मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

पैट कमिंस: इस विश्व कप में मैक्सवेल से हमें काफ़ी उम्मीदे हैं

ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप मैक्सवेल से गेंदबाज़ी में भी काफ़ी अपेक्षाएं रख रहा है

भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप के शुरुआती मैच के लिए चेपॉक पिच काली मिट्टी वाली बनाई गई है, जो आम तौर पर लाल मिट्टी वाले पिच की तुलना में स्पिनरों को अधिक मदद की पेशकश करती है। ऐसी स्थितियों की उम्मीद में ही भारत ने आर अश्विन की वापसी के लिए टीम में जगह बनाई होगी और वह रविवार को रवींद्र जाडेजा और कुलदीप यादव के साथ तीन सदस्यीय स्पिन आक्रमण के हिस्से के रूप में एकादश का हिस्सा हो सकते हैं।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरने का प्रयास कर रहा है। जब ऐश्टन एगार चोटिल हुए तो उन्होंने अपनी टीम में किसी और स्पिनर को चुनने की बजाय मार्नस लाबुशेन को चुना। इस विश्व कप में वे केवल एक विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज़ - एडम ज़ैम्पा के साथ मैदान पर उतरेंगे। इसके अलावा उन्हें टूर्नामेंट के कम से कम पहले भाग में ट्रैविस हेड के ऑफ़ ब्रेक के बिना ही मैदान पर उतरना होगा, क्योंकि वह भी चोटिल हैं।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समस्या का समाधान ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाज़ी के जरिए तलाशना चाहता है। कप्तान पैट कमिंस भी जमकर ग्लैन मैक्सवेल का समर्थन कर रहे हैं।
जब कमिंस से पूछा गया कि क्या मैक्सवेल हर मैच में आठ से दस ओवर फेंकने में सक्षम हैं, तो उन्होंने कहा, "हां, मुझे ऐसा लगता है कि वह सक्षम हैं। यह अच्छा है कि हमारे पास बहुत सारे गेंदबाज़ी विकल्प हैं। हमने मैक्स को देखा है - वह एक फ़्रंटलाइन स्पिन गेंदबाज़ है। 2015 विश्व कप के एक मैच में वह हमारी टीम के एकमात्र स्पिनर थे। वह जिस तरह की लय में है, मैं उससे बहुत ख़ुश हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में [विश्व कप से ठीक पहले] वास्तव में अच्छी गेंदबाज़ी की थी। ऐसे में हमारे पास कुल 20 ओवर की स्पिन गेंदबाज़ी है।
"वह हमेशा ही अपनी गेंदबाज़ी में कुछ चीज़ों पर काम करते रहते हैं। ऐसा नहीं है कि वह सिर्फ़ अपनी विविधताओं पर काम करते हैं। मुझे लगता है कि उम्र और अनुभव के साथ, आप बस थोड़ा और चतुर हो जाते हैं। एक स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर आपको चतुराई की काफ़ी आवश्यकता होती है। अगर वह बल्लेबाज़ी में चूक जाते हैं, तो गेंदबाज़ी में अच्छा कर सकते हैं। वह हमेशा खेल में बने रहते हैं।"
वॉर्म अप मैचों में कमिंस ने मैक्सवेल को बाएं हाथ के बल्लेबाज़ फ़ख़र ज़मान के ख़िलाफ़ पावरप्ले में ही गेंदबाज़ी पर लाने का फ़ैसला किया था। कप्तान के इस फ़ैसले को सही ठहराते हुए मैक्सवेल ने पहले ही ओवर में विकेट भी ले लिया था। भारत के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले में शुभमन गिल के बीमार होने के बाद इशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं, ऐसे में एक बार फिर से मैक्सवेल की गेंदबाज़ी का कमिंस फ़ायदा उठाना चाहेंगे।
कमिंस ने कहा, "मुझे लगता है कि ऑलराउंडरों की ख़ासियत यह है कि उनके होने से किसी भी टीम में सात अच्छे बल्लेबाज़ हो जाते हैं। आप जानते हैं कि मैक्सवेल पहले एक बल्लेबाज़ हैं। गेंदबाज़ी उनका बोनस है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास चुनने के लिए सात या आठ गेंदबाज़ होंगे लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम विशेषज्ञ गेंदबाज़ों पर ज़्यादा ध्यान देंगे लेकिन ऑलराउंडर भी अहम भूमिका अदा करेंगे। हमें उम्मीद है कि इस विश्व कप में काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।"

देवरायण मुथु ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है