मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

भारत vs न्यूज़ीलैंड, 21वां मैच at Dharamsala, विश्व कप 2023, Oct 22 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
21वां मैच (D/N), धर्मशाला, October 22, 2023, आईसीसी विश्व कप

भारत की 4 विकेट से जीत, 12 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
5/54
mohammed-shami
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, न्यूज़ीलैंड
daryl-mitchell
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 487 रन • 1 विकेट
भारत: 274/6CRR: 5.70 
रवींद्र जाडेजा39 (44b 3x4 1x6)
मोहम्मद शमी1 (1b)
मैट हेनरी 9-0-55-1
ट्रेंट बोल्ट 10-0-60-1

इसी के साथ विदा दीजिए हमें और इस मैच से केवल इतना ही। शुभ रात्रि

रोहित शर्मा: टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी हुई है, लेकिन काम अधूरा ही है। शमी के पास क्लास और अनुभव है और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथ से लपका है। एक समय न्यूजीलैंड ने काफ़ी बड़ी साझेदारी खड़ी की थी, लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने बेहतरीन वापसी कराई। शुभमन और मैं एक-दूसरे की मदद करते हैं और भले ही हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन जीत से खुश हैं। कोहली के बारे में क्या ही कहना है। सालों से वो इस काम को करते आ रहे हैं। हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन हमारे खिलाड़ी अच्छे हैं।

टॉम लेथम: आखिरी 10 ओवरों का हम बल्ले से लाभ नहीं ले पाए। अंतिम ओवरों में भारत की गेंदबाज़ी शानदार रही। डैरिल और रचिन ने अंतिम 10 ओवरों के लिए बढ़िया सेटअप किया था। कोहली ने एक शानदार पारी खेली। उन्होंने खेल को संभाला और बाकी लोगों का काम आसान किया। कप्तान के तौर पर आपकी कई जिम्मेदारियां होती हैं जो आपको निभानी होती हैं। कोहली के पास हर प्लान का जवाब था।

मोहम्मद शमी, प्लेयर ऑफ द मैच: इतने लंबे समय बाद टीम में वापसी करने पर आपको आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत होती है और इस मैच ने मेरे लिए वही किया है। अगर टीम अच्छा कर रही हो तो बाहर बैठना मुश्किल काम नहीं है। अगर आपके साथी अच्छा कर रहे हैं तो आपको उनका समर्थन करना चाहिए। टीम के हित में कुछ भी करने को तैयार हूं।

10:23 PM: भारत ने इस मैच को केवल जीता ही नहीं है बल्कि उन्होंने सारे इम्तिहान पास किए हैं। न्यूजीलैंड को शुरुआत झटके देने के बाद रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल की साझेदारी ने भारत को परेशानी में डाला था, लेकिन मोहम्मद शमी के पांच विकेटों ने भारत को वापसी का मौका दिया। रोहित और गिल ने एक बार फिर भारत को दमदार शुरुआत दिलाई और फिर चेज मास्टर विराट कोहली ने एक और शानदार पारी खेलकर भारत को लगातार पांचवीं जीत दिलाई।

47.6
4
हेनरी, जाडेजा को, चार रन

जाडेजा ने खत्म किया है दो दशक का इंतजार, 2003 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारत ने न्यूजीलैंड को हराने में सफलता हासिल की है, बैक ऑफ लेंथ गेंद शरीर पर थी, पुल कर दिया स्क्वेयर लेग बाउंड्री के बाहर, पूरा भारतीय खेमा काफी खुश है और सभी लोग एक-दूसरे को इस जीत की बधाई दे रहे हैं

47.5
1
हेनरी, शमी को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ पैरों पर, फाइन लेग की ओर खेला

मोहम्मद शमी आए हैं क्रीज पर

47.4
W
हेनरी, कोहली को, आउट

शतक का इंतजार करना पड़ेगा कोहली को, इस शॉट ने केवल कोहली ही नहीं बल्कि करोड़ों फैंस का भी दिल तोड़ा है, फुल गेंद पैरों पर थी, मिडविकेट के ऊपर से मारने की कोशिश थी, बल्ले पर सही से आई नहीं और सीधे ग्लेन फिलिप्स के हाथों में एक आसान सा कैच

विराट कोहली c फ़िलिप्स b हेनरी 95 (104b 8x4 2x6 154m) SR: 91.34
47.3
हेनरी, कोहली को, कोई रन नहीं

एक और शॉर्ट पिच गेंद, पुल किया स्क्वेयर लेग के हाथ में, सिंगल नहीं लिया गया है

47.2
हेनरी, कोहली को, कोई रन नहीं

फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, शॉर्ट थर्डमैन की ओर खेला

47.1
2
हेनरी, कोहली को, 2 रन

धीमी गति की शॉर्ट पिच गेंद, पुल किया हल्के हाथों से 30 यार्ड के अंदर और दौड़कर ले लिया दो रन

ओवर समाप्त 4712 रन
भारत: 267/5CRR: 5.68 RRR: 2.33 • 18b में 7 रन की ज़रूरत
रवींद्र जाडेजा35 (43b 2x4 1x6)
विराट कोहली93 (100b 8x4 2x6)
ट्रेंट बोल्ट 10-0-60-1
रचिन रविंद्र 9-0-46-0
46.6
बोल्ट, जाडेजा को, कोई रन नहीं

जडेजा ने फुल गेंद को पूरा सम्मान दिया, इसके साथ ही उन्होंने कोहली को शतक तक पहुंचने का मौका भी दिया है

46.5
1
बोल्ट, कोहली को, 1 रन

धीमी गति की गेंद पैरों पर, आगे निकलकर स्क्वेयर लेग की ओर खेला

बोल्ट और डैरिल मिचेल के बीच बातचीत हो रही है

46.5
1w
बोल्ट, कोहली को, 1 वाइड

गति में करारा मिश्रण किया था, शॉर्ट थी गेंद और अंपायर ने इसे अधिक ऊंचा पाया है

46.4
बोल्ट, कोहली को, कोई रन नहीं

फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, प्वाइंट की ओर धकेला

46.3
4
बोल्ट, कोहली को, चार रन

कोहली की क्लास लिखी थी इस शॉट पर, फुल गेंद मिली पैरों पर और सीधे बल्ले से खेला, मिडऑन के बगल से निकाला और किसी के पास कोई मौका नहीं

46.2
बोल्ट, कोहली को, कोई रन नहीं

बाउंसर मारा लेग स्टंप की लाइन में, फाइन लेग के ऊपर से खेलने के प्रयास में चूके

46.1
6
बोल्ट, कोहली को, छह रन

शॉर्ट गेंद मिली और इसे भेजा बाउंड्री के बाहर, ऊंचाई अधिक नहीं थी उस गेंद में और कोहली ने पुल कर दिया मि़डविकेट के ऊपर से

कोहली को अब शतक के लिए 18 रन चाहिए तो वहीं भारत को जीत के लिए केवल 19 रनों की जरूरत है। क्या लगता है दोस्तों 49वां शतक आ रहा है?

ओवर समाप्त 467 रन
भारत: 255/5CRR: 5.54 RRR: 4.75 • 24b में 19 रन की ज़रूरत
विराट कोहली82 (95b 7x4 1x6)
रवींद्र जाडेजा35 (42b 2x4 1x6)
रचिन रविंद्र 9-0-46-0
ट्रेंट बोल्ट 9-0-48-1
45.6
1
रविंद्र, कोहली को, 1 रन

फुल गेंद स्टंप पर, ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ के पास

45.5
1
रविंद्र, जाडेजा को, 1 रन

फुल गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर, आगे निकले और घसीटकर मारा लॉन्ग ऑन के पास

45.4
1
रविंद्र, कोहली को, 1 रन

गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, कवर के पास खेला

45.3
1
रविंद्र, जाडेजा को, 1 रन

फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, लॉन्ग ऑफ के पास मारा

45.3
1w
रविंद्र, जाडेजा को, 1 वाइड

बैक ऑफ लेंथ लेग स्टंप के काफी बाहर

45.2
1
रविंद्र, कोहली को, 1 रन

फुल गेंद स्टंप पर, ड्राइव किया लॉन्ग ऑन की ओर

45.1
1
रविंद्र, जाडेजा को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, प्वाइंट की ओर कट किया

हमने आपको पहले ही बताया था कि इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली धमाल मचा सकते हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
न्यूज़ीलैंडभारत
100%50%100%न्यूज़ीलैंड पारीभारत पारी

ओवर 48 • भारत 274/6

विराट कोहली c फ़िलिप्स b हेनरी 95 (104b 8x4 2x6 154m) SR: 91.34
W
भारत की 4 विकेट से जीत, 12 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>