चैंपियंस ट्रॉफ़ी में शुक्रवार को
अफ़ग़ानिस्तान और साउथ अफ़्रीका के बीच कराची में मैच खेला जाएगा। ग्रुप बी का यह पहला मुक़ाबला होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। भारत में आप यह मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। अफ़्रीकी टीम त्रिकोणीय सीरीज़ खेलने के लिए पाकिस्तान जल्दी पहुंच गई थी तो उन्हें परिस्थितियों का अच्छे से पता चल चुका होगा। अफ़ग़ानिस्तान एशिया की ही टीम है तो उनके पास तो इन परिस्थितियों के अनुभव का भंडार होगा।
अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर्स से निपटना अफ़्रीकी बल्लेबाजों के लिए होगी चुनौती
कराची में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच की दूसरी पारी में देख़ने को मिला था कि स्पिनर्स के लिए पिच में काफ़ी कुछ था। ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान की टीम अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने वाले अपने इस मुक़ाबले को लेकर काफ़ी आत्मविश्वास में होगी। अफ़ग़ानिस्तान के पास
राशिद ख़ान और नूर अहमद के रूप में दो कलाई के स्पिनर हैं। इसके साथ ही इस टीम में मोहम्मद नबी जैसा एक अनुभवी ऑफ़ स्पिनर भी है।
साउथ अफ़्रीका की टीम में कम से कम चार बल्लेबाज़ ऐसे हैं जो स्पिनर को काफ़ी अच्छे से खेल लेते हैं। कप्तान तेम्बा बवूमा, एडन मारक्रम,
हाइनरिक क्लासन और डेविड मिलर से अफ़्रीकी टीम को काफ़ी उम्मीदें होंगी। त्रिकोणीय सीरीज़ में क्लासन और बवूमा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। अगर ये चार बल्लेबाज़ अच्छा खेले तो साउथ अफ़्रीकी टीम ख़ुद को अच्छी स्थिति में पाएगी।
टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XI
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही अफ़ग़ानिस्तान को अल्लाह ग़ज़नफ़र के रूप में एक बड़ा झटका लगा था जो चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह पर टीम में नांगेलिया ख़रोटे को शामिल किया गया है। अफ़ग़ानिस्तान की टीम काफ़ी हद तक अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और स्पिनर्स पर ही निर्भर करेगी।
अफ़ग़ानिस्तान (संभावित XI): रहमानउल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़दरान, रहमत शाह, हशमतउल्लाह शहीदी (कप्तान), अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, इकराम अलीख़िल (विकेटकीपर), गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद ख़ान, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को साउथ अफ़्रीका अपनी प्लेइंग इलेवन में बनाए रखने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले मैच के नज़रिए से टीम में स्पिनर्स को अधिक वरीयता दी जा सकती है।
साउथ अफ़ीका (संभावित XI): तेम्बा बवूमा (कप्तान), टोनी जीज़ॉर्ज़ी, एडन मारक्रम, ट्रिस्टन स्टब्स, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा