मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

विश्व कप से बाहर हुए श्रीलंकाई कप्तान दसून शानका

चमिका करूणारत्ना लेंगे उनकी जगह, कुसल मेंडिस करेंगे कप्तानी

Dasun Shanaka gets a sighter of the ball before the start of the game, India vs Sri Lanka, Asia Cup final, Colombo, September 17, 2023

दसून शानका अच्छे फ़ॉर्म में नहीं थे  •  Associated Press

चोट के कारण श्रीलंकाई कप्तान दूसन शानका विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह चमिका करूणारत्ना श्रीलंकाई विश्व कप दल में आए हैं, वहीं कुसल मेंडिस, शानका की जगह कप्तानी करेंगे।
शानका को यह चोट पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के दौरान लगी थी। इस चोट से उबरने का समय कम से कम तीन सप्ताह है, तब तक श्रीलंका अपने अधिकतर लीग मैच खेल लेगा।
चमिका भी शानका की तरह एक तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं। वह विश्व कप दल के साथ रिजर्व के रूप में भारत में ही हैं और सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं कप्तान बनाए गए मेंडिस ने विश्व कप अभ्यास मैचों के दौरान शानका की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की थी। श्रीलंका के टीम मैनेजर महिंदा हलंगोदा ने बताया कि बाहर होने के बावजूद शानका श्रीलंकाई दल के साथ भारत में ही रहेंगे।