आंकड़े झूठ नहीं बोलते : रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर मचा सकते हैं धमाल, क्या भारत के लिए न्यूज़ीलैंड फिर बनेगा काल?
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मैच से जुड़े अहम आंकड़े
निखिल शर्मा
21-Oct-2023
क्या यह तिकड़ी भारत को न्यूज़ीलैंड पर जीत दिलाएगी? • ICC/Getty Images
यह हक़ीक़त है कि भारतीय टीम अब तक विश्व कप मैचों में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक ही मैच जीत पाई है। 2019 सेमीफ़ाइनल की बुरी यादें कौन ही भूल सकता है। अब बारी है पलटवार की और जिस तरह की लय में भारतीय टीम है उसमें उनसे यह उम्मीद करना लाज़मी भी है। हालांकि यह भी ध्यान रखना है कि यह मैच धर्मशाला में है और हमेशा से गेंदबाज़ों के समर्थित पिच पर न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ काल बनकर आते हैं। चलिए तो एक नज़र डालते हैं इस मैच से जुड़े आंकड़ों पर।
न्यूज़ीलैंड का सामना कैसे करेंगे भारतीय बल्लेबाज़?
भारतीय टीम के लिए विश्व कप में सबसे बड़ी चुनौती न्यूज़ीलैंड की ही टीम खड़ी करती आई है। यक़ीन मानिए इस विश्व कप की टीम में जुडे़ भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक भी 30 रन की पारी नहीं खेली है। दो अर्धशतक आए हैं तो वे रवींद्र जाडेजा और हार्दिक पंड्या के नाम हैं। बात अगर विश्व कप में विकेट लेने की भी आए तो जाडेजा, पांड्या और बुमराह को 1-1 विकेट ही मिला है। वहीं केन विलिमसन की एक ही पारी विश्व कप में आई लेकिन वहां उनकी 67 रन की पारी उनको 67 की औसत दे गई है।
न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों को संभालना होगा
सही मायने में विश्व कप में इस समय जो न्यूज़ीलैंड के पास पांच गेंदबाज़ हैं, उन्होंने कुल मिलाकर भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान किया है। मैट हैनरी के नाम एक ही मैच में तीन विकेट, मिचेल सैंटनर के नाम एक ही पारी में दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट के नाम एक ही पारी में दो विकेट, फ़र्ग्युसन और नीशम के नाम भी एक-एक विकेट। अब धर्मशाला में मैच है तो शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद भी अच्छी मिलने वाली है। अब देखना होगा है कि भारतीय बल्लेबाज़ कैसे इस गेंदबाज़ी आक्रमण का सामना करते हैं।
भारत के लिए एक ही है ख़ुशख़बरी
भारत के लिए इस मैच में एक खु़शख़बरी भी हो सकती है। यह विश्व कप भारत की ज़मीन पर हो रहा है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ों से पार पाना न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों के लिए आसान नहीं होगा। भारत में खेले गए वनडे में विराट कोहली ने 115 मैचों में 59.4 की औसत और 97.3 के स्ट्राइक रेट से 5762 रन बनाए हैं, जिसमें 29 अर्धशतक और 22 शतक शामिल हैं। वहीं रोहित शर्मा ने भी 84 मैचों में 58.8 की औसत और 102.3 के स्ट्राइक रेट से 4413 रन बनाए हैं, जिसमें 20 अर्धशतक और 13 शतक शामिल हैं। के एल राहुल की भी बात करें तो उन्होंने 27 मैचों में 58.9 की औसत और 90.5 के स्ट्राइक रेट से 1119 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26