पगबाधा की अपील, अंपायर की उंगली उठी, रिव्यू लिया यास्तिका ने, मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, रिवर्स स्वीप करने का था प्रयास, लेकिन गेंद ने बल्ले को छकाया और जाकर लगी पैड पर, तीसरे अंपायर ने कहा पिचिंग- इन लाइन, विकेट्स- अंपायर्स कॉल अर्थात ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है स्वर्ण पदक, झूम उठी हैं सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
AUS-W vs भारत महिला , फ़ाइनल at Birmingham, राष्ट्रमंडल खेल, Aug 07 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब हमें इज़ाजत दीजिए। भारतीय टीम भले ही आज स्वर्ण पदक हासिल करने में सफल नहीं रहीं लेकिन इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम का एक अलग रंग दिखा है। यहां से भारतीय टीम कई सकारात्मक चीज़े लेकर वापस अपने वतन लौटेंगी। उम्मीद है कि भारतीय टीम भविष्य में बढ़िया प्रदर्शन करे।
8.33 pm ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमों को मेडल दिए जा रहे हैं। सबसे पहले न्यूज़ीलैंड को कांस्य पदक दिया गया है। न्यूज़ीलैंड ने कांस्य पदक मैच में आज इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया था। इसके बाद भारत को रजत पदक दिया गया है। जैसे ही भारतीय खिलाड़ियों को पदक दिया गया, पूरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के द्वारा भारतीय टीम और भारतीय खिलाड़ियों को सराहा जा रहा है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के स्वर्ण पदक दिया जा रहा है।
8.11pm आख़िरकार मैग लानिंग और उनकी टीम ने एक बार फिर से कमाल किया है। एक वक़्त भारत ने इस मैच का रूख़ अपनी ओर मोड़ लिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि वे क्यों इतनी अच्छी टीम मानी जाती हैं। कमाल का खेल दिखाया है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने और इस प्रदर्शन के दम पर टी20 क्रिकेट का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। पहले दो विकेट गिरने के बाद हरमन और जेमिमाह ने कमाल की साझेदारी की लेकिन जेमिमाह का विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी किसी भी तरीके़ से संभल नहीं पाईं और उनकी पारी लक्ष्य से 9 रन पीछे रह गई। भारत ने अंतिम तीन ओवर में 18 रन बनाए लेकिन उस दौरान उनके पांच विकेट गिरे और यही वह दौर था जहां भारतीय टीम ने आज सबसे ख़राब क्रिकेट खेला।
तीसरा रन आउट भारतीय पारी का, उड़ा कर मारा था गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में, सीधे फील्डर के पास गई गेंद, दो रन लेने का प्रयास लेकिन बोलर एंड पर बढ़िया थ्रो किया अलाना ने
फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप पर, लांग ऑन की दिशा में खेला लेकिन सिंगल नहीं लिया
जॉनासन आख़िरी ओवर फेकेंगी, बैकवर्ड स्क्वायर लेग, मिड विकेट और लांग ऑन पीछे, राउंड द विकेट
कवर प्वाइंट की दिशा में गेंद को पुश कर के रन के लिए भागी यास्तिका , रन आउट चांस बना, ख़राब थ्रो के कारण रन आउठ नहीं हुईं मेघना
रूम बना कर शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बोलर ने चालाकी से गेंद को शरीर की दिशा में फेंक दिया, बोलर की दिशा में गेंद को ड्राइव किया गया
लेंथ गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर, जैसे-तैसे मेघना ने गेंद को लेग साइड में खेल कर स्ट्राइक यास्तिका दे दिया
हर एक गेंद में यह मैच अफना पासा पलट रहा है
पगबाधा की अपील, अंपायर ने आउट दिया, दीप्ति ने रिव्यू लिया, चौथे स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, गिरने के बाद अंदर आई और पैड पर जाकर लगी, तीसरे अंपायर ने कहा, पिचिंग - इनलाइन, विकेट्स - हिटिंग
राउंड द विकेट मेगान
बोलर के सिर के ऊफर से गेंद को उड़ा कर मारा जबर कनेक्शन, लांग ऑफ़ के फील्डर ने बाईं तरफ़ जाकर डाइव लगाया लेकिन कोई फ़ायदा नहीं
रूम बना कर लेंथ गेंद को ड्राइव किया मिड ऑफ़ की दिशा में और तेज़ी से रन के लिए भागीं राधा लेकिन गेंद को चपलता से पकड़ कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर मार दिया गया, एक और रन आउट, कमाल की फ़ील्डिंग हैरिस के द्वारा
मेगान 19वां ओवर फेकेंगी
इस बार रूम बना कर गेंद को कवर की दिशा में मारा लेकिन सर्कल के फील्डर को बीट करने में नाकाम
कवर की दिशा में करारा कट लेकिन सर्कल में गेंद को डाइव लगा कर रोक लिया गया, कमाल की फ़ील्डिंग, कैच का चांस था लेकिन काफ़ी कठिन, नॉन स्ट्राइक पर रन आउट का भी चांस था लेकिन थ्रो बढ़िया नहीं
किनारा लगा और चौका मिला, लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, बैकफुट पर जाकर हवाई कट करने का प्रयास लेकिन किनारा लग कर गेंद थर्डमैन के बाहर चली गई
इस बार दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गई राणा, ऑफ़ साइड में शफल किया लेंथ गेंद को शॉर्ट फ़ाइन लेग की दिशा में मारा और रन के लिए भाग गई, लेकिन क्रीज़ से काफ़ी दूर रह गईं
मिस फील्ड के चलते चौका मिला है, आघे निकल कर लेंथ गेंद को वाइड लांग ऑफ़ की दिशा में गेंद को ड्राइव किया गया, लांग ऑफ़ की फील्डर गेंद तक पहुंच गई थी लेकिन नहीं रोक पाईं
शॉर्ट पिच गेंद, उछाल काफ़ी कम, पुल किया गेंद को ज़मीन पर रखते हुए मिड विकेट की दिशा में
गार्डनर के हाथ में गेंद फिर से, मिड ऑन ऊपर
कुछ कहना है क्या मैच के बारे, विचार प्रकट कीजिए कमेंट बॉक्स में
ऑफ़ स्टंप पर लेंथ गेंद, फ्लिक किया स्क्वायर लेग की दिशा में और स्ट्राइक अपने पास रखा दीप्ति ने
इस बार फुलर लेंथ की गेंद को वाइड मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और सिंगल चुराया
फुलटॉस गेंद उड़ा कर मारा डीप मिड विकेट की दिशा में लेकिन फील्डर के पास एक टप्पे के बाद पहुंची गेंद, फायदा नहीं उठा पाई कमज़ोर गेंद का
लगभग यॉर्कर गेंद, स्वीप किया बैकवर्ड स्क्वायर लेग सीमा रेखा की दिशा में
लो जी इस बार फ्री के पांच रन मिले हैं, लेग स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, कीपर भी नहीं पकड़ पाईं, गुगली गेंद, वाइड और चौका