मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

रेटिंग्स : भारत की पांचवीं जीत में विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने बटोरे बराबर अंक

कोहली ने एक बार फिर मुश्किल परिस्थितियों से भारत को बाहर निकाल लिया

Virat Kohli was in the midst of another tense ODI chase, India vs New Zealand, Men's ODI World Cup, Dharamsala, October 22, 2023

कोहली ने एक बार फिर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई  •  Getty Images

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ धर्मशाला में खेले गए मुक़ाबले में भारत ने इस विश्व कप में अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली। इस जीत के बाद भारत अब अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है और अंतिम चार में जगह बनाने के लिए भारत की राह और भी आसान हो गई है।
क्या सही क्या ग़लत?
इस मैच में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही भारत के दृष्टिकोण से सकारात्मक पहलू रहीं। गेंदबाज़ों ने वापसी का कोई मौक़ा नहीं छोड़ा और एक बार फिर विपक्षी टीम को एक बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। हालांकि इस मैच में फ़ील्डिंग भारत के लिए चिंता का सबब बनकर उभरी लेकिन आगे भारतीय टीम से ऐसी ग़लतियां दोहराने की उम्मीद कम ही है।
रेटिंग्स (1 से 10, 10 सर्वश्रेष्ठ)
रोहित शर्मा, 9 : भारतीय टीम के कप्तान ने इस विश्व कप में अपने अब तक के अप्रोच को जारी रखा और एक बार फिर आक्रामक अंदाज़ में ही शुरुआत की। हालांकि रोहित अर्धशतक से चूक गए लेकिन अन्य बल्लेबाज़ों के लिए अच्छी आधारशिला रख कर गए। रोहित ने फ़ील्डिंग के दौरान भी ग्लेन फ़िलिप्स का कवर्स से प्वाइंट की ओर दौड़ते हुए एक अहम कैच पकड़ा, जिसके चलते भारत न्यूज़ीलैंड को बड़े स्कोर से रोकने में सफल साबित हुआ। रोहित ने कप्तानी भी अच्छी की। रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल की साझेदारी को तोड़ने के लिए वह मोहम्मद शमी को आक्रमण पर लेकर आए और उनकी यह योजना काम आई। रोहित ने डेथ ओवर के लिए शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के ओवर भी बचा कर रखे हुए थे और विशेषकर शमी ने डेथ में न्यूज़ीलैंड को बड़े स्कोर से रोक दिया।
शुभमन गिल, 6.5 : शुभमन गिल ने बल्लेबाज़ी में दूसरे छोर से अपने कप्तान का भरपूर साथ निभाया। हालांकि रोहित के आउट होने के बाद गिल अपने विकेट को नहीं बचा पाए और लॉकी फ़र्ग्युसन ने उन्हें एक शॉर्ट गेंद की जिसके चलते एक अच्छी शुरुआत के बावजूद भारत के ऊपर दबाव आ गया। हालांकि गिल ने फ़ील्डिंग के दौरान लॉन्ग ऑन पर रचिन रविंद्र का अच्छा कैच लपका।
विराट कोहली, 9 : विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में हर बार ज़रूरत पड़ने पर टीम इंडिया को संकट से उबारा है। कोहली जब क्रीज़ पर आए तब शुरुआत अच्छी मिल चुकी थी। लेकिन असली परीक्षा इसके बाद शुरू हुई। गिल के बाद श्रेयस अय्यर भी छोटी साझेदारी के बाद पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव के रन आउट होने के बाद भारत के ऊपर दबाव आ गया लेकिन कोहली दूसरे छोर से लगातार सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी करते रहे। पहले तीन मैच में कोहली पुल शॉट खेलते समय आउट हुए थे लेकिन आज उन्होंने पुल शॉट्स भी संभलकर खेले। हालांकि कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उनकी यह पारी शतक से कम नहीं थी। फ़ील्डिंग के दौरान कोहली ने मार्क चैपमैन और मिचेल का कैच भी लपका।
श्रेयस अय्यर, 6.5 : श्रेयस जब बल्लेबाज़ी के लिए आए तब उनके ऊपर कोहली के साथ एक साझेदारी बनाने की ज़िम्मेदारी थी। श्रेयस ने शुरू में कुछ आक्रामक शॉट्स भी खेले और एक समय ऐसा लग रहा था जैसे वह पूरी तरह से सेट हो चुके हैं। हालांकि जल्द ही शॉर्ट पिच गेंदों से श्रेयस को होने वाली समस्या एक बार फिर उजागर हो गई और वह पुल शॉट पर कैच थमा बैठे। हालांकि श्रेयस ने फ़ील्डिंग के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया, डेवन कॉन्वे का स्क्वायर लेग पर उन्होंने अच्छा कैच भी लपका और लॉन्ग ऑन पर मिचेल के ज़ोरदार शॉट को भी चौका जाने से रोका।
के एल राहुल, 7 : के एल राहुल जब बल्लेबाज़ी के लिए आए तब भारत को एक बड़ी साझेदारी की दरकार थी। राहुल अब तक इस विश्व कप में आउट नहीं हुए थे और उन्होंने कोहली के साथ एक साझेदारी भी बनाई। क्रीज़ का बढ़िया इस्तेमाल करते हुए उन्होंने गैप भी निकाले। हालांकि मिचेल सैंटनर की एक गेंद उन्हें गच्चा दे गई और वह पगबाधा हो गए। राहुल की कीपिंग अच्छी रही, हालांकि मिचेल के बल्ले से लगे एक बाहरी किनारे को वह जज नहीं कर पाए और गेंद उनके दस्तानों के निचले हिस्से से लगकर चली गई थी।
सूर्यकुमार यादव, 4 : हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के चलते सूर्यकुमार यादव को पहली बार विश्व कप में खेलने का मौक़ा मिला लेकिन सूर्यकुमार इसे भुना नहीं पाए। जब वह बल्लेबाज़ी के लिए आए तब भारत मज़बूत स्थिति में था और सूर्यकुमार के पास एक अच्छी पारी खेलने का सुनहरा अवसर था। लेकिन कवर की तरफ़ शॉट खेलने के बाद वह कोहली के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए और उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
रवींद्र जाडेजा, 7 : रवींद्र जाडेजा गेंदबाज़ी में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। फ़ील्डिंग के दौरान उन्होंने रचिन का प्वाइंट पर एक अहम कैच छोड़ दिया, रचिन उस समय सिर्फ़ 12 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। हालांकि इस विश्व कप में पहली बार जाडेजा की बल्लेबाज़ी आई और वह भी तब जब टीम मुश्किल परिस्थिति में थी। जाडेजा ने कोहली का भरपूर साथ दिया और भारत की जीत को सुनिश्चित किया।
कुलदीप यादव, 8 : कुलदीप शुरुआत में अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित नहीं कर पाए और शुरू में काफ़ी महंगे भी साबित हुए। हालांकि 33वें ओवर में कुलदीप की एक गेंद पर मिचेल का एक कैच भी छूटा और वह उस समय 69 के स्कोर पर थे। हालांकि कुलदीप ने टॉम लेथम और फ़िलिप्स का विकेट भी झटका।
जसप्रीत बुमराह, 7 : बुमराह ने शुरुआत अच्छी की थी। स्विंग से बल्लेबाज़ों को परेशान भी किया। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। पहले स्पेल में उन्होंने सिर्फ़ चार ओवर ही डाले। लेकिन डेथ में उन्होंने चैपमैन का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। हालांकि बुमराह ने 33वें ओवर में लॉन्ग ऑफ़ पर मिचेल का महत्वपूर्ण कैच भी छोड़ा था।
मोहम्मद शमी, 9 : सूर्यकुमार की तरह शमी को भी इस विश्व कप में पहली बार खेलने का मौक़ा मिला था। हार्दिक के चोटिल होने के चलते शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर जाना पड़ा और शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को पवेलियन लौटा दिया। रचिन को भी उन्होंने शुरुआत में चलता कर ही दिया था कि उनका कैच छूट गया। हालांकि बाद में शमी ने ही रचिन को आउट कर भारत को ब्रेकथ्रू दिलाया। डेथ में भी शमी ने तीन विकेट लेकर पंजा खोला और उन्होंने विश्व कप में दूसरी बार ऐसा कारनामा किया।
मोहम्मद सिराज, 8 : मोहम्मद सिराज ने ही भारत को आज पहली सफलता दिलाई। फ़ील्डिंग में भी उन्होंने शॉर्ट थर्ड पर एक चौका बचाया। 29वें ओवर में कप्तान रोहित उन्हें वापस आक्रमण पर लेकर आए और पांचवीं गेंद पर उन्होंने रचिन को पगबाधा कर भी दिया था लेकिन रीव्यू में थर्ड अंपायर ने ऑनफ़ील्ड अंपायर का फ़ैसला पलट दिया।