मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पांचवां मैच at चेन्‍नई, विश्व कप 2023, Oct 08 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पांचवां मैच (D/N), चेन्‍नई, October 08, 2023, आईसीसी विश्व कप

भारत की 6 विकेट से जीत, 52 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
97* (115)
kl-rahul
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। अब मुझे (राजन) और नवनीत को इजाजत दीजिए। शुभ रात्रि। कल मिलते हैं।

रोहित शर्मा : इस तरह से विश्व कप की शुरुआत करना काफ़ी अच्छा है। हमने काफ़ी शानदार फ़ील्डिंग की। हम उस क्षेत्र में काफ़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों ने इस परिस्थिति का काफ़ी फ़ायदा उठाया। जब हमने पहले तीन विकेट गंवाया तो मैं नर्वस था। हमने थोड़ा लूज़ शॉट खेला। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ों के लिए इसके लिए क्रेडिट दिया जाना चाहिए। हालांकि उसके बाद राहुल और कोहली ने कमाल का खेल दिखाया। हमें आगे चल कर अलग-अलग पिचों पर अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना होगा। हमें अलग टीम कॉम्बिनेशन भी ट्राय करना पड़ सकता है। चेन्नई के फ़ैस कभी निराश नहीं करते। आज क्राउड काफ़ी अच्छी थी।

पैट कमिंस: मुझे लगा कि हम 50 रन पीछे थे। इस पिच पर स्पिनरों के लिए मदद थी। साथ ही भारत की टीम में अच्छे गेंदबाज़ भी हैं। हमारे टीम में भले ही दो स्पिनर हैं लेकिन अगर 250 बनाते तो इस काफ़ी कुछ अलग था। विराट इसी तरह के बल्लेबाज़ है। वह शानदार खिलाड़ी हैं। मैंने टॉस के समय जो फ़ैसला लिया, उस पर मुझे कोई पछतावा नहीं है।

के एल राहुल को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। मैं और विराट ज़्यादा बात नहीं कर रहे थे। मैं बस संभलने की कोशिश कर रहा था। मैं बस नहा कर बैठा ही था, और तीन विकेट गिर गए। विराट ने कहा कि प्रोपर शॉट खेलिए और कुछ समय के लिए हमें टेस्ट क्रिकेट के जैसे खेलना होगा। पहले तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद थी लेकिन बाद ओस के कारण विकेट थोड़ी सही हो गई। हालांकि यह पर दोहरा उछाल था। मैं अंत में सोच रहा था कि मैं कैसे 100 रन तक पहुंच सकता हूं। मैंने सौचा कि अगर एक चौका और एक सिक्सर लगाया जाए तो यह संभव हो सकता है। हालांकि शॉट थोड़ा ज़्यादा ही अच्छा से कनेक्ट हो गया। लेकिन कोई बात नहीं, मैं कभी और शतक लगा लूंगा।"

भारत के सामने भले ही 200 रन का लक्ष्य था लेकिन जिस तरीक़े से 2 के योग पर भारत ने तीन विकेट गंवा दिए थे, वहां से मामला मुश्किल लग रहा था। हालांकि एक बार फिर से राहुल और कोहली की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को एक अच्छी स्थिति तक ले गई। विश्व कप की ऐसी शुरुआत, भारतीय टीम के लिए काफ़ी अच्छी ख़बर है।

GAURRAV KHARUSA: "आस्ट्रेलिया सिर्फ एक बात से खुश हो सकता है किउसने किसी भारतीय खिलाड़ी को शतक नही बनाने दिया "

Suren: "पिच के मिजाज और लक्ष्य के लिहाज से आज का मैच कोहली व राहुल की पारियों के लिये आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जायेगा."

41.2
6
कमिंस, के एल राहुल को, छह रन

इन साइड आउट शॉट के साथ जीत आई भारत के पाले में, क्या शानदार शॉट था, राहुल बैठ गए हैं, फिर वह उठे, अपने बल्ले को शतक की माफ़िक उठाया और जीत का जश्न मनाया, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर कमाल का प्रहार एक्सट्रा कवर की दिशा में, शायद राहुल शतक के बारे में सोच रहे थे, हालांकि उनकी यह पारी शतक लगाने से कहीं ज़्यादा बड़ी और सुंदर है

पूरा स्टेडियम वनडे मातरम का गीत गा रहा है

41.1
कमिंस, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

ड्राइव किया गया लेंथ गेंद को डीप कवर के फ़ील्डर के पास

एक चौका और एक सिक्सर की मदद से राहुल शतक तक पहुंच सकते हैं

ओवर समाप्त 4113 रन
भारत: 195/4CRR: 4.75 RRR: 0.55 • 54b में 5 रन की ज़रूरत
के एल राहुल91 (113b 8x4 1x6)
हार्दिक पंड्या11 (8b 1x6)
ग्लेन मैक्सवेल 8-0-33-0
जॉश हेज़लवुड 9-1-38-3
40.6
1
मैक्सवेल, के एल राहुल को, 1 रन

ऑफ़ ब्रेक गेंद को लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया राहुल ने

40.5
मैक्सवेल, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

कवर के फ़ील्डर के पास लेंथ गेंद को पुश किया गया बैकफ़ुट से

40.4
1
मैक्सवेल, हार्दिक को, 1 रन

इस बार लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में खेला गया

40.3
1
मैक्सवेल, के एल राहुल को, 1 रन

आगे निकल कर आए राहुल, ड्राइव किया गया सीधे बल्ले से बोलर की दिशा में, मैक्सवेल के हाथ से छिटकी गेंद

40.2
4
मैक्सवेल, के एल राहुल को, चार रन

पहले छह अब चार, के एल कर रहे हैं प्रहार, सीधे बल्ले से ज़ोरदार प्रहार लांग ऑफ़ की दिशा में, काफ़ी सीधा शॉट, एक टप्पे के बाद गेंद सीमा रेखा के बाहर गई गेंद

40.1
6
मैक्सवेल, के एल राहुल को, छह रन

लम्ब दंड़ गोल पिंड धर पकड़ प्रतियोगिता में जो पिंड है न, वह खगोलीय पिंड बन कर आकाश में घूम रहा है, आगे निकल कर आए, पिच तक पहुंचे गेंद की और सीदे बल्ले से लांग ऑफ़ की दिशा में प्रहार

ओवर समाप्त 4010 रन
भारत: 182/4CRR: 4.55 RRR: 1.80 • 60b में 18 रन की ज़रूरत
हार्दिक पंड्या10 (7b 1x6)
के एल राहुल79 (108b 7x4)
जॉश हेज़लवुड 9-1-38-3
ग्लेन मैक्सवेल 7-0-20-0
39.6
हेज़लवुड, हार्दिक को, कोई रन नहीं

इस बार विकेट की लाइन में लेंथ गेंद, आऱाम से रोका गया

39.5
6
हेज़लवुड, हार्दिक को, छह रन

हार्ड हिट पंड्या ने अपना रंग दिखाया, आगे निकल कर गेंद को उड़न तश्तरी पर चढ़ाया, सीधे बल्ले से कड़ा प्रहार, गेंद लांग ऑफ़ सीमा रेखा के पार

39.4
1
हेज़लवुड, के एल राहुल को, 1 रन

डीप कवर की दिशा मे ड्राइव किया गया फुल लेंथ गेंद को

39.4
1w
हेज़लवुड, के एल राहुल को, 1 वाइड

शॉर्ट गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, सिर के काफ़ी ऊपर थी गेंद, वाइड दिया अंपायर ने

39.3
1
हेज़लवुड, हार्दिक को, 1 रन

मिड ऑफ़ की दिशा में हल्के हाथों से फुल गेंद को खेल कर तेज़ी से सिंगल चुराया गया

39.2
हेज़लवुड, हार्दिक को, कोई रन नहीं

प्वाइंट के फ़ील्डर के पास लेंथ गेंद को पुश किया गया बल्ले का फेस खोल कर

स्वीपर कवर के फ़ील्डर को सर्कल में बुलाया गया है

39.1
1
हेज़लवुड, के एल राहुल को, 1 रन

ड्राइव किया गया स्वीपर कवर के फ़ील्डर के पास लेंथ गेंद को

ओवर समाप्त 394 रन
भारत: 172/4CRR: 4.41 RRR: 2.54 • 66b में 28 रन की ज़रूरत
के एल राहुल77 (106b 7x4)
हार्दिक पंड्या3 (3b)
ग्लेन मैक्सवेल 7-0-20-0
जॉश हेज़लवुड 8-1-28-3
38.6
1
मैक्सवेल, के एल राहुल को, 1 रन

मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर की गई गेंद, फिर से लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया

38.5
1
मैक्सवेल, हार्दिक को, 1 रन

लांग ऑन की दिशा में चौथे स्टंप की गेंद को ड्राइव किया गया लंबा पैर निकाल कर

38.4
1
मैक्सवेल, के एल राहुल को, 1 रन

कवर प्वाइंट की दिशा में हल्के हाथों से खेल कर तेज़ी से रन चुराया गया

38.3
मैक्सवेल, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

इस बार मिड विकेट के फ़ील्डर के पास फुल गेंद को खेला गया

38.2
मैक्सवेल, के एल राहुल को, कोई रन नहीं

मैक्सवेेल दाहिने तरफ़ डाइव कर के गेंद को पकड़ा, सीधे बल्ले से ऑफ़ ब्रेक गेंद को पुश किया गया था

38.1
1
मैक्सवेल, हार्दिक को, 1 रन

लांग ऑफ़ की दिशा में फुलर लेंथ की गेंद को ड्राइव किया गया लंबा पैर निकाल कर

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
ऑस्ट्रेलियाभारत
100%50%100%ऑस्ट्रेलिया पारीभारत पारी

ओवर 42 • भारत 201/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 52 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>