी हो गया है और इसके साथ ही वह पुरुष T20I में एक पारी में बतौर विकेटकीपर तीसरा सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

शुरुआती आक्रमण ने तय की मैच की दिशा

इस मैच ने पावरप्ले में ही अपनी दशा और दिशा निर्धारित कर ली थी। अभिषेक शर्मा शॉर्ट गेंद पर नियंत्रित शॉट नहीं खेल पाए लेकिन उनके रूप में भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद सैमसन और सूर्यकुमार ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ी आक्रमण की कमर तोड़ दी। दोनों के बीच 70 गेंदों पर 173 रनों की साझेदारी हुई। बांग्लादेश के गेंदबाज़ों पर दबाव साफ़ झलक रहा था और कैच के मौक़े भी गंवाए।

इस मैच का तात्पर्य क्या है?

भारतीय टीम ने बांग्लादेश का टेस्ट के बाद T20 श्रृंखला में सूपड़ा साफ़ कर दिया है और यह भारत की लगातार सातवीं T20 सीरीज़ जीत है। यह मैच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमुदउल्लाह का भी अंतिम T20I था। गेंदबाज़ी में उन्होंने सूर्यकुमार का अहम विकेट निकाला लेकिन बल्लेबाज़ी में वह सिर्फ़ आठ रन ही बना पाए।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतबांग्लादेश
100%50%100%भारत पारीबांग्लादेश पारी

ओवर 20 • बांग्लादेश 164/7

भारत की 133 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>