थ्री प्वाइंट रिपोर्ट : केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड की जीत की हैट्रिक के मुख्य नायक रहे
अर्धशतकीय पारी के अलावा विलियमसन ने कप्तानी भी काफ़ी अच्छी की
नवनीत झा
13-Oct-2023
मिचेल ने भी गियर बदलने से पहले विलियमसन का भरपूर साथ दिया • R. Satish Babu / AFP / Getty
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए विश्व कप मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 245 रन बनाए थे, जिसे न्यूज़ीलैंड ने 43 गेंद शेष रहते ही जीत लिया।
कौन रहा मैच का मुख्य नायक?
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच के मुख्य नायक रहे। शुरुआती झटका लगने के बाद उन्होंने पहले डेवन कॉन्वे के साथ साझेदारी की। इसके बाद डैरिल मिचेल के साथ भी उन्होंने बढ़िया तालमेल दिखाया। हालांकि विलियमसन को अंगूठे पर चोट भी लगी लेकिन जब तक वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे तब तक मैच में न्यूज़ीलैंड की पकड़ काफ़ी मज़बूत हो चुकी थी। बल्लेबाज़ी के अलावा विलियमसन ने कप्तानी भी अच्छी की।
शुरुआत में गेंदबाज़ों को रोटेट करने के साथ-साथ वह मैदान पर अपने गेंदबाज़ों को बैक करते भी दिखाई दिए। लॉकी फ़र्गयुसन ने सेट हो चुके शाकिब अल हसन को शॉर्ट पिच गेंद डाली थी और उस पर उन्होंने छक्का खाया था। हालांकि इसके बाद भी विलियमसन ने उन्हें एक और शॉर्ट पिच गेंद करने के लिए बैक किया और अगली ही गेंद पर शाकिब का विकेट भी मिल गया।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वॉइंट था?
न्यूज़ीलैंड मैच में शुरू से ही बांग्लादेश पर हावी रहा। शाकिब और मुशफ़िक़ुर रहीम के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई, महमूदउल्लाह की उपयोगी पारी की बदौलत बांग्लादेश ने लड़ने लायक एक स्कोर भी बनाया है, लेकिन यह भी न्यूज़ीलैंड को मुक़ाबले में पछाड़ने में सफल नहीं हो पाया। बांग्लादेश ने शुरुआत में न्यूज़ीलैंड को रचिन रविंद्र के रूप में झटका भी दिया, पहले 10 ओवरों में बांग्लादेशी गेंदबाज़ विलियमसन और कॉन्वे को बांधने में सफल भी रहे। हालांकि अगर शुरुआत में बांग्लादेश के फ़ील्डरों ने दो कैच लपक लिए होते तो शायद वह न्यूज़ीलैंड को कड़ी टक्कर दे सकता था।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा ली है और वह अब अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि इस हार से अंक तालिका में बांग्लादेश के स्थान पर कोई अंतर नहीं पड़ा है लेकिन अंतिम चार में जगह बनाने की राह बांग्लादेश के लिए यहां से मुश्किल शुरू हो जाएगी जबकि न्यूज़ीलैंड के लिए फ़िलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।