मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
10th Match (D/N), लखनऊ, October 12, 2023, आईसीसी विश्व कप

साउथ अफ़्रीका की 134 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
109 (106) & 2 catches
quinton-de-kock
रिपोर्ट

साउथ अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को थमाई विश्व कप इतिहास में रनों के अंतर से उनकी सबसे बड़ी हार

डिकॉक के शतक और गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन से जीता साउथ अफ़्रीका

Kagiso Rabada knocked over Josh Inglis with a beauty, Australia vs South Africa, Men's ODI World Cup 2023, Lucknow, October 12, 2023

साउथ अफ़्रीका ने सभी विभागों में ऑस्ट्रेलिया को किया परास्त  •  Getty Images

क्विंटन डिकॉक के शतक और कगिसो रबाडा तथा अन्य गेंदबाज़ों की धारदार गेंदबाज़ी के दम पर साउथ अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों के बड़े अंतर से हराया है। साउथ अफ़्रीका की ये लगातार दूसरी जीत है और उन्होंने अपने दोनों मैच 100 से अधिक रनों के अंतर से जीते हैं।
लखनऊ में खेले गए मुक़ाबले में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जीता था और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया था। साउथ अफ़्रीका ने 108 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के इस फ़ैसले को ग़लत साबित कर दिया था। तेम्बा बवूमा 35 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए थे।
डिकॉक ने 106 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली और इस विश्व कप में लगातार दूसरा शतक लगाया। एबी डिविलियर्स के साथ वह संयुक्त रूप से लगातार सबसे अधिक विश्व कप मैचों में शतक लगाने वाले साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ बन गए हैं। ऐडन मारक्रम ने भी 44 गेंदों में 56 रनों का योगदान दिया।
35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक का विकेट गंवाने तक साउथ अफ़्रीका ने 197 रन बना लिए थे, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन वापसी करते हुए साउथ अफ़्रीका को 350 का आंकड़ा नहीं छूने दिया। स्कोर का पीछा करते समय ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उन्होंने पहले 10 ओवर में ही मिचेल मार्श, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के विकेट गंवा दिए थे।
18वें ओवर तक मैच पर काफ़ी हद तक साउथ अफ़्रीका का कब्ज़ा हो चुका था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अपने छह विकेट केवल 70 के स्कोर पर गंवा चुकी थी। मार्नस लाबुशेन ने मिचेल स्टार्क के साथ सातवें विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी करके कुछ हद तक विकेटों के गिरने का सिलसिला रोका। नौवें विकेट के लिए ऐडम ज़ैम्पा और पैट कमिंस (22) के बीच 32 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन ये केवल हार का अंतर कम करने वाली साझेदारियां साबित हुईं।
साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से सभी पांच गेंदबाज़ों को विकेट मिले। रबाडा ने सबसे अधिक तीन विकेट निकाले। मार्को यानसन, केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए।

Language
Hindi
जीत की संभावना
सा. अफ़्रीका 100%
सा. अफ़्रीकाऑस्ट्रेलिया
100%50%100%सा. अफ़्रीका पारीऑस्ट्रेलिया पारी

ओवर 41 • ऑस्ट्रेलिया 177/10

पैट कमिंस c मिलर b शम्सी 22 (21b 4x4 0x6 29m) SR: 104.76
W
जॉश हेज़लवुड c रबाडा b शम्सी 2 (2b 0x4 0x6 1m) SR: 100
W
साउथ अफ़्रीका की 134 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>