विलियमसन को अंगूठे में लगी गंभीर चोट, लेकिन विश्व कप दल में बने रहेंगे
कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि शुरुआती जांच के अनुसार वह विश्व कप लीग चरण के अंतिम मैचों के दौरान ठीक हो सकते हैं
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ रन लेते हुए विलियमसन के अंगूठे पर एक थ्रो लगी थी • Associated Press
