इंडिया सी की जीत में चमके मानव सुथार
इंडिया डी ने इंडिया सी को 233 रनों का लक्ष्य दिया था
नवनीत झा
07-Sep-2024
सुथार ने दूसरी पारी में सात बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया • Manav Suthar/Instagram
इंडिया सी 168 और 233/6 (जुयाल 47, पोरेल 35, सारांश 4/92) ने इंडिया डी 164 और 236 (पड़िक्कल 56, श्रेयस 54, सुथार 7/49) को चार विकेटों से हराया
अनंतपुर में दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड में इंडिया सी ने इंडिया डी को चार विकेटों से हरा दिया है। इंडिया सी की इस जीत के हीरो तेज़ गेंदबाज़ मानव सुथार रहे जिन्होंने गेंदबाज़ी में प्रभावित करने के साथ साथ दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी में भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
तीसरे दिन का खेल जब शुरु हुआ तब इंडिया डी के पास 202 रनों की बढ़ती थी लेकिन उनके आठ विकेट कर चुके थे। हालांकि क्रीज़ पर पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अक्षर पटेल मौजूद थे। लेकिन दिन का खेल शुरू होने के बाद इंडिया डी की पारी अधिक आगे नहीं बढ़ पाई और 236 के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई। दूसरे दिन ही सुथार ने इंडिया डी के पांच बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा दिया था जबकि तीसरे दिन भी उन्होंने ही अंतिम दो विकेट लेकर इंडिया डी की पारी का अंत किया।
सुथार की धारदार गेंदबाज़ी के चलते इंडिया सी को अधिक बड़ा लक्ष्य तो नहीं मिला था लेकिन पहली पारी में ख़ुद इंडिया सी की टीम भी 200 के आंकड़े को नहीं छू पाई थी। पहली पारी में चार रनों की बढ़त हासिल करने के चलते इंडिया सी के सामने 233 रनों का लक्ष्य था।
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और और साई सुदर्शन की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में पारी की शुरुआत की और महज़ 10 ओवरों में पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़ डाले। हालांकि इसके बाद सारांश ने थोड़े ही अंतराल पर दोनों को पवेलियन का रास्ता तो दिखा दिया लेकिन रजत पाटीदार और आर्यन जुयाल के बीच साझेदारी पनप गई। तीसरा झटका भी सारांश ने ही पाटीदार को स्टंप कराकर दिया। जबकि अर्शदीप सिंह ने जुयाल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
पाटीदार और जुयाल दोनों अर्धशतक से ज़रूर चूक गए लेकिन इंडिया सी के स्कोर को 77 से 165 तक ले गए। हालांकि मैच में रोमांच आना अभी बाक़ी था और सारांश ने बाबा इंद्रजीत और अक्षर ने ऋतिक शौकीन को पवेलियन का रास्ता दिखाकर मैच में नाटकीय मोड़ ला दिया। इंडिया सी के पास चार विकेट शेष थे और उन्हें अभी भी जीत के लिए 42 रनों की दरकार थी।
हालांकि सुथार एक बार फिर अपनी टीम के लिए संकटमोचक बने और उन्होंने अभिषेक पोरेल का साथ दिया। दोनों ने मिलकर अंत में इंडिया सी को जीत दिलाकर ही दम लिया।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।