मैच (20)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ENG-W vs WI-W (2)
UAE vs BAN (1)
IRE vs WI (2)
विश्व कप लीग 2 (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
परिणाम
तीसरा मैच, ग्रुप बी (D/N), कराची, February 21, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी

साउथ अफ़्रीका की 107 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
103 (106) & 2 catches
ryan-rickelton
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, सा. अफ़्रीका
ryan-rickelton
Updated 21-Feb-2025 • Published 21-Feb-2025

तेज़ गेंदबाज़ों के कमाल प्रदर्शन से साउथ अफ़्रीका ने कमाए दो अंक

By निखिल शर्मा

दोनों कप्‍तानों ने क्‍या कहा

हसमतउल्‍लाह शाहिदी, अफगानिस्‍तान के कप्‍तान : हमने शुरुआत अच्‍छी नहीं की गेंदबाज़ी में। लेकिन मुझे लगता है कि हमने बल्‍लेबाजी में शुरुआत अच्‍छी नहीं की। टॉस भी अहम था, क्‍योंकि यह एकदम कराची वाला विकेट नहीं था। उनके गेंदबाजों ने भी अच्‍छरी गेंदबाजी की लेकिन पिच ने भी उनका समर्थन किया। हमें लगता है कि हम कहीं पर भी लड़ सकते हैं, लेकिन आज हम ऐसा नहीं खेले। अभी दो मैच हैं हम देखेंगे और आज की गलतियों को सुधारने का प्रयास करेंगे। रहमत ने बहुत अच्‍छा खेला। हम यहां से पॉजिट‍िव लेकर जाएंगे और आगे बढ़ेंगे। हम अगले दो मैचों में बेहतर क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।
तेंबा बवूमा, साउथ अफ्रीका के कप्‍तान : हमने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का अच्‍छा निर्णय लिया। रिकल्‍टन और बाकी बल्‍लेबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया और हम अच्‍छे स्‍कोर तक पहुंच पाए। इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। यह विकेट कराची के अन्‍य विकेटों से अलग था, जहां पर हम यहां पर पहले खेल चुके हैं। यहां पर बहुत दरारें थी, जहां मुझे लगा कि यहां पर बाद में अधिक उछाल मिलेगा और हमें मदद मिलेगी। हमने अच्‍छा स्‍कोर बनाने के बाद एक अच्‍छी गुड लेंथ पर गेंदबाजी की चाहे फ‍िर शॉर्ट ऑफ लेंथ हो, इससे हमें मदद मिली और हम ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ मैच के लिए तैयार हैं।
चलिए इसी के साथ आज की कवरेज समाप्‍त हुई है। लेकिन कल फ‍िर से आपसे मिलना होगा लेकिन अभी WPL इस मैच से जुड़े रहिएगा।
1

रयान रिकल्‍टन, प्‍लेयर ऑफ द मैच ने क्‍या कहा

यह मेरा पहला शतक है और अच्‍छा लगा कि यह आईसीसी टूर्नामेंट में आ पाया। मैं टीम के लिए योगदान देने के लिए खुश हूं। यहां पर बाउंस असमतल था तो मैंने उसी तरह से अपनी बल्‍लेबाजी को आगे बढ़ाया। तेंबा और दुसें ने मेरा बहुत साथ दिया। हां रनआउट होने पर मैं दुखी था, खासतौर पर जिस तरह से मैं आउट हुआ। मैं अगले कुछ ओवर में गियर बदलना चाहता था, लेकिन मेरी जगह मारक्रम ने वह करके दिखाया और एक बड़ा स्‍कोर बनाया। युवा बल्‍लेबाजों के लिए होता है कि आप नाबाद लौटे लेकिन मैं इस बार ऐसा नहीं कर पाया लेकिन कोशिश करूंगा कि आगे ऐसा कर पाऊं।
1

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अपने डेब्‍यू मैच में हारा अफ़ग़ानिस्‍तान

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अपने डेब्‍यू मैच में अफ़ग़ानिस्‍तान को साउथ अफ़्रीका से 107 रनों की शिकस्‍त झेलनी पड़ी है। रिकल्‍टन के शतक और बवूमा, दुसें और मारक्रम के अर्धशतक से साउथ अफ़्रीका अफगानिस्‍तान के स्पिनरों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे थे, जिसकी वजह से वे 315 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद जैसे ही 50 रनों के अंदर अफगानिस्‍तान ने चार विकेट गंवाए तो अफगानिस्‍तान की मुश्किलें बढ़ती चली गई। बीच में अजमत और रहमत शाह ने जरूर थोड़ा संमय दिखाया लेकिन यह काम नहीं आया। इस मैच में अफगानिस्‍तान के मैच हारने के अलावा एकमात्र दुख रहमत शाह का शतक पूरा नहीं हो पाना होगा।

राशिद की छोटी लेकिन आकर्षक पारी का अंत

राशिद ने जब आते ही पहली गेंद पर अपर कट से छक्‍का लगाया और उसके बाद चौका लगाया तो लगा कि यह मैच थोड़ा सा तो रोमांचक हो सकता है, लेकिन आगे निकलकर एक मिस टाइम शॉट ने उनकी पारी का अंत कर दिया और इसके बाद मैदान पर मौजूद अफगानिस्‍तान दर्शक भी मैदान को छोड़कर जाने लगे। राशिद ने 13 गेंद में 18 रन बनाए लेकिन अफगानिस्‍तान की उम्‍मीदों को जगा नहीं सके।

गुलबदीन भी लौटे पवेलियन

छोटी गेंद पर आगे निकलकर मिडऑफ के ऊपर मारने का प्रयास कर रहे थे गुलबदीन नईब, लेकिन गलती कर बैठे वह तेज गेंदबाज की गति के विरूद्ध खेलने का प्रयास कर गए और मिडऑफ पर अपना कैच दे बैठे, जहां पर तेंबा बवूमा ने आगे बढ़कर कैच को लिया है, लेकिन इस बीच राशिद खान ने चार गेंदेों के अंदर ही एक छक्‍का और एक चौका लगाकर मैच में थोड़ी जान फूंकी है।

अफगानिस्‍तान की अकेली उम्‍मीद रहमत शाह

नबी ने भी छोड़ा रहमत शाह का साथ

रहमत शाह ने दिखाया कि कैसे संयम से बल्‍लेबाजी करके क्रीज पर रहा जहा सकता है। नबी यानसन की एक बैक ऑफ लेंथ पर पुल करने गए लेकिन मिस टाइम कर गए और मिडविकेट पर कैच दे बैठे। हालांकि रहमत शाह अभी भी 55 गेंद में 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

अज़मत भी हुए असफल

अज़मतउल्‍लाह ओमरजई थोड़ी ही देर तक रहमत शाह का साथ दे सके। लेग स्‍टंप पर जाती रबाडा की बैक ऑफ लेंथ गेंद पर वह पुल करने के लिए चले गए लेकिन बल्‍ले के बीचों बीच नहीं आई गेंद और किनारा लेकर कीपर के हाथों में पहुंच गई। कीपर ने जरूर बायीं ओर डाइव लगाकर एक अच्‍छा कैच लपका है। अफगानिस्‍तान पांच विकेट गंवा चुकी है और यहां से उनका आगे का सफर बेहद ही मुश्किल हो गया है।

कप्‍तान के साथ अटल भी पवेलियन में

गुड लेंथ बॉल पर सेदिकुल्‍लाह भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं, उन्‍होंने डिफेंस किया था लेकिन वह सिंगल चाहते थे, लेकिन केवल अफगानिस्‍तान को मुश्किलों में फंसा गए। यानसन ने मिडऑन से थ्रो किया और अटल ने डाइव लगाई लेकिन खुद को बचा नहीं सके।
कुछ ही देर बाद हसमतउल्‍लाह शाहिदी भी मिडऑन पर सीधा कैच देकर आउट हो गए। अब अफगानिस्‍तान की मुश्किलें और भी बढ़ गई है। देखना होगा कि वह यह चेज कैसे कर पाते हैं।

ओपनर पवेलियन में, मुश्किल में अफगानिस्‍तान

रहमानउल्‍लाह गुरबाज के बाद इब्राहिम जदरान के भी आउट होने के बाद अफगानिस्‍तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले पावरप्‍ले के आखिरी ओवर में कगिसो रबाडा की एक अंदर आती गेंद पर जदरान पीछे हटकर पंच करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्‍ले को मिस करती हुई सीधा स्‍टंप्‍स में जा घुसी। 10 ओवर में अफगानिस्‍तान 38 रन के स्‍कोर पर दो विकेट गंवा चुका है।

गुरबाज़ हुए फेल

अधिकतर अफगानिस्‍तान को अच्‍छी शुरुआत दिलाने वाले रहमानउल्‍लाह गुरबाज काा बल्‍ला इस बार नहीं चल पाया। एनगिडी की एक बैक ऑफ लेंथ पर पुल करने के प्रयास में उनके बल्‍ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद सीधा शॉर्ट फाइन के हाथों में पहुंच गई। यह अफगानिस्‍तान के लिए बड़ा झटका और साउथ अफ़्रीका के लिए बड़ी राहत है क्‍योंकि गुरबाज और जदरान की जोड़ी ही अक्‍सर अफगानिस्‍तान को बड़ी शुरुआत दिलाती हुई आई है।
1

एक शतक और तीन अर्धशत क से साउथ अफ़्रीका पहुंचा 315 तक

रयान रिकल्‍टन के पहले वनडे शतक और तीन अन्‍य बल्‍लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत कराची में साउथ अफ़्रीका ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ छह विकेट पर 315 रन बना लिए हैं। अफगानिस्‍तान के गेंदबाज इस मैच में असरदार नहीं दिखे। केवल मोहम्‍मद नबी ही बल्‍लेबाजों को अधिक मुश्किलों में रख पाए। राशिद खान को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिल सका, जिससे उन्‍हें वनडे में 200 विकेट के लिए अभी और इंतजार करना होगा। अंत दुसें और बवूमा के अर्धशतक लगाने के बाद डेथ ओवरों में तेज तर्रार प्रहार करके मारक्रम ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। अब देखना होगा कि अफगानिस्‍तान कैसे इस लक्ष्‍य का पीछा करता है।

मारक्रम ने भी लगगाया अर्धशतक

दुसें और बवूमा के बाद मारक्रम ने भी 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अंत में आकर उन्‍होंंने काफी आक्रामक बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने अपनी पारी में अभी तक छह चौके और एक छक्‍का लगाया है।
1

एक शानदार कैच पर मिलर आउट

मारक्रम 48वें ओवर की पहली दो गेंद पर चौके लगा चुके थे, लेकिन तीसरी गेंद पर उन्‍होंने मिलर को स्‍ट्राइक दी। छठे स्‍टंप की ओवर पिच गेंद पर उन्‍होंने स्‍लाइस किया। डीप कवर का फ‍िल्‍डर भागता हुआ डीप प्‍वाइंट पर पहुंचा और डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच ले लिया। फजलहक को मैच का पहला विकेट मिला और अगले ओवर में अजमत ने दूसरी गेंद पर यानसन को भी पवेलियन भेज दिया। उन्‍होंने यानसन को बोल्‍ड करके साउथ अफ्रीका को छठा झटका दिया। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम 300 रनों तक पहुंच गई है और अब यहां से अफगानिस्‍तान को लक्ष्‍य को हासिल करने में काफी मेहनत करनी होगी।

अर्धशतक लगाकर रासी वान दर दुसें आउट

कराची की इस पाटा विकेट पर रयान रिकल्‍टन के शतक के बाद रासी वान दर दुसें ने भी छक्‍का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि कुछ ही देर बाद नूर अहमद ने एक गुगली गेंद पर दुसें का विकेट चटका दिया। वह बैकवर्ड प्‍वाइंट पर लपके गए, जब गेंद उनके बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर चली गई। अब डेविड मिलर क्रीज पर आए हैं, सात ओवरों का खेल अभी भी बाकी है और वह यहां से तेजी से रन बनाकर साउथ अफ्रीका को बड़े स्‍कोर तक ले जा सकते हैं।

शतक लगाते ही आउट रिकल्‍टन

रिकल्‍टन शतक लगाते ही आउट हो गए हैं। वह गेंदबाज की ओर फ्लिक करने गए आगे की ओर निकलते हुए। राशिद ने कीपर के पास तेजी से थ्रो किया। रिकल्‍टन ने वापस डाइव लगाई लेकिन जब कीपर ने बेल्‍स उड़ाई तक उनका बल्‍ला हवा में था। ऐसे में उनको पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

बवूमा का पहला ICC टूर्नामेंट में अर्धशतक

रिकल्‍टन ने लगाया पहला वनडे शतक

रयान रिकल्‍टन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगा दिया है। उन्‍होंने 101 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वह अब तक अपनी पारी में सात चौके और एक छक्‍का लगा चुके हैं। रिकल्‍टन अफगानिस्‍तान के स्पिनरों को बड़े ही आराम से खेलते दिखे। पहले उन्‍होंने बवूमा के साथ 129 रनों की साझेदारी की और अब दुसें के साथ भी अपनी साझेदारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 35 ओवर में साउथ अफ़्रीका 199 रनों तक पहुंच गया है। अगर रिकल्‍टन जमे रहे तो साउथ अफ्रीका एक बड़े स्‍कोर की ओर बढ़ जाएगा।

नबी ने दिलाई दूसरी सफलता

मोहम्‍मद नबी ने बवूमा को 58 रनों पर पवेलियन भेजकर दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया है। नबी की एक ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद पर वह पुल मारने गए थे लेकिन गेंद को दूरी नहीं मिल पाई और डीप मिडविकेट पर वह लपके गए। इससे एक गेंद पहले ही बवूमा को अंपायर ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दे दिया था जब वह मिडिल स्‍टंप की गुड लेंथ पर स्‍वीप करने जा रहे थे, लेकिन बवूमा ने रिव्‍यू लिया और पता चला कि गेंद लेग स्‍टंप को मिस कर जाती। हालांकि बवूमा अपनी टीम को एक अच्‍छी स्थिति में पहुंचाकर आउट हुए हैं, दूसरी ओर रिकल्‍टन शतक की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।

बवूमा का अर्धशतक, 100 रन की साझेदारी भी

साउथ अफ्रीका के कप्‍तान तेंबा बवूमा ने भी अफगानिस्‍तान के खिलाफ 63 गेंद में अर्धशतक लगा दिया है। उन्‍होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए हैं। यह वनडे क्रिकेट में बवूमा का छठां अर्धशतक है। बवूमा ने इसी के साथ ओपनर रिकल्‍टन के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। साउथ अफ्रीका अब बड़े स्‍कोर की ओर बढ़ती दिख रही है। दोनों ने अफगानिस्‍तान के स्पिन खेमे का भी पूरी चपलता के साथ सामना किया है, लेकिन नूर को 25वें ओवर में लगाया गया है, अब देखना होगा कि नूर अहमद यहां पर क्‍या अफगानिस्‍तान को सफलता दिला सकते हैं या नहीं।
1

रिकल्‍टन ने लगाया अर्धशतक

रियान रिकल्‍टन ने इस मैच में काफी आक्रामक बल्‍लेबाजी करते हुए 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस बीच उन्‍होंने पांच चौके और ण्‍क छक्‍का भी लगाया। रिकल्‍टन ने तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों पर भी प्रहार किया है। उन्‍होंने खराब गेंद का पूरी तरह से फायदा उठाया है। रिकल्‍टन स्‍वीप और रिवर्स स्‍वीप में भी माहिर दिखे और इस शॉट से काफी रन भी निकाले हैं।
1

पहले पावरप्‍ले का हाल

साउथ अफ्रीका ने पहले पावरप्‍ले में 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 46 रन बनाए हैं। इस बीच उनको डी जॉर्जी का विकेट गंवाना पड़ा जो मोहम्‍मद नबी का शिकार बने, लेकिन इसके बाद कप्‍तान तेंबा बावुमा और रिकल्‍टन ने यह प्रयास किया कि पहले पावरप्‍ले में उनको कोई और झटका नहीं लगे। पहले 10 ओवरों में एकमात्र छक्‍का रिकल्‍टन ने फजलहक फारूकी की गेंद पर लगाया।

नबी ने किया पहली ही गेंद पर कमाल

पहले छह ओवरों में साउथ अफ्रीका के ओपनर हावी रहे हैं। शुरुआती दो ओवर शांत रहने के बाद रिकल्‍टन और जॉर्जी ने हमला करना शुरू कर दिया था। चौथे ओवर में 12 रन निकालने के बाद बाद रिकल्‍टन ने पांचवें ओवर में भी पहली दो गेंद पर चाैके लगाए। इसकी वजह से छठे ही ओवर में अफगानिस्‍तान को ऑफ स्पिनर नबी को बुलाना पड़ा और उन्‍होंने आते ही पहली ही गेंद पर जॉर्जी को पवेलियन भेज दिया। वह पीछे जाकर पुल करना चाहते थे ल‍ेकिन गेंद सीधा मिडऑन के हाथों में चली गई।

क्‍लासेन और शम्‍सी नहीं खेल रहे आज का मैच

कराची में ग्रुप बी के पहले मुकाबले में साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीत लिया है और उन्‍होंने यहां पर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया है। अरे साउथ अफ़्रीका को झटका लगा है। तबरेज शम्‍सी और हाइनरिक क्‍लासन आज के मुकाबले का हिस्‍सा नहीं हैं।
हसमतुल्‍लाह शाहिदी अफगानिस्‍तान के कप्‍तान : अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले बल्‍लेबाजी करते। चैंपियंस ट्रॉफ़ी मेें उनको हराना बड़ी बात होगी। हमने पिछले साल मार्च में उनको शारजाह में हराया था। हमारे पास अच्‍छे स्पिनर हैं और हम उनको रोकने का प्रयास करेंगे। मैं खुश होऊंगा अगर हम पावरप्‍ले में विकेट लेते हैं।
अफगानिस्‍तान : इब्राहिम जदरान, रहमानुल्‍लाह गुरबाज, सदिकुल्‍लाह अटल, रहमत शाह, हसमतुल्‍लाह शाहिदी (c), अजमतुल्‍लाह ओमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
साउथ अफ्रीका : रेयान रिकिल्‍टन, टॉनी डी जॉर्जी, तेंबा बवुमा (c), रासी वान देर दुसें, ऐडरन मारक्रम, डेविड मिलर, वियान मल्‍डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
तेंबा बवुमा, अफगानिस्‍तान के कप्‍तान : जैसा विकेट पाकिस्‍तान में रहता है यह उससे अलग दिख रहा है। पता नहीं है कि यह कैसे खेलेगा। हमें विकेट को समझना होगा और अच्‍छा स्‍कोर खड़ा करना होगा। हमें गेंदबाजी में काफी विश्‍वास है, निरंतरता हमारी ताकत रही है। बस एक स्पिनर खेल रहा है।
1

पिच रिपोर्ट पर एक नज़र

पिच पर दरारें हैं लेकिन यह सख्‍त है, जिससे यह खुलते नहीं है। पिच पर अधिक टर्न नहीं होगी। गेंदबाजों को संतुलन बनाए रखना होगा। अफगानिस्‍तान में स्पिनर जयर हैं लेकिन यहां पर बल्‍लेबाजों को बल्‍लेबाजी करने मेंे मजा आएगा। सामने की बाउंड्री लंबी है, जबकि पवेलियन से ऑफ़ साइड 67 मीटर और लेग साइड 62 मीटर की है।

अफ़ग़ानिस्‍तान के स्पिनर बनाम साउथ अफ़्रीका के बल्‍लेबाज़

नमस्‍कार, आदाब और सत श्रीअकाल। मैं हूं निखिल शर्मा और स्‍वागत है आप सभी का एक बार फ‍िर से ईएसपीएनक्रिकइंफो की गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री पर। आज ग्रुप बी में मुकाबला है अफगानिस्‍तान बनाम साउथ अफ़्रीका। अफगानिस्‍तान के जहां स्पिनर बल्‍लेबाजों की क्‍लास लेंगे तो दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्‍लेबाज भी जवाबी हमले को तैयार होंगे। तो जुड़े रहिएगा हमारे साथ इस कवरेज पर।
Language
Hindi
जीत की संभावना
सा. अफ़्रीका 100%
सा. अफ़्रीकाअफ़ग़ानिस्तान
100%50%100%सा. अफ़्रीका पारीअफ़ग़ानिस्तान पारी

ओवर 44 • अफ़ग़ानिस्तान 208/10

रहमत शाह c †रिकलटन b रबाडा 90 (92b 9x4 1x6 147m) SR: 97.82
W
साउथ अफ़्रीका की 107 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
अफ़ग़ानिस्तान पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी