मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

आंकड़े : सैमसन की अगुवाई में भारत के हिस्से आए कई रोचक कीर्तिमान

भारत ने बाउंड्री के ज़रिए 232 रन बनाए, जो कि विश्व रिकॉर्ड है

Sanju Samson tries to get his helmet as high as his strike rate, India vs Bangladesh, 3rd T20I, Hyderabad, October 12, 2024

पुरुष T20I में सैमसन ने बतौर भारतीय विकेटकीपर एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया  •  Associated Press

हैदराबाद में भारत बनाम बांग्लादेश मैच में संजू सैमसन की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज़ी ने बांग्लादेश को पूरी तरह से पस्त कर दिया। भारतीय टीम के आक्रमण के परिणामस्वरूप पुरुष T20I के कई कीर्तिमान उनके हिस्से आए। एक नज़र इन्हीं रोचक आंकड़ों पर डालते हैं।
297 पर 6 हैदराबाद में भारत द्वारा बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बनाया यह स्कोर T20I में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। T20I का सर्वाधिक स्कोर तीन विकेट पर 314 रन नेपाल के नाम है, जो कि उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों के दौरान मंगोलिया के विरुद्ध बनाए थे। भारत ने इससे पहले 2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पांच विकेट पर 260 रन बनाए थे।.
232 हैदराबाद में बाउंड्री के जरिए भारत ने 232 रन बनाए जो कि पुरुष T20 की एक पारी में किसी टीम द्वारा बाउंड्री के ज़रिए बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले पंजाब ने पिछले साल आंध्र प्रदेश के विरुद्ध बाउंड्री के जरिए 212 जबकि T20I में पिछले साल नेपाल ने मंगोलिया के विरुद्ध बाउंड्री के जरिए 216 रन बनाए थे।
47 भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कुल 47 बाउंड्री लगाई, जिसमें 25 चौके और 22 छक्के शामिल थे। यह पुरुष T20 में किसी टीम द्वारा एक पारी में लगाई गई सर्वाधिक बाउंड्री है।
18 भारत की पारी में कुल 18 ओवरों में 10 से अधिक रन बने जो कि गेंद दर गेंद डेटा की उपलब्ध जानकारी के अनुसार किसी पुरुष T20 में सर्वाधिक है। पहले ओवर में सिर्फ़ सात जबकि नौवें ओवर में नौ रन बने थे। यह दोनों ही ओवर महेदी हसन ने डाले थे।
1 सैमसन पुरुष T20I में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। 2022 में इशान किशन द्वारा श्रीलंका के ख़िलाफ़ बनाए गए 89 रन T20I में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर था। सैमसन का 111 का निजी स्कोर पुरुष T20I में किसी विकेटकीपर द्वारा बनाया गया छठा सर्वाधिक स्कोर है।
40 सैमसन ने 40 गेंदों पर शतक बनाया जो कि पुरुष T20I में भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज़ तेज़ शतक है। सबसे तेज़ शतक रोहित शर्मा के नाम है, जो कि उन्होंने 2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 35 गेंदों पर बनाया था।
2 पुरुष T20I में किसी पारी में पहले 10 ओवर में भारत के 152 पर एक के स्कोर से सिर्फ़ दो ही अधिक स्कोर बने हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के विरुद्ध 9.4 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन बनाए थे।
152 for 2 भारत ने मध्य ओवरों (7-16) में 2 विकेट खोकर 152 रन बनाए। इस चरण में पुरुष T20I में इससे अधिक रन सिर्फ़ एक ही टीम ने बनाए हैं। नेपाल ने 2023 में मंगोलिया के ख़िलाफ़ पारी के इस चरण में एक विकेट खोकर 163 रन बनाए थे।
13.6 भारत ने 200 के स्कोर तक पहुंचने में 13.6 ओवर लिए, जो कि पुरुष T20I में दूसरा सबसे तेज़ 200 है। सबसे तेज़ 200 रन पिछले साल साउथ अफ़्रीका ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ बनाए थे।
1 भारत ने 7.1 ओवर में 100 रन बनाए जो कि बतौर टीम पुरुष T20I में उनका सबसे तेज़ 100 है। इससे पहले भारत ने 2019 में वानखेड़े में 7.6 ओवर में100 रन बनाए थे।
पावरप्ले में भारत का 82 पर एक का स्कोर इस प्रारूप में उनका संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक है। इससे पहले 2021 के T20 वर्ल्ड कप में भारत ने स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ दो विकेट पर 82 रन बनाए हैं।
5 सैमसन ने पारी के 10वें ओवर में रिशाद हुसैन की गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाए। वह T20I में भारत के लिए एक ओवर में लगातार पांच या उससे अधिक छक्के लगाने वाले सिर्फ़ दूसरे बल्लेबाज़ हैं। उनसे पहले युवराज सिंह 2007 T20 वर्ल्ड कप में लगातार छह छक्के लगा चुके हैं।
133 रनों से भारत की जीत पुरुष T20I में रनों के लिहाज़ से तीसरी सबसे बड़ी जीत है। रनों के अंतर से इस प्रारूप में सबसे बड़ी जीत भी बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ही हासिल की गई है।