मैच (14)
IPL (2)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

MI के ख़िलाफ़ मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे PBKS के मुख्य हथियार

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 32 मुक़ाबलों में MI को 17 जबकि PBKS को 15 मैचों में जीत मिली है

Daya Sagar
दया सागर
25-May-2025 • 6 hrs ago
Shreyas Iyer talks to the umpire, Delhi Capitals vs Punjab Kings, IPL, Jaipur, May 24, 2025

अय्यर इस सीज़न 488 रन बन चुके हैं और बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं  •  Getty Images

IPL 2025 के लीग चरण का आख़िरी सप्ताह चल रहा है और अपने आख़िरी लीग मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम जयपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी, जो कि तकनीकी तौर पर इस मैच की मेज़बान है। दोनों टीमों के लिए टॉप-2 में जगह बनाने के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है ताकि उन्हें फ़ाइनल में पहुंचने के कम से कम दो मौक़े मिले।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 32 मुक़ाबलों में 17 में MI जबकि 15 में PBKS को जीत मिली है। हालांकि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों की हालत ख़राब ही रही है। जहां MI ने यहां पर नौ में से अपने सिर्फ़ तीन ही मुक़ाबले जीते हैं, वहीं PBKS के लिए जीत का यह आंकड़ा आठ में से सिर्फ़ दो मैच है।

कप्तान अय्यर होंगे PBKS के मुख्य हथियार

भले ही PBKS की सलामी जोड़ी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने इस सीज़न बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन MI के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में उनके कप्तान और मुंबईया बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ही उनके प्रमुख हथियार होंगे। कारण MI के सभी प्रमुख गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड है।
जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के ख़िलाफ़ अय्यर 64 की औसत से रन बनाते हैं, जबकि नौ पारियों में ये दोनों तेज़ गेंदबाज़ उन्हें सिर्फ़ एक-एक बार ही आउट कर पाए हैं। दीपक चाहर और कर्ण शर्मा ने तो कभी भी अय्यर को आउट नहीं किया है, जबकि इन दोनों के ख़िलाफ़ वह क्रमशः 136 और 158 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। मिचेल सैंटनर ने भी आठ पारियों में अय्यर को सिर्फ़ एक बार आउट किया है, जबकि अय्यर, सैंटनर के ख़िलाफ़ 45 की औसत से रन बनाते हैं।

स्टॉयनिस को रहना होगा बुमराह से सावधान

एक ब्रेक के बाद मार्कस स्टॉयनिस ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए हैं और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ 16 गेंदों में 44 रनों की पारी खेल अपनी वापसी की उद्घोषणा भी कर दी है। हालांकि MI के ख़िलाफ़ मैच में उनकी सफल वापसी पर ब्रेक लग सकता है क्योंकि बुमराह, स्टॉयनिस को 11 T20 पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं, जबकि स्टॉयनिस बुमराह पर सिर्फ़ 98 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। वैसे भी बुमराह PBKS के ख़िलाफ़ 16 मैचो में सिर्फ़ 6.3 की इकॉनमी से रन देते हुए और 15.8 के स्ट्राइक रेट से 23 विकेट ले चुके हैं।
कर्ण ने भी स्टॉयनिस को तीन IPL पारियों में दो बार आउट किया है, हालांकि स्टॉयनिस, कर्ण पर 186 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। बोल्ट ने 12 पारियों में सिर्फ़ एक बार ही स्टॉयनिस को आउट किया है, हालांकि स्टॉयनिस उन पर सिर्फ़ 119 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। वहीं मिचेल सैंटनर के ख़िलाफ़ स्टॉयनिस का स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 88 का है।
वहीं गेंदबाज़ी में स्टॉयनिस कमाल कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने MI कप्तान हार्दिक पंड्या को आठ में से तीन T20 पारियों में आउट किया है। MI के सबसे सफल बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी T20 मैचों में दो बार उनका शिकार हो चुके हैं। हालांकि दोनों बल्लेबाज़ इस गेंदबाज़ पर क्रमशः 158 और 186 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

जैक्स आएं, तो तुरंत यानसन को लाओ

विल जैक्स को इस सीज़न जब भी मौक़ा मिला है, उन्होंने फ़िनिशर के तौर पर अपनी बल्लेबाज़ी से मैच को MI के लिए फ़िनिश करने की कोशिश की है। हालांकि इस मैच में उन्हें मार्को यानसन से सावधान रहना होगा, जिन्होंने छह T20 पारियों में जैक्स को पांच बार आउट किया है, वहीं जैक्स, जानसन के ख़िलाफ़ सिर्फ़ छह की औसत और 111 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
स्टॉयनिस भी जैक्स को तीन पारियों में एक बार आउट कर चुके हैं, हालांकि जैक्स उन पर 44 की औसत और 232 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि जैक्स का ऑफ़ स्पिन MI के लिए इस मैच में काम आ सकता है क्योंकि PBKS में प्रियांश आर्या और नेहाल वढेरा नाम के दो बाएं हाथ के इन-फ़ॉर्म बल्लेबाज़ हैं और जैक्स ने इस सीज़न जो छह विकेट लिए हैं, वे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ही लिए हैं।

रिकलटन हैं अर्शदीप के फ़ेवरिट बनी

सूर्यकुमार के बाद रायन रिकलटन ही MI के सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने इस सीज़न 13 पारियों में 30 की औसत और 150 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। हालांकि हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह पाए भारत के सर्वश्रेष्ठ T20 गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह परेशान कर सकते हैं।
T20 मैचों में अर्शदीप ने रिकलटन को चार पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि रिकलटन उन पर सिर्फ़ 113 के स्ट्राइक रेट और 13 की औसत से रन बना पाते हैं। हमवतन मार्को यानसन ने भी रिकलटन को नौ T20 पारियों में एक बार आउट किया है, हालांकि रिकलटन उन पर 68 की औसत और 179 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.