मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

भारत vs नीदरलैंड्स, वॉर्म अप at Thiruvananthapuram, WC Warm-up, Oct 03 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

रद्द
वॉर्म अप (D/N), तिरुवनंतपुरम, October 03, 2023, आईसीसी विश्व कप वॉर्म अप मैच

बिना गेंद फेंके मैच रद्द

4:13 PM: क्रिकेट फ़ैंस का दिल तोड़ने वाली ख़बर आ चुकी है। भारत बनाम नीदरलैंड्स अभ्यास मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया है। 20-25 मिनट पहले जब कवर्स हटाए गए थे तो लग रहा था कि मैच होगा, लेकिन फ़िर तेज बारिश आ गई और मैच रद्द कर दिया गया। मेजबान भारत को एक भी अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन फिर भी उम्मीद है कि वे क्रिकेट के महापर्व के लिए पूरी तरह तैयार होंगे। इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिए।

4:03 PM: अरे नहीं! एक बार फ़िर से मैदान को ढका जा रहा है। जब लग रहा था कि अब मैच शुरु हो सकता है तभी फ़िर से बारिश वापस लौट आई है।

3:56 PM: पिच से भी कवर हटा लिए गए हैं, लेकिन अब तक टॉस को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है।

3.25 pm मैदान से कवर्स हटा लिए गए हैं, जल्द कोई अच्छी ख़बर मिलने की उम्मीद है।

इंग्लैंड के दल ने एक भारतीय को अपने साइड आर्म थ्रोअर के तौर पर नियुक्त किया है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों को पढ़ने में मदद करेंगे।

इस समय ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान और श्रीलंका-अफ़ग़ानिस्तान के बीच वॉर्म अप मैच भी जारी है..

3:11 PM: मैदान को सुखाने की कोशिश काफ़ी तेजी के साथ जारी है। इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है तो अगर बारिश वापस नहीं आई तो कुछ समय में मैच शुरु हो सकता है।

कॉमेंट्री बॉक्स में नीरज वापस आएंगे।

अच्छी ख़बर... मैदान पर बारिश रुक चुकी है। कुछ ही क्षण पहले दोनों अंपायर्स के बीच चर्चा हुई है। दोपहर 3 बजे तक कोई अपडेट आने की संभावना है। हालांकि मैदान पर कवर्स अभी भी मौजूद हैं।

2.25 pm मैदान पर कवर्स अभी भी मौजूद हैं। ठीक 35 मिनट के बाद मुक़ाबले में ओवरों की कटौती की शुरुआत हो जाएगी।

शुक्रिया नीरज। यह भारत का दूसरा अभ्यास मैच है लेकिन अब तक टीम इंडिया को अभ्यास का मौक़ा नहीं मिला है। देखना होगा कि ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम आज मैच खेलने का ग्रीन सिग्नल देता है या नहीं..

2:18 PM: ताजा अपडेट आई है कि मैदान को सुख़ाया जा रहा है। मैदान गीला होने के कारण टॉस नहीं हो पा रहा है। फिलहाल मैं लूंगा ब्रेक और बाकी का हाल बताने के लिए स्वागत करूंगा अपने साथी नवनीत का।

2:00 PM: कवर्स अब भी मैदान पर दिख रहे हैं। फ़िलहाल तो टॉस का हो पाना भी मुश्किल लग रहा है। बारिश के बीच भी फ़ैंस मैदान के अंदर लगातार पहुंच रहे हैं।

1:39 PM: आधिकारिक अपडेट आ चुकी है कि बारिश के कारण टॉस में देरी है। मैदान पर फिलहाल कवर्स फ़ैले हुए हैं। कवर्स को उड़ने से बचाने के लिए उनके ऊपर टायर भी रख़े हुए हैं।

भारत का पहला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ा और दूसरे मैच में भी बारिश का प्रभाव दिख रहा है। आपको ये इंतज़ार करना और फ़िर मैच नहीं हो पाने की ख़बर पाना कितना बुरा लगता है? आप हमें फ़ीडबैक सेक्शन में बता सकते हैं।

केएल राहुल को विकेटकीपिंग का एक ख़ास तरीके से अभ्यास करते हुए देख़ा गया है। दरअसल प्रैक्टिस सेशन में राहुल के आगे ट्रक का टायर रखा गया और फ़िर उनसे विकेटकीपिंग कराई गई। राहुल से विकेटकीपिंग में ज़ितना काम कराया ज़ा रहा है उसे देखते हुए प्रतीत होता है कि विश्व कप में राहुल विकेटकीपिंग के लिए भारत के पहले पसंद होंगे।

भारत की एक और टीम आज़ सुबह-सुबह एक्शन में थी और उन्होंने ज़ीत के साथ एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में अपनी ज़गह बना ली है। भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया और भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं।

1:10 PM: भारत का पहला मुकाबला गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के चलते रद्द हो गया था। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भी इंद्रदेव अधिक मेहरबान नहीं दिख रहे हैं। फ़िलहाल जो दृश्य दिख रहे हैं उनमें बारिश का प्रभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है।

1:00 PM: नमस्कार, स्वागत है आप सबका ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी की लाइव कॉमेंट्री में। मैं नीरज पाण्डेय आपके साथ जुड़ चुका हूं। भारतीय टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ अभ्यास मुकाबला खेलना है। आज अभ्यास मैचों का आखिरी दिन होने वाला है और फैंस उम्मीद करेंगे की उन्हें कुछ क्रिकेट देखना नसीब हो जाए।