फिल सॉल्ट कैच को लपक नहीं पाए हैं और मिल गई है भारत को पहले वनडे में जीत, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, लेट कट के लिए गए लेकिन किनारा लगा हल्का सा और कीपर कैच को पकड़ नहीं पाते हैं
भारत vs इंग्लैंड, पहला वनडे at Nagpur, IND vs ENG, Feb 06 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही। मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी नवनीत झा को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।
शुभमन गिल, प्लेयर ऑफ़ द मैच : मैं बस पॉजिटिव रहना चाह रहा था। मैं शुरुआत में तेज गेंदबाजों को संभालकर खेलना चाहता था। जब श्रेयस जैसी पारी खेली जाती है तो विरोधी टीम दबाव में आ जाती है। मेरा आज पसंदीदा शॉट शायद जब मैं 70 पर था तो वह पुल शॉट है। विकेट डबल पेस था, स्पिनर उनके गति का अच्छा फायदा उठा रहे थे। मैंने बस उसको संभालकर खेलना चाहा। जब आप मैदान में आते हो तो मैं चाहता हूं कि जानू कि रोहित भाई क्या चाहते हैं, अगर वह मेरी सलाह चाहते हैं तो मैं उनको दूं।
रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान : हां जिस तरह से हम खेले मैं उससे खुश हूं। हम बहुत समय बाद इस प्रारूप में खेले। हम दोबारा से ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं, आगे बड़ा टूर्नामेंट है। उनके ओपनरों ने हम पर दबाव बनाया लेकिन हमने वापसी की। यह थोड़ा लंबा प्रारूप है तो आपके पास वापसी का मौका होता है, अगर चीज हाथ से निकल जाएं तो ऐसा नहीं है वापसी नहीं कर सकते, इसका श्रेय तो हमारे गेंदबाजों को जाना चाहिए, जिन्होंने मुश्किल समय में हमें विकेट दिलाए। अक्षर के बारे में बात करूं तो हम मध्य में बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे तो अक्षर इतने सालों में बहुत इंप्रूव हुआ है। हमें उस समय में एक साझेदारी की जरूरत थी और अक्षर और शुभमन ने वही किया। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जाने से पहले हम बस यही चाहते हैं कि जितना हो सके उतना सही करें, सारे टिक भरे हुए हों। आज हमें अधिकतर हासिल कर लिया है। आज हमने शुरुआत में जल्दी विकेट जरूर गंवा दिए लेकिन बाद में हम वापसी करने में कामयाब रहे।
जॉस बटलर, इंग्लैंड के कप्तान : हम निराश हैं कि पावरप्ले में अच्छी शुरुआत के बाद भी नहीं जीत सके। हमने चार विकेट भी गंवा दिए जल्दी से। अगर हम 40 से 50 रन और बनाते तो यह अहम हो जाते। हम जल्दी विकेट गंवा देते हैं क्योंकि हम विरोधी टीम को दबाव में रखना चाहते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। लड़कों ने अच्छी शुरुआत की। हमने उनके दो विकेट जल्दी ले लिए थे, लेकिन शुभमन और अक्षर ने अच्छी साझेदारी की। हम बस प्लान को एक्जीक्यूट करना चाहते हैं, हम इस मूमेंटम को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।
अक्षर पटेल : पांच नंबर पर जाना है मुझे पहले से ही पता था। जब तेज गेंदबाजों पर वे अच्छा खेल रहे थे, तो नई बॉल से स्पिनर भी अच्छा पकड़ बना रहे थे, लेकिन उन्होंने अच्छा किया। वे स्पिनर को अटैक करके खेलते हैं। हम बस विकेट पर गेंदबाजी कर रहे थे। हम बस यह चाह रहे थे कि विकेट पर गेंदबाजी करेंगे और उनको अच्छे शॉट खेलने की कोशिश कराएंगे। विकेट जब ज्यादा घूमने लगा तो उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। गिल के साथ साझेदारी की बात करें तो यही बात हो रही थी कि पॉजिटिव रहना है। 30-35 रन की साझेदारी हो जाए उसके बाद देखते हैं, जब ऐसा हो गया तो चांस के बारे में सोचने लगे और सिंगल लेने लगे।
8:38 pm भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले की तैयारी का पुख्ता सबूत दे दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। शुरुआत भी अच्छी मिली थी, लेकिन रवींद्र जाडेजा और डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इसके बाद भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर नहीं चले और डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल भी ख़ास नहीं कर सके। यहां से श्रेयस अय्यर एक अलग ही रंग में दिखाई दिए, जिन्होंने जहां जो शॉट खेलना चाहा वहां पर शॉट खेला। वह अर्धशतक लगाकर आउट हुए, लेकिन रोहित के डिप्टी शुभमन गिल ने 87 रन बनाकर दिखाया कि वह टीम की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। वहीं अक्षर पटेल जिनको फ़्लोटर के तौर पर ऊपर भेजा गया उन्होंने भी अर्धशतक लगाकर प्लान को सही साबित किया।
पांचवें स्टंप पर यॉर्कर, छेड़ने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
चौका आ गया है, चौथे स्टंप पर फुलर, ऑन ड्राइव कर दिया है आगे निकलकर, बाउंड्री के साथ अब भारत को जीत के लिए दो रन की जरूरत, वहां पर कोई फिल्डर ही तैनात नहीं था
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, एक तरह से पुश कर दिया था कवर की ओर, बेहतरीन टाइमिंग गैप में गेंद दो रन मिल गए हैं
पांचवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, स्लॉग स्वीप का प्रयास लेकिन संपर्क सही नहीं, चिप होकर लांग ऑन के पास पहुंची गेंद
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, पंच किया है डीप कवर पर सिंगल के लिए
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, बैट एंड पैड, स्क्वायर लेग पर गेंद
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, ऑन साइड पर डिफेंस किया है
स्लॉग स्वीप का प्रयास लेकिन फुलर गेंद, गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंदबाज के सिर के ऊपर से निकल गई
लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ, डिफेंस के प्रयास में पिछले थाई पैड पर लगी गेंद
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर पुश करके सिंगल लिया है
चौथे स्टंप पर फुलर, मिडऑफ की ओर पुश करते ही सिंगल के लिए भागे हैं
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, मिडिविकेट की ओर रोका है गेंद को
छठे स्टंप पर गुड लेंथ, रीच से बहुत दूर गेंद, जाने दिया गेंद को कीपर के पास
एक और विकेट, शतक के चक्कर में विकेट गंवा दिया है, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल करने गए लेकिन टाइम नहीं कर पाए, मिडऑन ने आगे की ओर झुककर लपक लिया कैच
कमाल की कवर ड्राइव आगे निकलकर, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ को फुलर बनाया और मिडऑफ के बायीं ओर से गेंद को भेज दिया चौके के लिए
हार्दिक ने आते ही लगा दिया है छक्का, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर फ्लैट छक्का, क्या शुरुआत की है हार्दिक ने
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, मिडऑफ पर पंच किया है
लेग स्टंप पर फुलर, गेंदबाज की ओर पुश किया था और सीधा हवा में खेल बैठे और गेंदबाज ने लपक लिया एक आसान सा कैच, दूसरे तीसरे चांस में पकड़ा कैच
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस का प्रयास लेकिन टर्न होकर गेंद थाई पैड पर लगी
ओवर 39 • भारत 251/6
भारत की 4 विकेट से जीत, 68 गेंद बाकी