मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

मोहम्मद शमी को विश्व कप के शुरुआती मुक़ाबले ना खेल पाने का मलाल नहीं है

"अगर आपके साथी अच्छा कर रहे हैं तो आपको उन्हें सपोर्ट करना चाहिए"

Mohammed Shami picked his second World Cup five-wicket haul, India vs New Zealand, Men's ODI World Cup, Dharamsala, October 22, 2023

शमी ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांच विकेट अपने नाम किए  •  Associated Press

विश्व कप के पहले चार मैचों से बाहर रहने पर मोहम्मद शमी को अधिक बुरा नहीं लगा। वह सिर्फ़ अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे ताकि मौक़ा मिलने पर वह उसे भुना सकें।
हार्दिक पंड्या की चोट ने रविवार को भारत को अपने संतुलन से छेड़छाड़ करने पर मजबूर कर दिया। शार्दुल ठाकुर की जगह पर शमी को टीम में शामिल किया गया और उन्होंने पहली ही गेंद पर विल यंग का विकेट ले लिया। डेथ में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने कुल 54 रन देकर पांच विकेट अपने नाम कर लिए। अपने विश्व कप करियर में शमी ने दूसरी बार पांच विकेट हासिल किए थे।
इन पांच विकेटों में सेट बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र और मिचेल सैंटनर के विकेट शामिल थे। शमी के स्पेल के चलते भारत न्यूज़ीलैंड के स्कोर को 273 तक रोकने में सफल हो पाया जो एक समय 320 तक पहुंचता नज़र आ रहा था।
पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन के दौरान शमी ने कहा, "जब आप काफ़ी समय बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हैं तो जल्द आत्मविश्वास हासिल करना ज़रूरी होता है। विश्व कप में मेरे पहले मैच ने मुझे आत्मविश्वास दिलाया है। अगर आपकी टीम अच्छा कर रही हो तो बाहर बैठना इतना भी मुश्किल नहीं होता।"
शमी से बिना अपनी ग़लती के बाहर बैठे रहने के बारे में पूछा गया था। शमी को टीम में जगह इसलिए नहीं मिल पा रही थी क्योंकि वह टीम में संतुलन सुनिश्चित नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उनके ऊपर शार्दुल ठाकुर को तरजीह दी गई। हालांकि हार्दिक की चोट के बाद भारत को नंबर आठ पर गेंदबाज़ी ऑलराउंडर को रखने की योजना से समझौता करना पड़ा। भारत ने बैक अप गेंदबाज़ ना रखने का जोखिम ज़रूर लिया था लेकिन धर्मशाला में भारत को कोई ख़ास समस्या नहीं हुई।
शमी ने टीम से बाहर रहने के सवाल पर कहा, "वो सभी मेरे साथी हैं और अगर वह अच्छा कर रहे हैं तो उन्हें सपोर्ट करना मेरी ज़िम्मेदारी है। अगर मेरा बाहर बैठे रहना टीम के हित में तो है इससे मुझे कोई समस्या नहीं है। अगर आप दूसरों की सफलता का जश्न मनाते हैं तो आपको ख़ुद भी बेहतर नतीजे मिलेंगे। ये विकेट इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये ऐसी टीम के ख़िलाफ़ आए हैं जो कि अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज़ थी।"
जब शमी से उनके पसंदीदा विकेट के बारे में पूछ गया तब उन्होंने कहा, "सभी विकेट मेरे पसंदीदा है। किसी एक का चयन करना मुश्किल है। यह एक इमारत को खड़े करने जैसा ही है जिसके लिए हर एक ईंट मायने रखती है। सभी विकेट मायने रखते हैं।"

शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं।