विश्व कप से बाहर हुए श्रीलंकाई कप्तान दसून शानका
चमिका करूणारत्ना लेंगे उनकी जगह, कुसल मेंडिस करेंगे कप्तानी
ESPNcricinfo स्टाफ़
15-Oct-2023
दसून शानका अच्छे फ़ॉर्म में नहीं थे • Associated Press
चोट के कारण श्रीलंकाई कप्तान दूसन शानका विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह चमिका करूणारत्ना श्रीलंकाई विश्व कप दल में आए हैं, वहीं कुसल मेंडिस, शानका की जगह कप्तानी करेंगे।
संबंधित
पैट कमिंस: हमें विकेट पढ़ने में कठिनाई हो रही है
शानका : समर्थकों का प्यार इसलिए है कि हम हर मैच में अंत तक जान लगा देते हैं
आंकड़े : विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड अब पाकिस्तान के नाम
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ स्पेशल प्लान के साथ मैदान पर उतरे थे कुलदीप यादव
बांग्लादेश के सहायक कोच ने बताया भारत को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम
शानका को यह चोट पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के दौरान लगी थी। इस चोट से उबरने का समय कम से कम तीन सप्ताह है, तब तक श्रीलंका अपने अधिकतर लीग मैच खेल लेगा।
चमिका भी शानका की तरह एक तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं। वह विश्व कप दल के साथ रिजर्व के रूप में भारत में ही हैं और सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं कप्तान बनाए गए मेंडिस ने विश्व कप अभ्यास मैचों के दौरान शानका की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की थी। श्रीलंका के टीम मैनेजर महिंदा हलंगोदा ने बताया कि बाहर होने के बावजूद शानका श्रीलंकाई दल के साथ भारत में ही रहेंगे।