मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

बांग्लादेश के सहायक कोच ने बताया भारत को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम

निक पोथास ने कहा है कि भारत के ख़िलाफ़ उनकी टीम के ख़िलाड़ियों के पास अपने कौशल का परीक्षण करने का बढ़िया अवसर होगा

Bangladesh assistant coach Nic Pothas addresses the media, Chittagong, July 10, 2023

बांग्लादेश के सहायक कोच मीडिया से बात करते हुए  •  AFP/Getty Images

बांग्लादेश के सहायक कोच निक पोथास ने भारत को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बताते हुए कहा है यह उनकी टीम के लिए मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में मेज़बान टीम के ख़िलाफ़ अपने कौशल का परीक्षण करने का एक शानदार अवसर है।
विश्व कप 2023 में बांग्लादेश ने अपने शुरुआती तीन मुक़ाबलों में से दो गंवाए हैं। बांग्लादेशी टीम के पास 19 अक्तूबर को पुणे में भारत के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले की तैयारी के लिए लगभग एक सप्ताह का समय है।
पोथास ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मैं कहां से शुरू करूं? वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं और वे अपनी परिस्थितियों में खेल रहे हैं। हमारे दृष्टिकोण से सर्वश्रेष्ठ टीम के ख़िलाफ़ अपने कौशल का परीक्षण करना काफ़ी रोमांचक होगा।"
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मिली बार से उबरने के बारे में उन्होंने कहा, "हमारे पास आराम करने के लिए अच्छा ख़ासा समय है। विश्व कप में मैच और दबाव आपकी तरफ़ काफ़ी तेज़ी से आते हैं। ऐसे में आप काफ़ी थक भी जाते हैं। हम भारत के ख़िलाफ़ खेलने की तैयारी के दौरान खिलाड़ियों को पर्याप्त मानसिक और शारीरिक आराम देंगे।"
जब पोथास से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन के कारण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों पूरी आज़ादी के साथ खेलते हुए, कम समय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा, "जब आप उच्च-गुणवत्ता वाले गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ खेल रहे हैं, तो आपको अपने खेल पर ध्यान देना होगा और ऐसा करने के लिए आपको ज़्यादा समय नहीं मिलेगा।"