मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
31वां मैच, ग्रुप 2 (N), अबू धाबी, November 02, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

पाकिस्तान की 45 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, पाकिस्तान
79* (50)
mohammad-rizwan
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, पाकिस्तान
mohammad-rizwan
प्रीव्यू

अविजित पाकिस्तान को चुनौती पेश करेगा नामीबिया

एक और जीत सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान की जगह लगभग सुनिश्चित कर देगी

Shadab Khan held on to a skier off his own bowling to end Rishabh Pant's innings, India vs Pakistan, Men's T20 World Cup 2021, Super 12s, Dubai, October 24, 2021

पाकिस्तान ने इस टी20 विश्व कप में अब तक बिना किसी विवाद के काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया है।  •  AFP/Getty Images

पाकिस्तान पिछले कई विश्व कप में इस तरीक़े के शानदार प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट में कभी आगे नहीं बढ़ा है। इस टीम को अमूमन सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल में पहुंचने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा है। वह दूसरे टीमों के रन रेट और उनकी हार-जीत पर काफ़ी ज़्यादा निर्भर रहती थी।
अकसर विश्व कप में पाकिस्तान की टीम अप्रत्याशित और विवादित रही है। मीडिया में अंदरूनी कलह और कई विवादित ख़बरें लीक होती रही हैं। हालांकि इन सब के उलट पाकिस्तान ने शानदार अंदाज़ से इस टूर्नामेंट में ख़ुद एक बेहतरीन टीम साबित किया है।
कुछ ही दिन पहले जब भारत और पाकिस्तान का सामना होना था और पाकिस्तान अपना पहला मैच खेलने वाला था, तब किसी को भरोसा नहीं होगा कि इतने मुश्किल दौर से गुज़र रही उनकी टीम, इस विश्व कप में इतना शानदार प्रदर्शन करेगी। यहां तक की विश्व कप से पहले उनकी टीम के मुख्य कोच और कई अन्य स्टाफ़ ने इस्तीफ़ा दे दिया था।
हालांकि जैसे ही अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराती है, पूरे टीम का माहौल ही बदल जाता है और अप्रत्याशित रूप से उनका प्रदर्शन काफ़ी बढ़िया हो जाता है। उसके बाद उनकी टीम न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान को भी हरा देती है। अगर एक नज़रिए से देखा जाए तो पाकिस्तान का अब सेमीफ़ाइनल में जाना लगभग तय है और वह स्कॉटलैंड और नामीबिया के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले मैच को सेमीफ़ाइनल से पहले एक वॉर्म-अप मैच के तौर पर भी ले सकता है।
वहीं दूसरे तरफ इस विश्व कप में नामीबिया के पास ज़्यादा कुछ खोने के लिए नहीं है। हालांकि इस विश्व कप में उन्होंने कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित ज़रूर किया है। उनकी टीम में बढ़िया तेज़ गेंदबाज़ हैं। उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों में भी कौशल है। साथ ही उनकी टीम में अब डेविड वीसा जैसा सुपरस्टार भी है। उन्होंने जब भी जीत दर्ज की है तो वह किसी एक खिलाड़ी के ज़रिए नहीं, बल्कि पूरी टीम के बढ़िया प्रदर्शन के दम पर। अगर वह मैच में पाकिस्तान के लिए थोड़ी सी भी मुश्किलें खड़ी करते हैं तो यह देखना बहुत रोमांचक होगा।
हालिया प्रदर्शन
नामीबिया: हार, जीत, जीत, जीत, हार
पाकिस्तान: जीत, जीत, जीत, जीत, हार
इन पर रहेगी नज़र
वीसा को जितना पाकिस्तान की टीम जानती है, उतना शायद ही कोई टीम जानती होगी। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग में लगातार खेलते आ रहे हैं। पीएसएल में वो लाहौर कलंदर्स के साथ खेलते हैं और वह लगातार वहां एक फ़िनिशर की भूमिका निभाते आए हैं। मौजूदा विश्व कप में वह अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने अब तक 135.23 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ी में भी उन्होंने बढ़िया कौशल दिखाया है। इन्हीं कारणों से इस मैच में उन पर सबकी नज़र रहेगी।
पाकिस्तानी टीम के लिए इस विश्व कप में सबसे बड़ा चिंता का विषय है हसन अली का फ़ॉर्म। वह अब तक इस विश्व कप में अपनी सही लाइन और लेंथ को तलाश रहे हैं। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए मुक़ाबले में उन्होंने पारी के 18वें ओवर में 21 रन खर्च किए थे। इसी महंगे ओवर के कारण अफ़ग़ानिस्तान एक बढ़िया स्कोर तक पहुंचने में क़ामयाब रहा। उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 44 रन लुटाए। इस मैच में यह देखने वाली बात होगी कि वह फिर से अपनी लय में वापस आते हैं या नहीं।
टीम न्यूज़
भले ही पिछले मैच में नामीबिया को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वो अपनी टीम में कुछ ख़ास बदलाव करेंगे।
नामीबिया: (संभावित) 1 ज़ेन ग्रीन, 2 क्रेग विलियम्स, 3 एरार्ड इरास्मस (कप्तान), 4 डेविड वीसा, 5 जेजे स्मिट, 6 यान फ़्रीलिंक, 7 यान निकोल लॉफ़्टी-इटन, 8 पिकी या फ़्रांस, 9 रुबेन ट्रंपलमन, 10 माइकल वैन लिंगेन, 11 बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़
पाकिस्तान का सेमीफ़ाइनल में जाना लगभग तय है। ऐसा हो सकता है कि वह अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम दे।
पाकिस्तान (संभावित) : 1 बाबर आज़म (कप्तान), 2 मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), 3 फ़ख़र ज़मान, 4 मोहम्मद हफ़ीज़/ हैदर अली, 5 शोएब मलिक, 6 आसिफ़ अली, 7 शादाब ख़ान, 8 इमाद वसीम, 9 शाहीन शाह अफ़रीदी, 10 हारिस रउफ़, 11 हसन अली/ मोहम्मद नवाज़

दानयल रसूल ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
पाकिस्तान 100%
पाकिस्ताननामीबिया
100%50%100%पाकिस्तान पारीनामीबिया पारी

ओवर 20 • नामीबिया 144/5

पाकिस्तान की 45 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
नामीबिया पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप