मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
चौथा मैच, अनंतपुर, September 12 - 15, 2024, दलीप ट्रॉफ़ी

मैच ड्रॉ

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंडिया सी
38 & 8/69
anshul-kamboj
रिपोर्ट

इंडिया बी और इंडिया सी के ड्रॉ मैच में कंबोज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

गायकवाड़ ने चौथे दिन इंडिया सी के लिए अर्धशतक जड़ा

Anshul Kamboj, the new kid on the block for MI,  Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024, Mumbai, May 6, 2024

कंबोज ने एक पारी में आठ विकेट लिए  •  BCCI

इंडिया सी 525 (किशन 111, सुथार 82, इंद्रजीत 78, चाहर 4-73, मुकेश 4-126) और 128 पर 4 (गायकवाड़ 62, पाटीदार 42, चाहर 2-8) और इंडिया बी 332 (ईश्वरन 157*, जगदीशन 70, कंबोज 8-69) मैच ड्रॉ
दलीप ट्रॉफ़ी के दूसरे राउंड में इंडिया बी और इंडिया सी के बीच खेला जा रहा मुक़ाबला ड्रॉ हो गया। मैच के चौथे दिन हरियाणा के तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज का प्रथम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ का अर्धशतक चर्चा का विषय रहा।
दिन की शुरुआत इंडिया बी ने 309 पर 7 के स्कोर से की थी लेकिन पूरी टीम 332 पर सिमट गई। हालांकि कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 157 के नाबाद स्कोर पर ही पवेलियन लौटे। अंतिम दिन इंडिया सी को 193 रनों की बढ़त मिल चुकी थी।
इंडिया सी ने बल्लेबाज़ी करते हुए 37 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 128 रन बनाए और इसके बाद दोनों दल के खिलाड़ियों ने हाथ मिला लिया।
कंबोज अपने प्रथम श्रेणी का 15वां मैच खेल रहे थे और इससे पहले उन्होंने अब तक एक पारी में अधिकतम तीन विकेट ही लिए थे। हालांकि उन्होंने आठ विकेट चटकाए और दलीप ट्रॉफ़ी के इतिहास में यह देबाशीष मोहंती (46/10) के बाद किसी तेज़ गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इंडिया डी ने साई सुदर्शन का विकेट जल्दी गंवा दिया। दूसरे विकेट के लिए गायकवाड़ और रजत पाटीदार ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। मुशीर ख़ान ने पाटीदार को 42 के निजी स्कोर पर चलता किया।
इसके बाद राहुल चाहर ने पहली पारी में शतक लगाने वाले इशान किशन को एक के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ही ओवर में गायकवाड़ को भी अपना शिकार बना लिया।
पहले राउंड में मैच जिताऊ प्रदर्शन करने वाले मानव सुथार को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने 33 ओवर किए, जिसमें उन्होंने चार मेडन ओवर डालते हुए 85 रन दिए। जबकि सरफराज़ ख़ान सिर्फ़ 16 रन ही बना पाए।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंडिया सी पारी
<1 / 3>

दलीप ट्रॉफ़ी

टीमMWLDअंकभागफल
इंडिया ए3210121.351
इंडिया सी311191.121
इंडिया बी311170.753
इंडिया डी312060.870