मैच (17)
IPL (2)
ACC Premier Cup (3)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's QUAD (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
परिणाम
नौवां मैच, पहला राउंड, ग्रुप बी, अल अमीरात, October 21, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

बांग्लादेश की 84 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, बांग्लादेश
46 (37) & 4/9
shakib-al-hasan
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, बांग्लादेश
shakib-al-hasan
रिपोर्ट

बांग्लादेश की जीत में शाकिब और महमुदउल्लाह रहे हीरो, सुपर 12 में पहुंचे बांग्ला टाइगर्स

181 रनों का पीछा करते हुए पीएनजी ने 29 रन पर गंवाए सात विकेट

शाकिब ने आज गेंदाबज़ी में भी काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया  •  ICC via Getty

शाकिब ने आज गेंदाबज़ी में भी काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया  •  ICC via Getty

बांग्लादेश 181/7 (महमुदउल्लाह 50, शाकिब 46) ने पापुआ न्यू गिनी 97 (डोरिगा 46*, शाकिब 4-9, तस्कीन 2-12) को 84 रनों से हराया
जिस वक़्त सुपर 12 में पहुंचने के लिए नेट रनरेट एक जरूरी पैमाना बन रहा था, उस वक़्त इन सारे समीकरणों को दरकिनार करते हुए बांग्लादेश की टीम पापुआ न्यू गिनी को 84 रन के बड़े अंतर से हराते हुए सीधे सुपर 12 में पहुंच गई। इस बड़ी जीत के बाद बांग्लादेश का नेट रनरेट 1.7333 हो गया, जिसका परिणाम यह रहा कि अब सुपर 12 में पहुंचने की होड़ में सिर्फ़ ओमान और स्कॉटलैंड की टीम हैं। इन दोनों टीमों में से जो भी जीतेगा वह सुपर 12 में पहुंचेगा।
182 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पीएनजी की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और उन्होंने 29 के स्कोर पर अपना सात विकेट गंवा दिए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूनतम स्कोर बनाने के मामले में कहीं पीएनजी की टीम नीदरलैंड का रिकॉर्ड ना तोड़ दें। हालांकि किप्लिन डोरिगा ने ऐसी किसी संभावनाओं को दूर करते हुए 46 रन बनाए और पीएनजी के स्कोर को 97 रनों तक पहुंचा दिया।
वहीं बांग्लादेश की तरफ से महमुदउल्लाह ने 28 गेंदों पर 50 रन बनाए और शाकिब ने 37 गेंदों में 46 रन बनाए। टीम के स्कोर को 181 तक पहुंचने के लिए मोहम्मद सैफ़ुद्दीन ने अंतिम ओवर में कई बड़े शॉट्स लगाए और छह गेंदों में ताबड़तोड़ 19 रन बटोरे।
शाकिब का बल्ले के साथ बढ़िया प्रदर्शन
शाकिब और लिटन दास के बड़े हिट्स की बदौलत कई दिनों के बाद बांग्लादेश के लिए उनका पावरप्ले बढ़िया रहा। वे छह ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 45 बनाने में कामयाब रहे। पिछले आठ मैचों के दरमियान यह पहला मौक़ा था जब बांग्लादेश ने पावरप्ले में 40 से अधिक रन बनाए। लिटन ने 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली, लेकिन शाकिब ने कड़ी मेहनत करना जारी रखा और कई बार विकटों के बीच तेज़ी से भागते हुए एक रन को दो में तब्दील किया। उन्होंने 37 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के भी शामिल थे।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
बांग्लादेश 100%
बांग्लादेशपीएनजी
100%50%100%बांग्लादेश पारीपीएनजी पारी

ओवर 20 • पीएनजी 97/10

डेमियन रावु c †नुरुल b तस्किन 5 (5b 1x4 0x6 10m) SR: 100
W
बांग्लादेश की 84 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पीएनजी पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप